2:01 PM (8 महीने पहले)
Lakshadweep सीट पर मतगणना के 6 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 6 घंटे बीत चुके हैं, Lakshadweep लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, INC कैंडिडेट Muhammed Hamdullah Sayeed सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, NCP (SP) उम्मीदवार Mohammed Faizal Pp दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 2568 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.