Advertisement

दूसरे चरण में 21% का क्रिमिनल रिकॉर्ड, 33% करोड़पति, 6 की संपत्ति जीरो... ADR रिपोर्ट में सामने आए ये आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 87 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चरण की सीटों के लिए नामांकन करने वालों में से 21 फीसदी के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं. 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं तो 6 उम्मीदवारों ने संपत्ति जीरो होने की जानकारी दी है.

 असम के पांच लोकसभा उम्मीदवारों पर आपराधिक आरोप, भाजपा प्रत्याशियों पर आरोप बेदाग : एडीआर रिपोर्ट असम के पांच लोकसभा उम्मीदवारों पर आपराधिक आरोप, भाजपा प्रत्याशियों पर आरोप बेदाग : एडीआर रिपोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 87 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चरण की सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. 87 सीटों के लिए कुल 1198 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया है. इस चरण में नॉमिनेशन करने वाले उम्मीदवारों को लेकर अब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट आई है. 1192 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक 21 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 250 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 167 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीन उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने खिलाफ हत्या का केस होने की जानकारी दी है और 24 के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. 25 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध का केस है और इनमें से एक के खिलाफ रेप का. 

21 के खिलाफ हेट स्पीच का केस

इस रिपोर्ट के मुताबिक 21 उम्मीदवारों के खिलाफ हेट स्पीच का केस है. दूसरे चरण में जिन 87 सीटों पर मतदान होना है, उमें से करीब 52 फीसदी सीटें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र की कैटेगरी में आ गई हैं. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वह क्षेत्र होता है जहां तीन या तीन से अधिक उम्मीदवार अपने खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक करते हैं. दागियों पर दांव लगाने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है.

Advertisement

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर केस

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 69 में से 31, कांग्रेस के 68 में से 35 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीपीआई के सभी पांच, सपा के सभी चार, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के तीन में से दो, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के चार में से दो और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पांच में से दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में लोकसभा चुनाव का पहला चरण, इन 4 सीटों पर बीजेपी की रणनीति की अग्निपरीक्षा

एक तिहाई उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण की सीटों से नामांकन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 33 फीसदी करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की ओर से अपनी संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक हर उम्मीदवार पर औसत संपत्ति 5.17 करोड़ पहुंचती है. प्रमुख पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 39.70 करोड़, बीजेपी के 69 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 24.68 करोड़, सपा के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 17.34 फीसदी पहुंचती है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, सांसद कराडी संगन्ना ने दिया इस्तीफा

शिवसेना (यूबीटी) के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.81 करोड़, शिवसेना के तीन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.54, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.16 करोड़, जेडीयू उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.31 करोड़, सीपीआईएम उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.29 करोड़, सीपीआई उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 78.44 लाख है. लोकसभा चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य होने की जानकारी दी है. वहीं, 47 उम्मीदवारों ने अपने पैन की डिटेल्स नहीं दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement