Advertisement

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में BJP-JDS के बीच सीटों का बंटवारा, 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

कर्नाटक में भाजपा और JDS के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है. कर्नाटक में बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उसकी सहयोगी जेडीएस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जेपी नड्डा, कुमारस्वामी, गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो) जेपी नड्डा, कुमारस्वामी, गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है.  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा कर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. अब जानकारी आ रही है कि कर्नाटक में भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल एस तीन सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. ये जानकारी हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने दी है.

पूर्व पीएम एच.डी देवेगौड़ा के पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पार्टी कर्नाटक में तीन सीटों पर एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने जेडीएस नेता ने एच.डी देवेगौड़ा, पीएम मोदी और भाजपा नेतृत्व का आभार जताया है. जेडीएस ने उन्हें एक बार फिर हासन से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, प्रदेश की 25 लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

दूसरे और तीसरे चरण में होगा चुनाव

कर्नाटक में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को 89 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव होना है. इसके तहत पहले कर्नाटक के 14 सीटों पर चुनाव होना है. उसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में बाकी के 14 सीटों पर चुनाव होना है.

बता दें कि भाजपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. उस वक्त कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर साथ में चुनाव लड़ा था और दोनों ही पार्टियों ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement