Advertisement

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी का रिजल्ट 4 जून को आएगा. इस बीच ओडिशा में विधानसभा चुनावों का ऐलान भी हो गया है. सूबे में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने शनिवार को ओडिशा में होने जा रहे दोनों चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव की बात करें तो एक तरफ जहां देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा तो वहीं ओडिशा की 21 सीटों पर 4 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में 13 मई से शुरू होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

ओडिशा की चार सीटों पर 13 मई, पांच सीटों पर 20 मई, छह सीटों पर 25 मई और छह सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. वहीं, राज्य में विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो यहां दो चरणों में वोटिंग होगी. पूरे राज्य में 13 मई और 20 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

2019 में दूसरे नंबर पर रही थी BJP

बता दें कि ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं. पिछली बार सूबे में 4 चरण में मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनी पटनायक की बीजू जनता दल (BJD)ने 21 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 8 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही BJP दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं, कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी थी. 2014 की बात की जाए तो मोदी मैजिक के बावजूद नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) ने 21 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी यहां सिर्फ सुंदरगढ़ सीट जीतने में कामयाब हो सकी थी.

Advertisement

20 साल से सत्ता पर काबिज है बीजेडी

विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो ओडिशा में 2019 में विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच हुए थे. नवीन पटनायक यहां 20 साल से सत्ता में बने हुए हैं और उनकी पार्टी बीजेडी ने 2019 में 147 सीटों वाले विधानसभा में 117 सीटें जीती थी. लोकसभा के साथ ही हुए चुनाव में कांग्रेस ने 16 और बीजेपी को 10 सीटें मिली थी. इस बार भी माना जा रहा है कि यहां लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement