Advertisement

क्या लोकसभा के साथ इन 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव भी होंगे? देश को आज चुनाव आयोग की PC का इंतजार

देश को आज चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है. दोपहर 3 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही है कि जम्मू कश्मीर समेत पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (फाइल फोटो) लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बहस के बीच आज 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी के अपनी रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद से यह चर्चा भी तेज है कि अब राज्यों के चुनाव आम चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे. कहा जा रहा है कि लोकसभा के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी घोषित की जा सकती है, जिस रहस्य से 3 बजे ही पर्दा उठेगा.

Advertisement

आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभाओं का कार्यकाल जून महीने में अलग-अलग तारीखों को खत्म हो रहा है. अब लोकसभा चुनाव अप्रैल से मई महीने तक चलेगा. ऐसे में इन राज्यों में बहुत हद तक संभव है कि विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही कराए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'कोई कुछ भी करे, यादव, मुस्लिम, पिछड़ा कहीं नहीं जाएगा...', लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले शिवपाल यादव?

जम्मू कश्मीर में सितंबर तक चुनाव का आदेश!

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. हालांकि, यहां अप्रैल-मई में चुनाव कराने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर को बांटकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है.

Advertisement

अगर लोकसभा के साथ ही यहां चुनाव कराए जाते हैं, तो यह अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहला चुनाव होगा. परिसिमन के बाद यहां विधानसभा की सीटें 83 से बढ़ाकर 90 की गई हैं. इसमें अनुसूचित जाति के लिए सात और नौ सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, चब्बेवाल विधायक AAP में शामिल

लोकसभा के साथ अरुणाचल का चुनाव तय!

लोकसभा के साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे, इस पर बीजेपी ने मानो मुहर भी लगा दी है. पार्टी ने अपने 60 उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. इस लिस्ट में चार महिलाएं शामिल हैं. लिस्ट में तीन पूर्व कांग्रेस विधानयकों निनॉन्ग एरिंग, लोम्बो तायेंग और वांग्लिंग लोवांगडोंग को पासीघाट पश्चिम, मेबो और बोर्डुरिया-बोगापानी सीटों पर मैदान में उतारा गया है.

2019 में आंध्र प्रदेश में एक साथ हुए चुनाव

आंध्र प्रदेश में 2019 का विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ 11 अप्रैल को हुआ था. सभी 175 विधानसभा और 25 संसदीय सीटों पर एक साथ एक ही चरण में चुनाव हुए थे. वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली पार्टी वाईएसआरसीपी ने 151 विधानसभा सीटें जीती थीं और 17 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. वहीं एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को विधानसभा की 23 सीटें और लोकसभा की तीन सीटें मिली थी. इस बार बीजेपी ने टीडीपी के साथ गठबंधन किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारे और आपके साथ को एक दशक पूरा...', लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले PM मोदी का देश के नाम संदेश

ओडिशा और सिक्किम के चुनाव

ओडिशा में 2019 में विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच हुए थे. नवीन पटनायक यहां 20 साल से सत्ता में बने हुए हैं और उनकी पार्टी बीजेडी ने 2019 में 147 सीटों वाले विधानसभा में 117 सीटें जीती थी. लोकसभा के साथ ही हुए चुनाव में कांग्रेस ने 16 और बीजेपी को 10 सीटें मिली थी. इस बार भी माना जा रहा है कि यहां लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव होंगे. वहीं सिक्किम में भी 11 अप्रैल को लोकसभा के साथ ही चुनाव हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement