Advertisement

Kushinagar Election Result: कुशीनगर में चौथे नंबर पर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी ने दर्ज की जीत

Kushinagar Lok Sabha Election Result: कुशीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी  प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने जीत हासिल की है. उन्हें 516345 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय प्रताप सिंह को 434555 मत प्राप्त हुए. इस तरह विजय दुबे ने 81790 वोटों से विजय हासिल की. ती

कुशीनगर लोकसभा चुनाव परिणाम कुशीनगर लोकसभा चुनाव परिणाम
aajtak.in
  • कुशीनगर ,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

यूपी की कुशीनगर लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत 1 जून को वोट डाले गए. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से कुशीनगर की सीट हॉट सीट बन गई थी. लेकिन नतीजों में स्वामी शुरू से ही चौथे नंबर पर रहे. 

इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमें बीजेपी से विजय कुमार दुबे, 'इंडिया' गठबंधन से सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, बसपा से शुभनारायण चौहान व राष्ट्रीय शोषित पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं.

Advertisement

कुशीनगर का रिजल्ट

कुशीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी  प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने जीत हासिल की है. उन्हें 516345 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय प्रताप सिंह को 434555 मत प्राप्त हुए. इस तरह विजय दुबे ने 81790 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के शुभनारायण चौहान रहे, जिन्हें 67208 वोट हासिल हुए. चौथा स्थान स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला. उन्हें 36575 वोट मिले. 

बीजेपी ने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए वर्तमान सांसद विजय कुमार दुबे को प्रत्याशी बनाया था. विजय दूबे से पहले वर्ष 2014 में राजेश पांडेय यहां से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. वहीं, इस बार सपा ने कुर्मी-सैंथवार बहुल सीट पर अजय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी. 

बता दें कि कुशीनगर में इस बार 57.29 फीसदी ही मतदान हो सका, जो साल 2019 की तुलना में 2.38 प्रतिशत कम रहा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement