Advertisement

Exit Poll Results 2024: अबकी बार NDA 400 पार... उत्तर में बम-बम, खुल गए दक्षिण के भी द्वार!

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जून 2024, 11:40 PM IST

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके साथ यह साफ हो गया है कि भाजपा 400 के आंकड़े को छू सकती है.

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Live Updates: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

इस एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 28-32 सीटें, BJP की 26-31 सीटें और तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 21-23 सीटें NDA को मिल सकती हैं.

वहीं विपक्ष के आंकड़े पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर को आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. 

10:13 PM (8 महीने पहले)

अबकी बार 400 पार!

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

10:04 PM (8 महीने पहले)

जानें UP में किस दल को कितनी सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

उत्तर प्रदेश में NDA के पक्ष में 49 फीसदी वोट पड़ा है. वहीं इंडिया गठबंधन के पक्ष में 39 फीसदी वोट पड़ा है. सीट शेयरिंग के आंकड़े पर नजर डालें तो NDA को 67-72 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बसपा की बात करें तो 0-1 सीट का अनुमान जताया जा रहा है. 

9:41 PM (8 महीने पहले)

ओडिशा में BJP को मिल सकता है फायदा

Posted by :- Satyam Baghel

ओडिशा की 21 सीटों पर नजर डालें तो NDA को 51 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. तो वहीं INDIA को 13 फीसदी वोट मिल रहा है. 

सीट शेयरिंग की बात करें तो भाजपा को 18-20

बीजू जनता दल को 0-2

कांग्रेस/INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है. 

9:35 PM (8 महीने पहले)

आंध्र में भी भाजपा को फायदा

Posted by :- Satyam Baghel

आंध्र प्रदेश में NDA को 53 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं INDIA को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा सीटों की बात करें तो 21-23 सीटें NDA को मिल सकती हैं. तो वहीं INDIA को इस राज्य में खाली हाथ रहना होगा. 

Advertisement
9:25 PM (8 महीने पहले)

तेलंगाना में भाजपा को बढ़त

Posted by :- Satyam Baghel

तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है. वहीं INDIA को 39 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. 

9:14 PM (8 महीने पहले)

बंगाल में भाजपा का सरप्राइज

Posted by :- Satyam Baghel

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर NDA के वोट शेयर की बात करें तो 46% रहा, वहीं TMC के वोट शेयर की बात करें तो 40 फीसदी वोट तृणमूल के पक्ष में डाले गए हैं. राज्य में इंडिया गठबंधन में सहमित नहीं बन सकी थी. TMC और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 

BJP की सीटें- 26-31

TMC की सीटें- 11-14

INDIA की सीटें- 0-2

9:02 PM (8 महीने पहले)

महाराष्ट्र में भारी पड़ी BJP

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

8:53 PM (8 महीने पहले)

नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों पर कैसे रहेंगे नतीजे?

Posted by :- Satyam Baghel

नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों की बात करें तो भाजपा को 4 कांग्रेस को 3, NPP को 1, NPF को 1, VPP को 1 सीट तो अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

8:50 PM (8 महीने पहले)

केंद्र शासित प्रदेशों में NDA को 0-5 सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

सभी केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो NDA को 0-5 सीटें मिल रही हैं.

Advertisement
8:42 PM (8 महीने पहले)

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग तो हुई बंपर, देखें एग्जिट पोल

Posted by :- Satyam Baghel

J-K में इस बार बंपर वोटिंग देखने को मिली है. ऐसे में NDA को 0-2 सीटें तो वहीं INDIA को 0-3 सीटें मिल सकती हैं. 

8:38 PM (8 महीने पहले)

देखें असम में किसका चलेगा जादू

Posted by :- Satyam Baghel

असम में NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. तो वहीं 38 फीसदी वोट शेयर इंडिया को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो NDA को असम में 9-11 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 1-1 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.  

8:34 PM (8 महीने पहले)

उत्तराखंड में भाजपा कर रही क्लीन स्वीप!

Posted by :- Satyam Baghel

उत्तराखंड में NDA को 60 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है, तो वहीं 35 फीसदी वोट INDIA को मिल सकता है. इसके अलावा सीटों की बात करें तो सभी 5 सीटें भाजपा को मिलती दिख रही हैं. 

8:30 PM (8 महीने पहले)

हिमाचल में कांग्रेस का 7% वोट शेयर बढ़ा

Posted by :- Satyam Baghel

हिमाचल प्रदेश में NDA को 64 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हो रही है. गठबंधन को 34 फीसदी वोट मिल रहे हैं. सीटों की बात करें तो भाजपा सभी 4 सीटों पर जीतती दिख रही है. 

8:23 PM (8 महीने पहले)

पंजाब में भाजपा को बढ़त

Posted by :- Satyam Baghel

पंजाब में NDA को 26 फीसद वोट मिल रहा है तो INDIA को 31 फीसदी वोट मिल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में NDA को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 13 सीटों वाले इस राज्य में INDIA को 7-9 सीटें मिल सकती हैं. इस राज्य में कांग्रेस और AAP अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में AAP को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं शिरोमणि अकाली दल को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

गौरतलब है कि इस बार भाजपा के वोट शेयर में बढ़ोतरी इसलिए भी देखी जा रही है क्योंकि इस बार भाजपा अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि 2019 में भाजपा ने कम सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी गठबंधन में थी. 

Advertisement
8:13 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा में भाजपा को 2-3 सीटों का नुकसान

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-8 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. 

8:02 PM (8 महीने पहले)

दिल्ली में BJP को 6-7 सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

राजधानी दिल्ली में BJP को 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं 44 फीसदी वोट INDIA ब्लॉक को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो BJP तो 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.

7:46 PM (8 महीने पहले)

गोवा में बराबरी का मुकाबला

Posted by :- Satyam Baghel

गोवा में NDA को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं 43 फीसदी वोट INDIA को मिल सकती है. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो 2 में से 1-1 सीटें दोनों दलों के खाते में जाते दिख रही हैं. 

7:41 PM (8 महीने पहले)

गुजरात में NDA को बंपर सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात में NDA को 63 फीसदी वोट शेयर मिला है. इसके अलावा INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. 

7:34 PM (8 महीने पहले)

राजस्थान में भाजपा को नुकसान

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों हैं. इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं इंडिया को 41% वोट मिलता दिख रहा है. सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं. फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं. 

Advertisement
7:26 PM (8 महीने पहले)

NDA को मध्य प्रदेश में 28-29 सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

मध्य प्रदेश में INDIA को 33 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. वहीं सीट की बात करें तो 29 सीटों वाले राज्य में NDA को 28-29 सीट मिलने जा रही हैं. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने जा रही हैं. 

7:20 PM (8 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ में NDA को फायदा

Posted by :- Satyam Baghel

छत्तीसगढ़ में NDA को 57 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं. 

7:13 PM (8 महीने पहले)

झारखंड में NDA को 8-10 सीटें- एग्जिट पोल

Posted by :- Satyam Baghel

झारखंड में NDA को 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिलने का अनुमान है. 14 सीटों वाले राज्य में भाजपा+ को नुकसान दिख रहा है. बता दें कि 2019 के चुनाव में NDA को 12 सीटें मिली थीं.  

7:06 PM (8 महीने पहले)

बिहार में NDA को नुकसान

Posted by :- Satyam Baghel

India Today- Axis My India के मुताबिक बिहार में INDIA गठबंधन को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2019 में NDA को 39 सीटें मिली थीं. वहीं 7-10 सीटें इस चुनाव में INDIA को मिलने जा रही हैं. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. 

 

6:56 PM (8 महीने पहले)

केरल में खुलने जा रहा भाजपा का खाता

Posted by :- Satyam Baghel

India Today-Axis My India के मुताबिक केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक भाजपा का केरल में खाता खुलने जा रहा है. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. 

Advertisement
6:46 PM (8 महीने पहले)

कर्नाटक में NDA को फायदा

Posted by :- Satyam Baghel

कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. 

6:38 PM (8 महीने पहले)

तमिलनाडु में NDA को 2-4 सीटें- एग्जिट पोल

Posted by :- Satyam Baghel

सीटों के लिहाज से बात करें तो तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं. 

गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस बार के लोकसभा चुनाव में तीन गठबंधन मैदान में हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए, डीएमके की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक और एआईएडीएमके की अगुवाई वाला सूबे का विपक्षी गठबंधन. एनडीए में बीजेपी के साथ पीएमके, टीएमसी (एम) और एएमएमके जैसी पार्टियां हैं. तो डीएमके की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के साथ ही सीपीएम, वीसीके, एमडीएमके और केएमडीके हैं. उधर, एआईएडीएमके गठबंधन में डीएमडीके, एसडीपीआई और पीटीके शामिल हैं.

6:35 PM (8 महीने पहले)

तमिलनाडु में NDA को 22 फीसदी वोट

Posted by :- Satyam Baghel

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में INDIA को 46 फीसदी तो NDA को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

6:32 PM (8 महीने पहले)

पिछले चुनावों में कितने सही रहे एग्जिट पोल?

Posted by :- Satyam Baghel

2009 के लोकसभा चुनाव में भी NDA और UPA में कड़ी टक्कर होने की बात कही गई. लेकिन जब नतीजे आए तो UPA ने 262 और NDA ने 159 सीटें जीतीं. 2014 और 2019 के आम चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए. दोनों ही बार एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था और नतीजों में भी यही रहा. 2014 में बीजेपी ने 282 और 2019 में 303 सीटें जीतीं.

हालांकि, 20 साल पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे और चुनावी नतीजे एकदम उलट थे. तब एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और NDA की सरकार बनेगी, लेकिन जब नतीजे आए तो NDA 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और 189 पर सिमट गया. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और UPA की सरकार बनी.

6:26 PM (8 महीने पहले)

INDIA और PDA की रणनीति जीतने जा रही है- अखिलेश

Posted by :- Satyam Baghel

 

देश में सात चरणों का मतदान पूरा हो गया है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, '4 जून को मंगल के दिन मंगल होगा…! INDIA की टीम और PDA की रणनीति जीतने जा रही है.'
 

Advertisement
6:18 PM (8 महीने पहले)

ऐसे टटोली देश की नब्ज

Posted by :- Satyam Baghel

 देश की नब्ज टटोलने के लिए इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. इस दौरान देश की 543 लोकसभा और 3607 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 5.8 लाख लोगों से बातचीत की.

6:10 PM (8 महीने पहले)

295+ का दावा कैसे कर रहा INDIA?

Posted by :- Satyam Baghel

INDIA गठबंधन ने 295 सीटों का दावा करते हुए यह भी बताया कि कैसे वे इतनी सीटें जीतने जा रहे हैं. INDIA ब्लॉक के मुताबिक गठबंधन को इस राज्य में इतनी सीटें मिलने जा रही हैं,

उत्तर प्रदेश 40 

राजस्थान 7

महाराष्ट्र 24 

बिहार 22

तमिलनाडु 40

केरल 20 

बंगाल में टीएमसी समेत 24

पंजाब 13 

चंडीगढ़ 1

दिल्ली 4

छत्तीसगढ़ 5 

झारखंड 10 

मध्य प्रदेश 7 

हरियाणा 7 

कर्नाटक 15-16

6:07 PM (8 महीने पहले)

4 जून को INDIA घोषित करेगा पीएम पद का चेहरा- अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Satyam Baghel

एग्जिट पोल से पहले इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि INDIA ब्लॉक 295 सीटें जीतने जा रहा है. वहीं इस बैठक के खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, 'इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं और बीजेपी लगभग 220 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन 235 सीटें जीतेगा. इंडिया गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा.'  साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे अपना पीएम पद का चेहरा 4 जून को घोषित करेंगे. 

 

5:31 PM (8 महीने पहले)

Exit Poll Lok Sabha 2024: 'INDIA' जीतेगा 295 सीटें- खड़गे का दावा

Posted by :- Satyam Baghel

सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई. इसके बाद गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा.

5:10 PM (8 महीने पहले)

Election 2024 Exit Poll: कैसे तैयार हुआ एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल

Posted by :- Satyam Baghel

देश की नब्ज टटोलने के लिए इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. इस दौरान देश की 543 लोकसभा और 3607 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 5.8 लाख लोगों से बातचीत की.

Advertisement
4:57 PM (8 महीने पहले)

कांग्रेस ने बदला फैसला, एग्जिट पोल में होंगे शामिल

Posted by :- Satyam Baghel

सातवें चरण के मतदान के बीच आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस ने एग्जिट पोल में शामिल होने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब करने का फैसला लिया है. एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि INDIA की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी.'

4:48 PM (8 महीने पहले)

Exit Poll Result: सात चरणों में मतदान, अब एग्जिट पोल की बारी

Posted by :- Satyam Baghel

देश में सात चरणों में चुनाव हुए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ. इसके बाद तीसरा चरण का मतदान 7 मई को हुआ. चौथे चरण का मतदान 13 मई को हुआ. इसके बाद 20 मई को पांचवे चरण में वोटिंग हुई. वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को हुआ और आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.

4:26 PM (8 महीने पहले)

Lok Sabha Election Exit Poll: सात चरणों में मतदान

Posted by :- Satyam Baghel

देशभर की 543 सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहा है. सातवें चरण का मतदान आज जारी है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.

इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इस फेज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं. 

4:12 PM (8 महीने पहले)

Election Exit Poll: Exit नहीं Exact Poll

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. 

4:03 PM (8 महीने पहले)

2024 Exit Poll: शाम 5 बजे से आजतक पर देख सकेंगे Exit Poll की कवरेज

Posted by :- Satyam Baghel

अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी और इस लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा चैंपियन? इसका सटीक जवाब आपको मिलेगा सिर्फ आजतक पर. आज शाम 5 बजे से आजतक पर Exit Poll की कवरेज शुरू हो जाएगी.