Advertisement

Highlights: हमारा न्याय पत्र क्रांतिकारी... इसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है, दमन की रैली में बोले राहुल गांधी

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अप्रैल 2024, 12:04 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए दो फेज का मतदान हो चुका है. अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई है. सात मई को तीसरे फेज के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होना है. इस चुनाव के लिए 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं.

देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण की 88 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण की बात की जाए तो इसमें 102 सीटों पर मतदान हुआ था. अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है.

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.

3:34 PM (10 महीने पहले)

जियाउर्रहमान बर्क के पक्ष में संभल में अखिलेश यादव ने किया प्रचार

Posted by :- deepak mishra

सपा के दिग्गज नेता रहे शफीकुर्रहमान बर्क की मौत के बाद उनके पोते जियाउर्रहमान संभल से चुनावी मैदान में हैं. उनके प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव श्रद्धांजलि का चुनाव है. जिंदादिल यादों का भी चुनाव है.
 

2:39 PM (10 महीने पहले)

लवली पर लगे आरोप- बीजेपी में होने वाले हैं शामिल

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के घर के सामने जोरदार हंगामा शुरू हो गया है. यहां पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने हंगामा किया है. आसिफ मोहम्मद खान का आरोप है कि लवली बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष चोपड़ा इसे लेकर पिछले कई दिनों से लगातार रामवीर सिंह बिधूड़ी के फार्म हाउस पर बैठक कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह लवली के समर्थकों ने आसिफ मोहम्मद खान के साथ धक्का-मुक्की की है.

2:04 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस चीफ खड़गे ने KC वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और विवाद हल करने को कहा

Posted by :- Sakib

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और दिल्ली कांग्रेस संकट को हल करने का रास्ता खोजने का निर्देश दिया है.
 

1:21 PM (10 महीने पहले)

कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर पूर्वी दिल्ली से INDIA ब्लॉक के तहत कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग की है. बता दें कि उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कन्हैया कुमार का आज पहला चुनावी कार्यक्रम है. बाबरपुर इलाके में आज चुनावी कार्यालय की शुरुआत और कार्यकर्ताओं से‌ संवाद होना है. आज ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया है और इस्तीफा के पीछे कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को भी एक कारण बताया गया है. कन्हैया के चुनावी कार्यालय में इंडिया गठबंधन के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर राहुल गांधी और केजरीवाल की तस्वीर है. पहले चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे हैं. चुनावी कार्यक्रमों से उतरने के पहले कन्हैया कुमार ने दिल्ली में गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं से भी संपर्क किया था. त्रिलोकपुरी में आम आदमी पार्टी के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समर्थन किया था.

Advertisement
1:10 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस को केवल अपने वोटबैंक की चिंता: पीएम

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री ने कहा,'कांग्रेस के शहजादे का बयान ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति है. आज भी उनका योगदान और देशभक्ति हमें प्रभावित करती है. क्या शहजादे, मैसूर महाराज के योगदान को जानते हैं. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण को प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जान का कोई मूल्य नहीं है. उन्हें केवल अपने वोट बैंक की चिंता है. जब बेंगलुरु के एक कैफे में बम विस्फोट हुआ तो कांग्रेस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.'

 

1:09 PM (10 महीने पहले)

शहजादे ने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'भारत जब आगे बढ़ता है, जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है. लेकिन कांग्रेस देशहित से इतनी दूर हो चुकी है, परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती हैं. कर्नाटक में पीएम ने कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि राजा-महाराजा लोगों से जमीनें छीन लेते थे. यह कहकर कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी और कित्तूर रानी चेन्नम्मा को अपमानित किया है.'

ये भी पढ़ें: AAP से अलायंस, बाबरिया से बवाल और गायब तस्वीरें... लवली ने 4 पन्नों की इस्तीफे वाली चिट्ठी में दिल्ली कांग्रेस की कलह सामने रख दी

12:11 PM (10 महीने पहले)

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Posted by :- akshay shrivastava

आज विश्व में भारत की पहचान 'लोकतंत्र की जननी' के रूप में हो रही है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है! भारत में करीब 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ गए हैं. और इसी तथ्य ने देश के नागरिकों में आत्मविश्वास जगाया है. हुबली में एक लड़की के साथ जो हुआ उसने पूरे देश को परेशान कर दिया है. लड़की के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

11:55 AM (10 महीने पहले)

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक के बेलगाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,'जो अत्याचार नवाबों ने किए, निजामों ने किए, सुल्तानों ने किए, बादशाहों ने किए उस बात पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है. और राजाओं को अपमानित करते हैं. कांग्रेस को औरंगजैब के अत्याचार याद नहीं आते, जिनसे हमारे सैंकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया. इनको वो लोग याद नहीं आते, जिन्होंने देशभर में हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट की. हत्याएं और गोहत्याएं कीं. उन्हें वो नवाब याद नहीं आते, जिन्होंने भारत के बंटवारे में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.'
 

9:29 AM (10 महीने पहले)

कर्नाटक में पीएम मोदी की 4 रैलियां

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर कर्नाटक में 4 रैलियां करेंगे. भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आकर्षण से पार्टी को मिशन 400 हासिल करने में मदद मिलेगी. 

पीएम मोदी का शेड्यूल

> 11 से 11.40 बजे तक बेलगाम में रैली.

1 से - 1.50 बजे तक उत्तर कन्नड़ में जनसभा.

3 से 3.50 बजे तक दावणगेरे में रैली.

5 बजे से 5.50 बजे तक बेल्लारी में जनसभा.