Advertisement

महिला वोटर्स ने किसपर जताया भरोसा, Exit Poll से समझें चुनाव में किसके साथ है 'नारी शक्ति'

वैसे तो महिलाओं की आबादी में हिस्सेदारी आधी है, लेकिन चुनावी राजनीति में इन्हें अब तक कम अहमियत मिला करती थी. लेकिन अब महिलाओं की हिस्सेदारी और अहमियत दोनों ही बढ़ रही है. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत भी पुरुषों से ज्यादा हो रहा है. ऐसे में समझते हैं कि महिलाओं ने एनडीए और इंडिया ब्लॉक में से किसे चुना?

डेटा बताता है कि महिलाओें ने एनडीए को ज्यादा वोट दिए हैं. (फाइल फोटो) डेटा बताता है कि महिलाओें ने एनडीए को ज्यादा वोट दिए हैं. (फाइल फोटो)
अंकिता तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

चुनावी राजनीति में अब महिलाओं को भी अहमियत मिलने लगी है. हर राजनीतिक पार्टी महिला वोटरों को खुश करने के लिए तमाम वादे करती है. महिलाओं को साधने के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लेकर वित्तीय सहायता तक के वादे किए जाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि महिलाएं क्या चाहती हैं?

1962 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 46.6 रहा था, जबकि पुरुषों का 16.7 प्रतिशत था. इस हिसाब से महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत में 16 फीसदी से ज्यादा का अंतर था. सालों तक ये अंतर उतार-चढ़ाव भरा, लेकिन अब महिलाएं भी वोटिंग में न सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. और अब वोटिंग के मामले में महिलाएं, पुरुषों के आगे निकल गईं हैं. 

Advertisement

2019 के चुनाव में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत में मामूली अंतर था. तब 67.18 महिलाओं ने वोट डाला था. पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 67.01 रहा था. वहीं, 2024 में छठे चरण की वोटिंग तक महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 69.7 फीसदी और पुरुषों का 69.5 फीसदी रहा. अभी सातवें चरण के आंकड़े आना बाकी हैं.

जहां सबसे ज्यादा वोट पड़े

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल से पता चलता है कि जिन 10 राज्यों में महिलाओं को वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा, उनमें से आठ राज्यों में NDA का वोट शेयर ज्यादा रहा. इससे समझा जा सकता है कि महिलाओं का झुकाव NDA की तरफ था.

असम में महिलाओं का वोटर टर्नआउट सबसे ज्यादा 81.78% रहा और इनकी पहली पसंद NDA रही. असम में NDA को 54 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसी तरह, पश्चिम बंगाल में महिलाओं का टर्नआउट 81.22 फीसदी रहा और यहां भी 43% वोट शेयर के साथ NDA को एकतरफा समर्थन मिलता दिख रहा है. जबकि, INDIA ब्लॉक को महिलाओं के महज 5% वोट मिलने का अनुमान है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश तीसरा राज्य रहा, जहां 80.3 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला. यहां NDA और INDIA का वोट शेयर लगभग बराबर रहा. आंध्र में NDA को महिलाओं का 50% और INDIA को 45% वोट मिला.

सबसे ज्यादा महिला वोटर टर्नआउट वाले बाकी राज्यों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं, जिनमें NDA को प्राथमिकता मिली. तमिलनाडु और केरल ही ऐसे राज्य रहे, जहां महिलाओं ने NDA की तुलना में INDIA को प्राथमिकता दी.

महिलाओं ने किसे चुना?

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, ज्यादा महिलाओं ने INDIA के मुकाबले NDA को ज्यााद प्राथमिकता दी. NDA को महिलाओं का 48 फीसदी वोट मिला है, जो 2019 से 2 फीसदी ज्यादा है. इसकी तुलना में INDIA ब्लॉक को महिलाओं के 38% वोट मिले.

वो राज्य, जहां महिलाओं ने NDA को चुना

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को दिए. यहां बीजेपी को महिलाओं के 65 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि, पिछली बार की तुलना में ये 5 फीसदी कम है. 

इसी तरह गुजरात में भी बीजेपी को 65 फीसदी वोट महिलाओं से मिले हैं और पिछले चुनाव की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 65 फीसदी वोट महिला वोटरों से मिलने की संभावना है.

Advertisement

उत्तराखंड में एनडीए को 62 फीसदी वोट महिलाओं से मिले हैं. पिछली बार की तुलना में ये एक फीसदी कम है. छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को महिलाओं के 6 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 56 फीसदी वोट महिलाओं ने दिया है.

वो राज्य, जहां महिलाओं ने INDIA को चुना

दूसरी ओर, कांग्रेस को अलग-अलग राज्यों में महिलाओं का भरपूर समर्थन मिला. कांग्रेस को तमिलनाडु में 50 फीसदी, दिल्ली में 47 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 45 फीसदी महिला वोट मिले हैं. हरियाणा में कांग्रेस को मिलने वाले महिला वोटों में जबरदस्त उछाल आया है. यहां कांग्रेस को महिला वोट पिछली बार की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा मिले हैं. हरियाणा में कांग्रेस को 45 फीसदी महिला वोट मिले हैं. कर्नाटक में भी कांग्रेस को 44 फीसदी वोट महिलाओं ने दिया है.

महिलाओं के वोटिंग पैटर्न में बदलाव

एग्जिट पोल के डेटा के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी को मिलने वाले महिला वोटों में 23 फीसदी का उछाल आया है. यहां बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिले हैं. इसी तरह, बीजेपी को पंजाब में मिलने वाले महिला वोटों में 18 फीसदी, ओडिशा में 13 फीसदी, केरल में 12 फीसदी और तमिलनाडु में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

हालांकि, कई राज्यों में बीजेपी को महिला वोटों में खासा नुकसान भी हुआ है. झारखंड और हिमाचल में 5-5 फीसदी, बिहार में 6 फीसदी, हरियाणा में 11 फीसदी और राजस्थान में 13 फीसदी महिला वोट कम हुए हैं.

जबकि, हरियाणा में कांग्रेस को मिलने वाले महिला वोट सबसे ज्यादा 19 फीसदी बढ़े हैं. कांग्रेस को यूपी में 15 फीसदी, बिहार में 12 फीसदी, तेलंगाना में 11 फीसदी और महाराष्ट्र में 9 फीसदी महिला वोट ज्यादा मिले हैं.

दूसरी ओर, कांग्रेस को कई राज्यों में महिला वोटों में कमी आई है. ओडिशा और मध्य प्रदेश में 3-3 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 5 फीसदी, केरल में 6 फीसदी और पंजाब में 9 फीसदी महिला वोट कम हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement