लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों केंद्रशासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान हुआ. पांचवें चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. बता दें कि छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. छठे चरण के लिए इन सीटों से 1900 से ज्यादा नामांकन किए गए थे, जिमसे चुनाव आयोग ने 900 नामांकन को वैध पाया था. छठे चरण में 800 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगम विहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब आप कमल का बटन दबाएंगे, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है, भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना. आज पांचवां चरण है और मेरे पास पिछले चार चरणों की गणना है और मोदी पहले ही 270 जीत चुके हैं और हम 400 जीतेंगे.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि पाकिस्तान के पास परमाणु है लेकिन हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. हम PoK वापस लेंगे. दिल्ली का बच्चा बच्चा Pok के लिए अपनी जान दे सकता है. 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को खत्म कर दिया गया. लाल चौक पर तिंरगा फहराया गया.
नरेंद्र मोदी ने भारत से आतंकवाद खत्म कर दिया है. 10 साल से आतंकवादी भारत आते थे और भारत पर हमला करते थे लेकिन जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो हमने उनकी सीमा में घुसकर उन्हें जवाब दिया. पहले हमारे कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे लेकिन अब PoK में लोग आजादी चाहते हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं और जनता के बीच जाकर मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में प्रचार किया. इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी नजर आईं. बता दें कि सुनीता केजरीवाल पहली बार चुनावी प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आई हैं.
शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार मतदान कम करने की कोशिश कर रही है, इसलिए कृपया मतदान केंद्र पर जाएं और कतार में रहें ताकि आपको अपना वोट डालने का मौका मिल सके. अगर समय खत्म हो जाएगा तो उन्हें तुम्हें मौका देना होगा. लोग मतदान करना चाहते हैं, लेकिन वे जानबूझकर इसमें देरी कर रहे हैं. हमें पता चला है कि वे प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं. सरकार चुनाव आयोग के नाम पर खेल खेल रही है. जहां बीजेपी को बढ़त है, वहां वे तेजी से चुनाव प्रक्रिया कर रहे हैं. लेकिन जहां शिवसेना के लोग वोट डालना चाहते हैं वे प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं. बीजेपी जानबूझकर ऐसा कर रही है. हम पूरा डेटा इकट्ठा करेंगे, जहां उन्होंने प्रक्रिया में देरी की है और हमारे मतदाताओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और फिर हम चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण विचारों के खिलाफ अदालत में जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. अब वो करनाल के बाद हिसार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. हिसार में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपने शासन में हेलिकॉप्टर घोटाला, बोफ़ोर्स घोटाला और सेना के जवानों की गाड़ियों का भी घोटाला किया. इन्होंने फर्टिलाइजर घोटाला, चावल घोटाला, फ़ूड स्कैम घोटाला किया और खेल के क्षेत्र में भी कॉमनवेल्थ गेम्स का घोटाला भी कांग्रेस ने किया. ये तीनों क्षेत्र जो हरियाणा को आगे बढ़ाते हैं, इन तीनों क्षेत्रों में कांग्रेस ने घोटाले किए. मोदी ने आते ही सबसे पहले वन रैंक-वन पेंशन का काम किया और 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजने का काम किया. 20 लाख करोड़ का अनाज MSP पर खरीदा, आजादी के बाद सबसे ज्यादा अनाज MSP पर अगर किसी एक सरकार ने खरीदा है, तो वो भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने खरीदा है. खेलों के बजट में भी मोदी ने तीन गुणा बढ़ोतरी की, स्टेडियम बनाएं, नए कोच लाए, और खिलाड़ियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया. 2036 में पीएम मोदी ओलंपिक भी हमारे देश में लाने वाले हैं.
लोकसभा के इस चुनाव में हैं 2 खेमे
इस चुनाव में दो खेमे हैं. एक खेमे में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है. वहीं, दूसरे खेमे में 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहकर भी जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेन्द्र मोदी हैं. एक चांद की चम्मच लेकर पैदा हुआ राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर गरीब के घर पैदा हुआ नरेंद्र मोदी हैं. राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी. मैं आपसे कहकर जाता हूं, 4 जून के बाद राहुल बाबा को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी. दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं है. 2024 के चुनाव में सिरसा से सोनीपत तक, पंचकूला से पलवल तक हर जगह मोदी का विकास का कमल खिलने वाला है. 70 साल से कांग्रेस धारा 370 को संभाल कर बैठी थी. मोदी आए और उन्होंने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया.
कांग्रेस पार्टी हार सामने देखकर, झूठ के आधार पर जीत प्राप्त करना चाहती है. वो कह रहे हैं कि मोदी जी को 400 सीट मिलेगी तो पीएम मोदी आरक्षण हटा देंगे. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, हम आरक्षण नहीं हटने देंगे. कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण दिया है. 400 सीट आप हमें दिला दो, इस गैर-संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने का काम भी भाजपा करेगी. मैं जहां भी जाता हूं, वहां मोदी-मोदी का नारा सुनाई देते है. आज मोदी-मोदी का नारा देश के विकास का विश्वास बन चुका है. सबको मालूम है कि देश को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समृद्ध, शिक्षित और टेक्नोलॉजी से युक्त, केवल मोदी ही बना सकते हैं. और हरियाणा वालों आप पर को पीएम मोदी का अधिकार है. गुजरात में थे तो भी हरियाणा की चिंता करते थे. यहां आने के बाद भी हरियाणा-हरियाणा करते रहे हैं. हरियाणा से पीएम को विशेष प्यार है. कांग्रेस 41 करोड़ रुपये भेजे थे प्रदेश के विकास के लिए दिया था और मोदी ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपये विकास के लिए दिए हैं.
लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच छठे और सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. अब जानकारी आ रही है कि जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को झारखंड जाएंगे, जहां वह जमशेदपुर में एक रैली करेंगे. इस रैली में कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी रैली में मौजूद रहेंगे. साथ ही केजरीवाल मंगलवार को उत्तर पूर्वी कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगेंगे.
ओडिशा के कटक में रैल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका उत्साह दिखा रहा है कि 30 साल बाद ओडिशा नया इतिहास रचने जा रहा है. ओडिशा में 10 जून को भाजपा का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है. और आपके सबके आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार दिल्ली में शपथ लेगी. ये भी तय है. भाइयों और बहनों कटक देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है. यहां इतिहास भी है विरासत भी है. यहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस, उत्कल गौरव, उत्कल केसरी जैसे महानुभावों की प्रेरणा है. ये आधुनिक शिक्षा की नगरी है. ये विकसित भारत का सामर्थ्य बढ़ाने वाली धरती है. जिस कटक का, जिस ओडिशा का इतना बड़ा महत्व है. जिसको क्या ऐसा व्यक्ति संभाल सकता है, जिसको ओडिशा की संस्कृति की समझ न हो.
विकास और विरासत भाजपा का एजेंडा है. दिल्ली में जो G20 का शिखर सम्मेलन हुआ, उसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े नेता यहां आए थे. दुनिया के सभी दिग्गज नेताओं को कोणार्क चक्र के सामने खड़ा किया और फोटो निकाली.उनके घरों में आज कोणार्क का सूर्य चक्र पहुंच गया है, जिससे ओडिशा का गौरव बढ़ा है.
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, एक बार जब ओडिशा में भाजपा सत्ता में आएगी, तो 'चाबियों' का रहस्य खुल जाएगा! संबंधित जांच रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी. धोखाधड़ी और धोखाधड़ी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और यह मोदी का वादा है. पीएम सूर्य घर योजना जैसी योजनाओं से ओडिशा के लोगों को काफी फायदा होगा. 'डबल इंजन सरकार' बनाना सुनिश्चित करें, और आप ओडिशा में विकास की अभूतपूर्व गति देखेंगे. सुभद्रा योजना ओडिशा की महिलाओं को पहले जैसा सशक्त बनाएगी. साथ ही मोदी ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. 21वीं सदी के ओडिशा को विकास की रफ्तार चाहिए. वो BJD सरकार किसी भी हालत में नहीं दे सकती. अब समय आ गया है कि आप BJD की ढीली-ढाली नीतियों, ढीले-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़कर भाजपा की तेज रफ्तार की सरकार चुनें.
केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ की एक मात्र लोकसभा सीट पर अंतिम सातवें चरण में मतदान होना है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित की. उन्होंने रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पहली बार हो रहा है कि परिणाम निश्चित है. चार जून को परिणाम आएगा तो जीतेंगे मोदी ही, हम लोग निश्चिंत हैं, क्योंकि जनता जनार्दन पहले से ही तय कर चुकी है. 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है.
कांग्रेस के लोग तो भगवान राम को पहले ही नकार चुके हैं, बुद्धि होती तो इटली में ही राम मंदिर बनवा लेते. भगवान राम किसी की बुद्धि फेरते हैं तो उसे पहले उल्टी बुद्धि देते है. कांग्रेस भी उसी राह पर बढ़ चुकी है. उसके सहयोगी भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. सड़कों पर नमाज पढ़नी भी बंद हो गई है, मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतर गए हैं. जब भी देश पर संकट आता है तो सबसे पहले देश छोड़ने वालों में राहुल गांधी का नाम सबसे पहले आता है. कोरोना के कालखंड में कहीं राहुल गांधी नजर आए थे क्या. मैंने लोगों को घर पहुंचाने के लिए 14 हजार बसें लगाई थीं.
BJP के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी प्रत्याशी के लिए हरियाणा के करनाल में प्रचार करने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं. मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी. ये मोदी की गारंटी है. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश की प्रगति का आधार होता है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में 102 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. वंदे भारत ट्रेनों ने रेलवे की तस्वीर बदल दी है, साथ ही इससे विकास को भी गति मिली है. 2014 से पहले चूल्हे के जहरीले धुंए में महिलाओं के सपने भी धुंधले हो जाते थे, लेकिन पीएम उज्ज्वला योजना ने 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई और उनके जीवन को उज्जवल बनाया. ये है आपके एक वोट की ताकत. आज भारत का स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रकचर वर्ल्ड क्लास है. मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 15 एम्स का निर्माण कराया है. अब नागरिकों को इलाज के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता. इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को सालाना 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी है. आपके एक वोट ने देश और देश के नागरिकों की तकदीर बदली है. मोदी सरकार ने अयोध्या में दिव्य-भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया. हमारे प्रभु श्रीराम को टेंट से वापस उनके महल में पहुंचाया. ये सब आपके एक वोट से साकार हो पाया. मगर कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का ख्वाब देख रही है. देश की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है. साथ ही जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उनके लिए मोदी की गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा. मोदी सरकार ने हमेशा गरीबों को उत्थान के लक्ष्य को केंद्र में रखकर काम किया है. गरीबों के विकास के लिए मोदी सरकार उन्हें मुफ्त राशन देकर सशक्त करने का काम कर रही है. सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर परिवारजन विश्वकर्मा परिवारजनों, MSME और छोटे ट्रेडर्स को स्किल, क्रेडिट और उनके उत्पादन को बाजार से जोड़ने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है.
पहले महिलाओं को सिर पर मटका रखकर दो-दो, तीन-तीन किलोमीटर पानी की तलाश में भटकना पड़ता था. फिर 2014 में भाजपा की सरकार बनी और परिवर्तन आज आपके सामने है. देश के 11 करोड़ से ज्यादा घरों में पीएम मोदी ने नल से स्वच्छ जल पहुंचाया है. ये है आपके एक वोट की ताकत. मोदी सरकार से पहले कांग्रेस की सरकार का किसान बजट मात्र 22 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन प्रधानमंत्री ने 10 साल में किसान बजट को बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये करने का काम किया. मोदी ने धान की खरीद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले 76 लाख किसानों का धान खरीदा जाता था, पीएम मोदी ने 1 करोड़ 22 लाख किसानों का धान खरीदा है. 475 लाख मीट्रिक टन की जगह 830 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का काम हमारी सरकार ने किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि पहले यहां मुख्यमंत्री या तो रोहतक का होता था या सिरसा का होता था. पहली बार यहां पूरे हरियाणा का मुख्यमंत्री मिला और पूरे हरियाणा का विकास हुआ. अब कमान हमारे युवा मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कमान संभाली है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सीएम देखने में बड़े सौम्य और विनम्र हैं, लेकिन जहां जनता की बात आती है तो ये बड़ी से बड़ी लड़ाई भी लड़ते हैं.
पीएम ने ढेंकानाल में सभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि जिन लोगों ने ओडिशा को बर्बाद किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए! बीजद के तहत, ओडिशा की समृद्धि और संस्कृति दोनों खतरे में हैं. पिछले 6 साल से श्री जगन्नाथ की तिजोरी की चाबी गायब है. इस साजिश में बीजेडी के नेता और सीएम के रिश्तेदार शामिल हैं... एक बार जब हम ओडिशा में सरकार बनाएंगे, तो हम जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे. भाजपा को एक मौका दीजिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जो व्यक्ति ओडिशा से होगा वह मुख्यमंत्री बनेगा. आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी. 10 जून को ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, क्योंकि इस BJD सरकार का जाना तय है. 21वीं सदी के ओडिशा को विकास की रफ्तार चाहिए. वो BJD सरकार किसी भी हालत में नहीं दे सकती. इस शताब्दी के अब तक के पूरे हिस्से में आप BJD को मौका दे चुके हैं. अब समय आ गया है कि आप BJD की ढीली-ढाली नीतियों, ढीला-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़कर भाजपा की तेज रफ्तार सरकार चुनें.
मोदी सरकार ने आदिवासी परिवारों के लिए वनधन योजना बनाई, इसके माध्यम से वन उत्पादों की खरीद MSP पर होती है. देशभर में 3,500 से अधिक वनधन केंद्र हैं. यहां ओडिशा में भी पौने 200 वनधन केंद्र खुले हैं, इनमें 80 से अधिक वन उत्पादों की खरीद MSP पर होती है, लेकिन BJD सरकार आपको वन उपज पर सही MSP तक नहीं देती. BJD सरकार की वजह से यहां हमारी माताओं-बहनों को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. मोदी दिल्ली से आपको मुफ्त चावल देने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन BJD के लोग उसमें अपना फोटो लगते हैं और आपके हिस्से का चावल बाहर बेच देते हैं. इसलिए ओडिशा की महिलाओं के लिए भाजपा ने एक बहुत बड़ी योजना बनाई है. भाजपा की सुभद्रा योजना ओडिशा की हर बहन को बहुत मदद करने वाली है.
पीएम मोदी ने ओडिशा के ढ़ेकानाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में पांचवें चरण का मतदान भी हो रहा है. बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.मैं सभी मतदाताओं से और विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें. चुनाव के इस समय में दुनिया के कई एक्सपर्ट्स देशभर में घूम रहे हैं. वो भारत के मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. हर कोई चकित है कि ये जन समर्थन, जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है. इसमें भी हमारी माताओं-बहनों और हमारे नौजवानों का अलग ही उत्साह मैं देख रहा हूं.
BJP ने ओडिशा को कुछ नहीं दिया
ओडिशा के गांव-गांव, गली-गली से एक ही आवाज आ रही है. ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार! आपने BJD सरकार पर 25 साल भरोसा किया है. आज पूरा ओडिशा ये आत्ममंथन कर रहा है कि इन वर्षों में ओडिशा के लोगों को क्या मिला? यहां तक कि बीजद के मंत्री भी अब करोड़पति बन गए हैं. बीजद ने आपको ओडिशा के संसाधनों का लाभ नहीं उठाने दिया. बीजद ने ओडिशा को कुछ नहीं दिया. किसान, युवा और आदिवासी अभी भी बेहतर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आदिवासी क्षेत्र संसाधन-संपन्न हैं, फिर भी गरीबी से त्रस्त हैं. जिन लोगों ने ओडिशा को बर्बाद किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए!
मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं. लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया. इसकी वजह है BJD सरकार जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठी भर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गए हैं. BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं. BJD के राज में न तो ओडिशा की संपदा सुरक्षित है और न ही ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित है. ये तो पद्म सम्मान से पुरस्कृत अंतर्यामी मिश्रा की धरती है, जिन्होंने जगन्नाथ संस्कृति को लेकर इतना काम किया. लेकिन BJD सरकार में जगन्नाथ जी का मंदिर भी सुरक्षित नहीं बचा है. पिछले 6 साल से श्री रत्न भंडार की चाबी का भी अता-पता नहीं है. इसके पीछे का बहुत बड़ा राज BJD सरकार और मुख्यमंत्री के करीबी लोग छिपा रहे हैं. पूरा ओडिशा जानना चाहता है कि जो जांच हुई थी, उसकी रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि BJD ने वो रिपोर्ट ही दबा दी?
ओडिशा के पुरी में सुबह-सुबह रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव में इंडी अलायंस पूरी तरह से अस्त हो चुका है. अब जो चरण शुरू हुए हैं, वो हमें 400 पार जाने की मजबूती दे रहे हैं. आज भी मैं मतदाताओं से कहूंगा कि भारी मतदान करें, जी भरकर मतदान करें, देश के लिए मतदान करें.
एक सवाल के जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि जब मुझे ऐसी घटनाओं का पता चलता है. जब कभी में रास्ते में चलता हूं तो अनुभव करता हूं. जैसे ये बच्ची हाथ जोड़कर खड़ी है, ये चीजें किसी भी व्यक्ति को भावुक करने वाली हैं. एक राजनेता के जीवन में शायद ही ऐसा होता है कि कितना प्यार और कितना आशीर्वाद. और मैं देख रहा हूं भारत की नारी शक्ति आने वाले 25 साल में. मैं दो बड़े फैक्टर देता हूं. पहला- भारत का पूर्वी हिस्सा यानी ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश ये बहुत फैक्टर बनेगा जो आगे ग्रोथ इंजन बनेगा. दूसरा- मेरे देश की नारी शक्ति 50% नारी शक्ति उनका जिस प्रकार से सामर्थ्य निकलकर सामने आ रहा है. जब मैं कहता हूं कि मैं 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा तो मुझे लगता है कि मुझे कुछ नहीं करना पड़े, बस अवसर देना पड़ेगा और मेरे गांव की बहनें लखपति दीदी बनकर रहेंगी. ये मेरा विश्वास है, जिस देश में इतनी सामर्थ्यवान मतृत्वशक्ति है. मैं गुजरात से आया हूं. हमारा जो डेयरी उद्योग है, उसकी पूरी ताकत महिलाएं हैं.
उन्होंने एक ब्रांड का उदाहरण देते हुए समझाया कि वह पापड़ पूरी तरह महिलाओं द्वारा बनाया जाता है. इसका मतलब ये हुए कि हमारे देश की महिलाओं में अभूतपूर्व सामर्थ्य है और अगर हम अपनी मातृत्व शक्ति, बहनों को अवसर दें तो देश को नई इकोनॉमी मिली, नया नेतृत्व मिलेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी पुरी में रोड शो कर रहे हैं. रोड शो में पीएम के साथ पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री अपने चिर-परिचित अंदाज में रोड शो में पहुंचे कार्यकर्ताओं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर अपना चुनावी कैंपेन तेज कर दिया है. आज अमित शाह साउथ दिल्ली, जेपी नड्डा नई दिल्ली और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी दिल्ली में हर्ष मल्होत्रा के लिए लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि साल 2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर अब दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार को लेकर डेरा डाल दिया है. आज दिल्ली में अमित शाह चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे तो बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो हनुमान मंदिर मुख्य बाजार से शाम साढ़े 5 बजे शुरू होकर निरंकारी भवन, मालवीय नगर से होते हुए नई दिल्ली में खत्म होगा.
भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह आज हरियाणा के करनाल, हिसार और रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम को करीब साढ़े 6 बजे दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संगम विहार में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद पीएम पुरी में रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद पीएम मोदी ढेंकानाल और कटक में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को वह पश्चिम बंगाल के तमलुक और झारग्राम में जनसभा को संबोधित करेंगे.