Advertisement

लालू सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं, हम लोगों के लिए करते हैं, सहरसा की रैली में बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में राजद के कार्यकाल के दौरान लोग बाहर तक नहीं जा सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए, मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि 2005 से पहले उनके कार्यकाल में बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया गया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि वह (यादव) केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार के लोगों के लिए काम करता है.

लालू ने अपने परिवार के लिए काम किया: सीएम
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कुमार ने दावा किया कि 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, 'वह (लालू) केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं- उनकी पत्नी, बेटे और बेटियां उनके लिए सब कुछ है. वह खुद सत्ता में थे... फिर अपने बेटों को आगे बढ़ाया और अब अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन हम सभी के लिए काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.'

Advertisement

'राजद के कार्यकाल में लोग बाहर तक नहीं जा सकते थे'
नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में राजद के कार्यकाल के दौरान लोग बाहर तक नहीं जा सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए, मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि 2005 से पहले उनके कार्यकाल में बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया गया था. लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, सड़कें या शिक्षा नहीं थी. सांप्रदायिक झड़प आम बात थी.'

मेरे कार्यकाल में मदरसों को मान्यता दी गई: सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'मेरे कार्यकाल के दौरान राज्य में मदरसों को मान्यता दी गई थी. हमने अब तक राज्य में आठ हजार कब्रिस्तानों की चारदीवारी कराई. लगभग एक हजार से अधिक अन्य कब्रिस्तानों को भी चारदीवारी के लिए चिह्नित कर लिया गया है.

Advertisement

सब काम मेरे शासन काल में हुआ: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह बेकार की बात करता है. यहां (बिहार में) सभी काम मेरे शासनकाल के दौरान किए गए. बिहार में नौकरी देने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. 2005 से पहले उनके माता-पिता की सरकार 15 साल तक चली. क्या उस समय कोई काम हुआ था.' मुख्यमंत्री ने मधेपुरा में राजग प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो भी किया.

नीतीश कुमार के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार किए जा रहे इस तरह के व्यक्तिगत हमलों से पता चलता है कि राजग बिहार में सभी 40 सीट हार रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement