Advertisement

सपा ने तीसरी बार बदला अपना फैसला, गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर ही होंगे लोकसभा उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर महेंद्र नागर को ही उम्मीदवार के रूप में फाइनल किया है. पार्टी ने बीच में इस सीट पर उम्मीदवार बदल दिया था और राहुल अवाना को टिकट दे दिया था. ऐसा तीसरी बार है जब सपा को अपना फैसला बदलना पड़ा है. गौतमबुद्ध नगर सीट से बीजेपी ने दो बार के सांसद महेश शर्मा को टिकट दिया था.

महेंद्र नागर महेंद्र नागर
aajtak.in
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में आखिरकार गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. तीसरी बार में पार्टी ने महेंद्र नागर को ही इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. सपा इस कन्फ्यूजन में थी कि आखिर बीजेपी सांसद महेश शर्मा के सामने किस नेता को अपना कैंडिडेट बनाए. इस जद्दोजहद में सपा ने महेंद्र नागर की ही जगह युवा नेता के रूप में राहुल अवाना को कैंडिडेट बनाया था. अब पार्टी ने तीसरी बार अपना फैसला बदला है.

Advertisement

महेंद्र नागर के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्व में इस सीट से राहुल अवाना चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन अखिलेश यादव ने डॉक्टर महेंद्र नागर को ही उम्मीदवार के रूप में फाइनल किया. एक्स पोस्ट में कहा गया है, "डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर के राजनैतिक जीवन के लंबे अनुभव और लोकसभा क्षेत्र में प्रेम और अटूट विश्वास को इसका महत्वपूर्ण कारण माना गया." नाम फाइनल होने के बाद नागर ने राहुल अवाना से मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत का गाजीपुर और आसपास की राजनीति पर क्या असर होगा?

कांग्रेस छोड़कर आए थे महेंद्र नागर

समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर 17 मार्च को ही उम्मीदवार उतार दिया था और महेंद्र नागर को ही टिकट मिला था. वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में आए हैं. पार्टी का एक धरा इस बात का पहले से ही विरोधी रहा है कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को चुनाव के दौरान तरजीह दी जाती है. महेंद्र नागर के बारे में कथित रूप से इसी तरह की बातें सामने आ रही थी, जिससे पार्टी ने राहुल अवाना के रूप में नया उम्मीदवार उतारा.

Advertisement

महेंद्र नागर के ही नाम पर बनी सहमति

अब अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा ने तीसरी बार में तय किया है कि महेंद्र नागर ही गौतमबुद्ध नगर से चुनाव लड़ेंगे. बाद में पार्टी के दूसरे धरे ने माना कि राहुल अवाना बीजेपी के महेश शर्मा के सामने बिल्कुल नए हो जाएंगे और वह एक सही ऑप्शन नहीं हो सकते हैं. इसको लेकर अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने मीटिंग की और महेंद्र नागर को ही उम्मीदवार के रूप में चुना.

यह भी पढ़ें: 'बेइज्जती महसूस होती है, अखिलेश पर दबाव होगा...', Moradabad से टिकट कटने पर छलका सपा सांसद एसटी हसन का दर्द

गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को होगा मतदान

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. यह इस लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होगा. महेंद्र नागर ने अभी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. गौतमबुद्ध नगर सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 18,30,966 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement