Advertisement

मिशन साउथ से पूरा होगा 400 का सपना! तमिलनाडु में बीजेपी ने पीएमके संग मिलाया हाथ

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 400 के लक्ष्य के साथ मैदान में है. बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए दक्षिण अहम है. बीजेपी ने यहां पीएमके के साथ गठबंधन किया है और दस सीटें दी है.

बीजेपी-पीएमके में गठबंधन बीजेपी-पीएमके में गठबंधन
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

लोकसभा में 400 का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी दक्षिण में अपना कुंबा बढ़ाने में जुटी है. बीजेपी ने यहां पीएमके यानी पट्टाली मक्कल काची पार्टी के साथ गठबंधन किया है. यह एक छोटी क्षेत्रीय पार्टी है, जिसके विधानसभा में पांच विधायक हैं. पार्टी के अध्यक्ष अंबुमणि रामदॉस ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के काम से प्रेरित हैं और देश के विकास में सहयोग के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.

Advertisement

तमिलनाडु विधानसभा में पीएमके चौथे नंबर की पार्टी है और विधानसभा में पार्टी के पांच विधायक हैं. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को कुल 3.8 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के साथ गठबंधन में पीएमके को 10 सीटें दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर भी जाएंगे, जहां पीएमके नेता भी मौजूद होंगे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस ने बनाई रणनीति, INDIA गठबंधन को UP में ऐसे दिलाएंगे जीत

पीएम मोदी की सलेम में एक रैली है, जहां पीएमके अध्यक्ष भी मंच पर नजर आ सकते हैं. समझौते के बाद कहा जा रहा है कि सीनियर रामदॉस और जूनियर रामदॉस पीएम मोदी के स्वागत में सलेम पहुंचेंगे. तमिलनाडु में पीएमके और बीजेपी में समझौते के बाद दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल होंगे.

Advertisement

'बदलाव लाने के लिए यह निर्णय लिया'

पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदॉस ने कहा, "हमने बदलाव लाने के लिए यह निर्णय लिया है. लोग 60 साल की उम्र पार करने वालों से खुश नहीं हैं और बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. इसी को पूरा करने के लिए हमने यह फैसला लिया है. हमारे गठबंधन को न केवल तमिलनाडु में बल्कि पूरे भारत में भारी जीत मिलेगी. प्रधानमंत्री एक बार फिर तीसरी बार पीएम बनेंगे."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: भाजपा ने दिल्ली के लिए फ्यूचर विजन जारी किया, AAP ने पूछे ये 7 सवाल

तमिलनाडु में बीजेपी 29 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

पीएमके पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दस साल से दिल्ली में पीएमके एनडीए का हिस्सा रही है लेकिन अब हमने गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. पीएमके ने तमिलनाडु में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और सीट शेयरिंग फाइनल की है. बीजेपी राज्य की 39 में 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पीएमके 10 सीटों के साथ मैदान में होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement