Advertisement

Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024 Schedule: जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में होंगे चुनाव, जानें तारीखें

Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है.

पढ़ें जम्मू कश्मीर का चुनावी शेड्यूल पढ़ें जम्मू कश्मीर का चुनावी शेड्यूल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. शनिवार को चुनाव आयोग ने इस बात का ऐलान किया है. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें की पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव का ऐलान किया गया है. आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्त के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है.

Advertisement

कब किस सीट पर होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है.

3 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी JKNC

बीजेपी जम्मू-कश्मीर में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. सूबे में रविंदर रैना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस घाटी की तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है. इस बीच महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इनके बीच गठबंधन को लेकर भी बात जारी है.

Advertisement

5 लोकसभा सीटों पर होगा रोचक मुकाबला

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में 5 लोकसभा सीटें शेष हैं. इसमें से दो पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है तो वहीं 3 सीटों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) काबिज है. 2019 से पहले यह राज्य था, जिसमें लद्दाख भी शामिल था. तब यहां 6 लोकसभा सीटें थीं. जम्मू-कश्मीर में BJP एनडीए गठबंधन के साथ सभी 5 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं, जेकेएनसी INDIA ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद अकेले पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

2019 के लोकसभा चुनाव के क्या रहा था रिजल्ट

संख्या सीट विजेता राजनीतिक दल
1. जम्मू जुगल किशोर शर्मा बीजेपी
2. उधमपुर जीतेंद्र सिंह बीजेपी
3. अनंतनाग हसनैन मसूदी जेकेएनसी
4. श्रीनगर फारूक अब्दुल्ला जेकेएनसी
5. बारामूला मोहम्मद अकबर लोन जेकेएनसी
6. लद्दाख जामयांग सेरिंग नामग्याल बीजेपी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement