Advertisement

Chhattisgarh Lok Sabha Election Dates 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में होगा मतदान, देखें चुनाव की तारीखें

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Dates, Schedule News: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव.
aajtak.in
  • रायपुर ,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Dates, Schedule News:  दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा 11 सीटों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे. 

Advertisement

पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा.  इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी.  

बता दें कि BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है. 

BJP के घोषित प्रत्याशी:-

रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल 
दुर्ग से सीट से विजय बघेल 
राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय 
सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज 
बिलासपुर सीट से तोखन साहू 
कोरबा सीट से सरोज पांडेय 
महासमुंद सीट से रूप कुमारी 
रायगढ़ सीट से राधेश्याम राठिया 
बस्तर सीट से महेश कश्यप 
कांकेर सीट से भोजराज नाग 
जांजगीर से कमलेश जांगड़े 

Advertisement

कांग्रेस के 6 उम्मीदवारों की सूची:-

राजनांदगांव से भूपेश बघेल
कोरबा से ज्योत्सना महंत
रायपुर से विकास उपाध्याय
जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया 
महासमुंद से ताम्रध्वज साहू
राजेन्द्र साहू को पार्टी ने दुर्ग से प्रत्याशी घोषित 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. इसके अलावा 2009 में बनी यूपीए सरकार के दौरान बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष हासिल करना पड़ा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement