Advertisement

चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, मंडी से विक्रमादित्य... कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी मुहर लग गई है.

मनीष तिवारी, विक्रमादित्य सिंह मनीष तिवारी, विक्रमादित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी मुहर लग गई है. कांग्रेस की ताजा लिस्ट में गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल, गढ़ बचाने की जरूरत... मंडी से विक्रमादित्य को चुनावी मैदान में उतारने की Inside Story

गुजरात के लिए चार उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस ने गुजरात के मेहसाणा सीट से रामजी ठाकोर (पलवी) को उम्मीदवार बनाया है. राजकोट सीट से परेशभाई धनानी, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल और नवसारी सीट से नैसाढ़ देसाई को उम्मीदवार बनाया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर हमला हुआ है. वह लोगों का अभिवादन कर रहे थे जब उनपर हमला हो गया. पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट आई है. सीएम जगन के बगल वाले विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोट लगी है. बस में सीएम जगन को डॉक्टरों ने तुरंत उपचार दिया. सीएम जगन अपनी बस यात्रा जारी रख रहे हैं. 
 

हिमाचल प्रदेश के मंडी से विक्रमादित्य को टिकट

Advertisement

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए हालिया लिस्ट में दो उम्मीदवार उतारे हैं. यहां मंडी सीट से विक्रमादित्य के नाम की चर्चा थी और उनकी मां और प्रदेश अध्यक्ष प्रतीभा सिंह ने इसका ऐलान भी कर दिया था. पार्टी ने उन्हें कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं राज्य की शिमला एससी सीट से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कंगना से सामना, कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी बनी चुनौती... मां प्रतिभा सिंह की सीट बचा पाएंगे विक्रमादित्य?

ओडिशा की 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस ने ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें बालासोर सीट से श्रीकांत कुमार झा को टिकट दिया गया है. वहीं क्योंझर एसटी सीट से मोहन हेम्बराम, भदरक सीट से अनंत प्रसाद सेठी, जजपुर एससी सीट से आंचल दास को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं ढेंकानाल सीट से सष्मिता बेहरा, केंद्रपड़ा सीट से सिद्धार्थ स्वरूम दास, जगतसिंहपुर एससी सीट से रबिंद्र कुमार सेठी, पुरी से सुचारिता मोहंती और भूवनेश्वर सीट से यासिर नवाज को टिकट दिया गया है.

गुजरात उपचुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस ने अपनी ताजा लिस्ट में गुजरात उपचुनाव के लिए भी पांच नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने वीजापुर सीट से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजूभाई भीमनभाई ओडेदरा, मानवदार से हरिभाई गोविंदभाई कंसागरा, खंभत सीट से महेंद्रसिंह हरिसिंह परमार और वघोडिया सीट से कनुभाई पूजाभाई गोहिल को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement