Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: 'गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार', महाराष्ट्र में बोले प्रधानमंत्री

aajtak.in | 12 अप्रैल 2024, 10:51 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: देशभर में लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है. 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने वाली है. इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है. ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. 

देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.

10:44 PM (10 महीने पहले)

बागी हुए जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Posted by :- Yogesh

जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम बागी हो गए हैं. बगावत कर उन्होंने जेएमएम के खिलाफ बतौर निर्दलीय राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनकी बगावत जेएमएम का 'राजमहल का किला' खतरे में डाल सकती है.

8:40 PM (10 महीने पहले)

वैशाली से उम्मीदवार वीणा देवी को चिराग पासवान ने दिया LJPR का सिंबल

Posted by :- Yogesh

चिराग पासवान ने वैशाली सीट से लोकसभा उम्मीदवार वीणा देवी को अपनी पार्टी का सिंबल दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.

7:41 PM (10 महीने पहले)

IAS दीपक रावत ने वोटर्स को जागरूक करने के लिए गाया गाना

Posted by :- Vishnu Rawal

IAS दीपक रावत (कुमाऊं आयुक्त) ने मतदाता जागरूकता के एक गाना गाया है. इसे उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शेयर किया है.

 

7:16 PM (10 महीने पहले)

गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार : पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में एनडीए की बंपर जीत दिखाई दे रही है. लेकिन मैं कहता हूं कि जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार. आपका ये जोश, संदेश दे रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार. आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले एक हजार साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है. आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है.

Advertisement
7:14 PM (10 महीने पहले)

ये मोदी देश की सेवा से पीछे नहीं हटेगा : रामटेक में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं है क्योंकि ये INDI गठबंधन वाले कभी गरीब को आगे बढ़ते नहीं देख सकते. लेकिन ये मोदी देश की जनता की सेवा के संकल्प से पीछे नहीं हटेगा.

7:13 PM (10 महीने पहले)

देश बांटने में लगा है INDI गठबंधन : PM मोदी

Posted by :- Yogesh

महाराष्ट्र के रामटेक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'INDI गठबंधन वाले सिर्फ देश को बांटने में लगे हैं क्योंकि इन्हें मालूम है कि देश की जनता एकजुट रहेगी तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी. इसलिए मैं महाराष्ट्र की जनता और देशवासियों से कहूंगा कि एकजुट होकर देश के नाम पर वोट दीजिए.'

3:35 PM (10 महीने पहले)

चुनाव संबंधित होर्डिंग और एड में प्रिंटर और पब्लिशर्स का नाम होना जरूरी, EC ने जारी किया आदेश

Posted by :- Yogesh

पहले चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के लिए आदेश जारी किया है. चुनाव संबंधित होर्डिंग और एड में प्रिंटर और पब्लिशर्स का नाम होना जरूरी है. बेनामी राजनीतिक होर्डिंग और एड पर प्रभावी रोक लगाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है.

3:06 PM (10 महीने पहले)

तमिलनाडु में पीएम मोदी का परिवारवाद पर निशाना

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक रैली में कहा, "यहां के एक बड़े नेता ने कहा कि ये चुनाव इसलिए है ताकि मोदी भारत छोड़ दे." पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये चुनाव इसलिए है ताकि भ्रष्टाचार भारत छोड़ दे, ड्रग्स भारत छोड़ दे, परिवारवाद भारत छोड़ दे.

2:51 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस कोरोना बीमारी जैसी- राजस्थान डिप्टी सीएम

Posted by :- Nuruddin

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस कोरोना बीमारी जैसी है. जनता को कांग्रेस नहीं चाहिए. राजस्थान में बीजेपी 25 सीटें जीतेगी. कांग्रेस ने देश को गरीब रखा लेकिन लेकिन पिछले 10 साल में देश आगे बढ़ा है.

Advertisement
1:55 PM (10 महीने पहले)

15 अप्रैल को दाखिल किया जाएगा नामांकन- शिवपाल यादव

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि अब हम लड़ें या आदित्य लड़े बस समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नामांकन 15 तारीख को दाखिल किया जाएगा. शिवपाल यादव के बदायूं सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है लेकिन अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने प्रतीक यादव की पत्नी अप्रणा यादव को लेकर कहा कि अभी तक उन्हें कुछ मिला है? भाजपा केवल झूठे आश्वासन दे रही है. (इनपुट - अंकुर चतुर्वेदी)

1:36 PM (10 महीने पहले)

CAA पर गुमराह कर रहीं ममता- अमित शाह

Posted by :- Nuruddin

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएए पर ममता बनर्जी लोगों को गुमराह कर रही है. ममता घुसपैठियों का स्वागत करती हैं. ममता सरकार को उखाड़ फेंक देंगे. ममता धमाके के आरोपियों को बचाती हैं. उन्होंने कहा कि सीएए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा कि बिना डरे नागरिकता के लिए आवेदन करें.

1:28 PM (10 महीने पहले)

बीजेपी ने यूपी में सात उम्मीदवारों का किया ऐलान

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सीटों पर सात और उम्मीदवार उतारे हैं. डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. कौशांबी से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है. फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी उम्मीदवार होंगे. वहीं, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय चुनाव लड़ेंगे. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)

1:22 PM (10 महीने पहले)

सपा के मेनिफेस्टो में अखिलेश के अहम वादे

Posted by :- Nuruddin
  1. मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी और कार्य के दिन  150 तक किये जाएंगे. मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम 2024 के पहले संसदीय सत्र में लागू किया जाएगा.
  2. सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा. सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा. युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू की जाएगी. पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा.
  3. पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण. 'फ्री गर्ल चाइल्ड एजुकेशन' कन्याओं के लिए 'केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.' संसद एवं विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा. गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह तक की मासिक पेंशन दी जाएगी.
  4. जातीय जनगणना में देर नहीं होनी चाहिए, 2025 तक जातीय जनगणना कराएंगे जिससे 2026 तक सबको उचित तरीके समाधान मिल सके.
  5. मुफ़्त राशन में गेहूं की जगह आटा देंगे. पौष्टिकता और गुणवत्ता में ये आटा देश की सबसे अच्छी कंपनियों के आटे के मुकाबले का होगा.
  6. हर राशनकार्ड धारी परिवार को 500 रूपये का मोबाइल डाटा मुफ़्त देंगे. मुफ़्त डाटा से डिजिटल सम्पन्न बनाम डिजिटल विपन्न में 'डिजिटल डिवाइड' का अंतर नहीं रह जाएगा. (इनपुट - सामर्थ श्रीवास्तव)
1:16 PM (10 महीने पहले)

मनरेगा मजदूरों का बढ़ाएंगे मेहनताना

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पार्टी सपा का घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने घोषणापत्र में मनरेगा मजदूरों का मेहनताना बढ़ाने का वादा किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को एमएसपी दिए जाने की वकालत की.

Advertisement
11:56 AM (10 महीने पहले)

सपा थोड़ी देर में जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी 12 बजे अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है. पार्टी के लखनऊ हेडक्वार्टर से घोषणापत्र जारी किया जाएगा. खुद अखिलेश यादव पार्टी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.

11:14 AM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election: तमिलनाडु में मिल रहा जनसमर्थन: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'जो लोग दिल्ली में बैठे हैं. उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर और तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. पौराणिक और वीरता से भरी इस धरती को मैं श्रद्धापूर्व प्रणाम करता हूं. तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.'

9:43 AM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: शरद पवार ने जारी की तीसरी लिस्ट

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी शरद पवार ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सुप्रिया सुले को बारामती से ही कैंडिडेट बनाया गया है.

8:31 AM (10 महीने पहले)

सपा आज जारी करेगी घोषणा पत्र

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. आज दोपहर 12 बजे पीसी में अखिलेश यादव घोषणापत्र जारी करेंगे.

8:28 AM (10 महीने पहले)

नागपुर में PM मोदी की सभा

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के मेट्टुपालयम के कोंगू रीजन में पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कन्हान में आज रैली करेंगे. यह चुनावी तैयारियां शुरू होने के बाद महाराष्ट्र में पीएम मोदी की पहली रैली होगी.