लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है. ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.
देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.
जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम बागी हो गए हैं. बगावत कर उन्होंने जेएमएम के खिलाफ बतौर निर्दलीय राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनकी बगावत जेएमएम का 'राजमहल का किला' खतरे में डाल सकती है.
चिराग पासवान ने वैशाली सीट से लोकसभा उम्मीदवार वीणा देवी को अपनी पार्टी का सिंबल दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.
IAS दीपक रावत (कुमाऊं आयुक्त) ने मतदाता जागरूकता के एक गाना गाया है. इसे उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शेयर किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में एनडीए की बंपर जीत दिखाई दे रही है. लेकिन मैं कहता हूं कि जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार. आपका ये जोश, संदेश दे रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार. आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले एक हजार साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है. आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है.
पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं है क्योंकि ये INDI गठबंधन वाले कभी गरीब को आगे बढ़ते नहीं देख सकते. लेकिन ये मोदी देश की जनता की सेवा के संकल्प से पीछे नहीं हटेगा.
महाराष्ट्र के रामटेक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'INDI गठबंधन वाले सिर्फ देश को बांटने में लगे हैं क्योंकि इन्हें मालूम है कि देश की जनता एकजुट रहेगी तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी. इसलिए मैं महाराष्ट्र की जनता और देशवासियों से कहूंगा कि एकजुट होकर देश के नाम पर वोट दीजिए.'
पहले चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के लिए आदेश जारी किया है. चुनाव संबंधित होर्डिंग और एड में प्रिंटर और पब्लिशर्स का नाम होना जरूरी है. बेनामी राजनीतिक होर्डिंग और एड पर प्रभावी रोक लगाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक रैली में कहा, "यहां के एक बड़े नेता ने कहा कि ये चुनाव इसलिए है ताकि मोदी भारत छोड़ दे." पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये चुनाव इसलिए है ताकि भ्रष्टाचार भारत छोड़ दे, ड्रग्स भारत छोड़ दे, परिवारवाद भारत छोड़ दे.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस कोरोना बीमारी जैसी है. जनता को कांग्रेस नहीं चाहिए. राजस्थान में बीजेपी 25 सीटें जीतेगी. कांग्रेस ने देश को गरीब रखा लेकिन लेकिन पिछले 10 साल में देश आगे बढ़ा है.
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि अब हम लड़ें या आदित्य लड़े बस समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नामांकन 15 तारीख को दाखिल किया जाएगा. शिवपाल यादव के बदायूं सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है लेकिन अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने प्रतीक यादव की पत्नी अप्रणा यादव को लेकर कहा कि अभी तक उन्हें कुछ मिला है? भाजपा केवल झूठे आश्वासन दे रही है. (इनपुट - अंकुर चतुर्वेदी)
गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएए पर ममता बनर्जी लोगों को गुमराह कर रही है. ममता घुसपैठियों का स्वागत करती हैं. ममता सरकार को उखाड़ फेंक देंगे. ममता धमाके के आरोपियों को बचाती हैं. उन्होंने कहा कि सीएए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा कि बिना डरे नागरिकता के लिए आवेदन करें.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सीटों पर सात और उम्मीदवार उतारे हैं. डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. कौशांबी से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है. फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी उम्मीदवार होंगे. वहीं, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय चुनाव लड़ेंगे. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पार्टी सपा का घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने घोषणापत्र में मनरेगा मजदूरों का मेहनताना बढ़ाने का वादा किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को एमएसपी दिए जाने की वकालत की.
समाजवादी पार्टी 12 बजे अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है. पार्टी के लखनऊ हेडक्वार्टर से घोषणापत्र जारी किया जाएगा. खुद अखिलेश यादव पार्टी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'जो लोग दिल्ली में बैठे हैं. उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर और तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. पौराणिक और वीरता से भरी इस धरती को मैं श्रद्धापूर्व प्रणाम करता हूं. तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.'
एनसीपी शरद पवार ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सुप्रिया सुले को बारामती से ही कैंडिडेट बनाया गया है.
समाजवादी पार्टी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. आज दोपहर 12 बजे पीसी में अखिलेश यादव घोषणापत्र जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के मेट्टुपालयम के कोंगू रीजन में पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कन्हान में आज रैली करेंगे. यह चुनावी तैयारियां शुरू होने के बाद महाराष्ट्र में पीएम मोदी की पहली रैली होगी.