Advertisement

'मां भी जीती थी मैं भी जीतूंगी...', पूजा, रोड शो के बाद बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन

BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. बांसुरी स्वराज के नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. बांसुरी ने रोड शो शुरू करने से पहले हवन कर पूजा अर्चना की.

रोड शो के बाद बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन रोड शो के बाद बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

साल 2014 और 2019 में दिल्ली की सातों सीटें जीतने वाली भाजपा ने आम चुनाव 2024 में इकलौते सांसद मनोज तिवारी को रिपीट किया और बाकियों के टिकट बदल दिए. 2 मार्च को भाजपा ने जब पहली बार 195 उम्मीदवारों की घोषणा की तो बदले हुए नाम में सबसे चौंकाने वाला नाम नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बांसुरी स्वराज का नाम था. प्रखर वक्ता और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी का नाम आते ही आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई. 

Advertisement

बांसुरी स्वराज ने हर मौके पर आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया तो 30 अप्रैल को नामांकन के मौके पर बांसुरी ने तब तक नामांकन नहीं किया जब तक उनके पिता स्वराज से आशीर्वाद नहीं ले लिया.

'मां भी जीती थी मैं भी जीतूंगी'

बांसुरी ने रोड शो शुरू करने से पहले हवन कर पूजा अर्चना की. बांसुरी ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत के लागू करवाने के लिए अदालत भी जाना पड़ा तो जाऊंगी. केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप पुरी, दिल्ली राज्य भाजपा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़, सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और यूपी नेता सतीश महाना बांसुरी के साथ रहे. केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप पुरी ने दावा किया कि दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी जीत रही है, बांसुरी स्वराज ने मंगलवार में जामनगर हाउस में अपना नामांकन दाखिल किया. 

Advertisement

जब बांसुरी स्वराज से पूछा गया कि वह अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं तो उन्होंने कहा "बाबा सोमनाथ का आशीर्वाद केवल मोदी जी के साथ है. सामने कोई भी सोमनाथ खड़ा हो फर्क नहीं पड़ता. मम्मी सुषमा स्वराज का इतिहास एक बार फिर रिपीट होगा". 

बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली से नामांकन किया

बता दें कि सुषमा स्वराज ने एक वक्त में पेशेवर वकील कपिल सिब्बल को नई दिल्ली में हराया था. ऐसे में बांसुरी का दावा है कि वह इतिहास रिपीट करने जा रही हैं. उधर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ से बांसुरी का चुनावी मुकाबला है.

सोमनाथ कहते हैं कि ये चुनाव परिवारवाद बनाम कामदार है. दो टर्म से मालवीय नगर से विधायक रहकर इलाके में किए गए काम को सोमनाथ वोट की गारंटी कहते हैं तो दूसरी तरफ आरोप लगाया बांसुरी तो ED की वकील हैं और ये एजेंसी मोदी के इशारे पर ही केजरीवाल को जेल में डाल दिया. बांसुरी स्वराज ने लंदन से पढ़ाई की है और वो 15 साल से सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. साल 2023 में दिल्ली भाजपा लीगल सेल की सहसंयोजक बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement