Advertisement

कौन बनेगा चैंपियन: सबसे बड़े चुनाव का सबसे बड़े चैनल पर सबसे सटीक Exit Poll!

India Today Axis My India Exit Poll: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं.

एक जून की शाम को आजतक पर देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल एक जून की शाम को आजतक पर देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

India Today Axis My India Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: कौन बनेगा चैंपियन... लोकसभा चुनाव के बीच देश की जनता इस सवाल के जवाब का इंतजार बेसब्री से कर रही है. आज 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. 543 लोकसभा की प्रत्येक सीट पर कौन मारेगा बाजी? ⁠किसकी बनेगी सरकार और किसका होगा राजतिलक? आज शाम 5 बजे से लगातार देखिए आजतक पर. 

Advertisement

⁠इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में नतीजों के पहले ही नतीजे दिखाए जाते हैं. इसमें कौन जीत सकता है ही नहीं, बल्कि क्यों जीत सकता है, यह भी दिखाया और बताया जाता है. ⁠प्रत्येक राज्य और देश में किस समुदाय, वर्ग, महिला-पुरुष और नौजवानों ने किसको कितना वोट दिया, इसका भी पूरा विश्लेषण इस एग्जिट पोल में शामिल होता है.

इंडिया टुडे ग्रुप के एग्जिट पोल को इतना विश्वसनीय बनाता है उसका सटीक भविष्यवाणियों का इतिहास. वर्षों से, समूह ने 69 एग्जिट पोल किए हैं, और उनमें से 64 का अनुमान बिलकुल सही साबित हुआ है. 93 प्रतिशत की इस सटीकता के कारण ही इसे 'Exact Poll' की उपाधि मिली है.

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए, 1,500 से अधिक फील्ड कर्मियों की एक समर्पित टीम ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से ही एग्जिट पोल की यात्रा शुरू कर दी थी. उनके प्रयासों में पूरे देश के शहरों, कस्बों और गांवों के 40,000 से अधिक स्थानों पर 8 लाख से ज्यादा मतदाताओं की राय जानना शामिल था. इस दौरान एक विशाल सर्वेक्षण किया गया.

Advertisement

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर को आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. एग्जिट पोल को आप आजतक चैनल पर लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही आजतक के यू-ट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा.

कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल? 

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती हैं. फिर इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं.

तीन तरह के होते हैं चुनावी सर्वे

1. प्री पोलः ये सर्वे चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद और वोटिंग शुरू होने से पहले किए जाते हैं.

2. एग्जिट पोलः ये सर्वे वोटिंग की तारीख वाले दिन ही होता है. इसमें वोटरों का मन टटोलने की कोशिश की जाती है. ये पोलिंग बूथ के बाहर किया जाता है और वोट देकर बाहर आने वाले लोगों से सवाल किए जाते हैं. 

3. पोस्ट पोलः ये सर्वे वोटिंग खत्म होने के बाद किया जाता है. जैसे 1 जून को वोटिंग खत्म हो जाएगी. फिर एक-दो दिन बाद से पोस्ट पोल सर्वे शुरू हो जाएगा. इसमें आमतौर पर ये जानने की कोशिश होती है कि किस तरह के वोटर ने किस पार्टी को वोट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement