Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 291 सीटें मिल गई हैं. तो वहीं इंडिया ब्लॉक भी 234 का आंकड़ा छू गया है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर रिकॉर्ड बनाया है. लोकसभा चुनाव से जुड़े हर पल के अपडेट जानते रहिए aajtak.in पर...
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कोयंबटूर से हार स्वीकार की.
पीएम मोदी ने कहा, '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.'
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी बोले, 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.'
पीएम मोदी ने कहा, यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है. लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी. पीएम मोदी बोले- आज का दिन भावुक करने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा, 'इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है...'
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.
विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें लोकसभा में भी इस राज्य से सीटें मिली हैं और ऐसा मौका पहली बार आ रहा है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. साथ ही पीएम ने केरल और तेलंगाना पर भी बात की. पीएम ने कहा कि केरल में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की.
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. पीएम मोदी ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये 'सबका साथ-सबका विकास' के इस मंत्र की जीत है. यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.
अपने संबोधन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 'भारत माता की जय' और 'जय जगन्नाथ' से की. पीएम ने कहा- आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. पीएम ने कहा, हम जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. पीएम मोदी बोले- जनता ने देशवासियों का विश्वास जताया है.
जेपी नड्डा ने NDA की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा 2014 के बाद देश में मजबूत सरकार है. हर प्रदेश में हमने NDA का झंडा लहराया.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने NDA की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में संबोधन दिया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि देश में यह पहली बार कि कोई गठबंधन तीसरी बार देश में लगातार सरकार बनाने जा रहा है.
यहां देखें लाइव संबोधन-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में समर्थकों के बीच पहुंच चुके हैं. यहां वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
NDA गठबंधन तीसरी बार जीतकर सरकार बनाने जा रहा है. ऐसे में भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कई केंद्रीय मंत्री भाजपा दफ्तर पहुंच गए हैं. बीजेपी मुख्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमन पहुंच गए हैं. सभी को पीएम मोदी का इंतजार है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नतीजों के बाद पहले ट्वीट में लिखा, 'NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.'
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूं. लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ है.
नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.'
पीएम ने लिखा, 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर फर्रुखाबाद सीट को लेकर शिकायत की है. अखिलेश ने लिखा, फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे. बता दें कि फिलहाल सपा उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं और भाजपा के मुकेश राजपूत दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
गुजरात में नवसारी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल 7,73,551 मतों से विजयी हुए हैं. सीआर पाटिल लगातार चौथी बार इस सीट पर जीतकर सांसद बने हैं. गुजरात मे इस लोकसभा चुनाव में फिर एक बार सबसे ज्यादा मतों से पाटिल विजयी हुए हैं. बता दें कि पिछली बार पूरे देश में पाटिल सबसे ज्यादा मतों से जीते थे. साल 2009 में नवसारी लोकसभा सीट जब बनी, तब से यह सीट भाजपा का गढ़ है.
राहुल गांधी ने नतीजों के बाद ट्वीट कर लिखा, 'भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.'
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से जीत गए हैं. जीत के बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है. उनके सामने BJP की उम्मीदवार माधवी लता थीं. वो 3 लाख वोटों से हारी हैं.
नतीजों के बाद ममता बनर्जी ने कहा, मैं बस यह चाहती हूं कि सभी राज्यों को राजस्व का अपना हिस्सा मिले. मैं चाहती हूं कि ED-CBI का दुरुपयोग रुके. हम देश भर में आंदोलन शुरू करेंगे. ममता बनर्जी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि पैसे या ईडी-सीबीआई के डर से भाजपा के साथ न रहें, आइए हमारे साथ जुड़िए.
साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, मैं कल INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगी, लेकिन मैं निश्चित रूप से किसी को भेजूंगी क्योंकि मुझे अपने लोगों की रक्षा करनी होगी. मैं अभिषेक को दिल्ली भेजूंगी.
अमेठी से हार के बीच स्मृति ईरानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है.
TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी की विश्वसनीयता में कमी आई है. इसी के साथ ममता बनर्जी ने तत्काल पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर दी है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नतीजों के बाद कहा कि मोदी जी की विश्वनीयता घटी है. मोदी जी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर उम्मीदवारों के जीतने के बाद भी उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिए जा रहे हैं.
मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार वोटों से हराया है.
सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर राहुल ने कहा, हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलने जा रहे हैं और फिर फैसला करेंगे.
राहुल गांधी बोले- यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन्होंने बैंक अकाउंट सीज किए, पार्टियां तोड़ीं, तब मेरे माइंड में था कि हिंदुस्तान की जनता एकजुट होकर लड़ जाएगी. राहुल बोले, आपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं. राहुल बोले- हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था. यह लड़ाई संविधान बचाने की थी.
कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा, यह मोदी की नैतिक हार है. जो हर जगह अपने नाम से वोट मांगते थे. हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा. हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे, नेताओं को जेल में डाला गया. उन्होंने कहा, शुरू से आखिर तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था. हमने महंगाई, रोज़गार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा. वे बोले, प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कैंपेन किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा.
साथ ही खड़गे ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा सफल रही. प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच झूठ फैलाया.
नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आज जो देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. ये जनता का रिजल्ट है. यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है. हम विनम्रता से जनमत को मानते हैं. यह मैनडेट मोदी के खिलाफ है.'
UP की कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह जीत गए हैं.
अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुख पटेल की 4,61,455 वोटों से जीत हुई है. वहीं अहमदाबाद पश्चिम सीट से बीजेपी के दिनेश मकवाना की 2,84,573 वोटों से जीत गए हैं.
गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7,44,716 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं. गांधीनगर लोकसभा सीट पर अब तक के सबसे बड़े अंतर से अमित शाह जीते हैं. बता दें कि साल 1989 से भाजपा का इस सीट पर कब्जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी, एल के अडवाणी भी इस सीट से चुनाव जीते थे. अमित शाह इस सीट पर दूसरी बार चुनाव जीते है.
लगातार 7वीं बार गुजरात भरूच लोकसभा सीट से चुनाव जीते भाजपा के मनसुख वसावा. वे साल 1998 से इस सीट से सांसद हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा को 85696 मतों से हराया है.
शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले ये तीन नेता हैं.
इंदौर से शंकर लालवानी 1008077 अंतर से जीते.
MP के विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान 821408 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह 744716 वोटों से जीत गए हैं.
वाराणसी में नरेंद्र मोदी लगभग 1 लाख 52 हजार मतों से विजयी हुए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को कड़े मुकाबले में हराया है. हार के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, '...हर कोई उनके लिए प्रचार कर रहा है और इसके बावजूद पीएम मोदी पिछले तीन घंटों से पीछे चल रहे हैं. 1,50,000 के अंतर से जीतना उनके लिए कठिन था. काशी के लोगों ने दिखाया है कि उनका समर्थन उनके भाई (मेरे) के साथ है...'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे 46,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
जेडीयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने कहा, नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है? नीतीश कुमार एक मंझे हुए राजनेता हैं, जो समाज और देश को समझते हैं. और वो सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें. आज के नतीजे के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भरतपुर लोकसभा सीट से 51983 मतों से चुनाव जीता है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ डीजे पर जमकर डांस किया .यूपी की नगीना से जीते भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, फोन आने शुरू हो गए हैं. अपने लोगों के साथ मिल बैठकर चर्चा करूंगा और आगे क्या करना है, उस पर जानकारी दूंगा.
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में बीजेपी के उज्वल निकम पीछे चल रहे हैं. अब वर्षा गायकवाड़ 4436 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
1. महेसाणा- हरिभाई पटेल को 686406 वोट मिले और 328046 वोट से जीते.
2. अहमदाबाद पूर्व- हसमुखभाई पटेल (एच.एस.पटेल) को 770459 वोट मिले और 461755 वोट से जीते.
3. अहमदाबाद पश्चिम- दिनेशभाई मकवाना (वकील) को 611704 वोट मिले और 286437 वोट से जीते.
4. जूनागढ़- चुडासमा राजेशभाई नाराणभाई 584049 को वोट मिले और 135494 वोट से जीते.
यूपी की नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर चुनाव जीत गए हैं. घोषित रिटर्निंग ऑफिसर अंकित अग्रवाल ने चंद्रशेखर को जीत का प्रमाण पत्र दिया है.
हरियाणा की गुड़गांव सीट से भाजपा राव इंद्रजीत 63842 वोटों से आगे हैं. राव इंद्रजीत को अब तक 701474 वोट मिले. कांग्रेस से राज बब्बर को 637634 वोट मिले. गया सीट से HAM प्रमुख जीतन राम मांझी भी चुनाव जीत गए हैं. मांझी को 494960 वोट मिले और 101812 वोट से जीत गए. यूपी की बदायूं सीट पर 16वें चरण की गिनती के बाद सपा के आदित्य यादव 1599 वोटों से आगे हो गए हैं. आदित्य को 259277 वोट मिले. बीजेपी के दुर्विजय शाक्य को 257678 वोट मिले.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से 27,205 वोटों से जीते. मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अनिल यशवंत देसाई को 395138 वोट मिले और 53384 वोटों से चुनाव जीते.
1. सूरत- मुकेश कुमार दलाल (निर्विरोध)
2. हावेरी- बसवराज बोम्मई को 705538 वोट मिले. 43513 वोट से जीते.
3. शिमोगा- बी.वाई.राघवेंद्र 778721 वोट मिले. 243715 वोट से जीते.
4. दक्षिण कन्नड़- कैप्टन ब्रिजेश चौटा 764132 वोट मिले. 149208 वोट से जीते.
5. चित्रदुर्ग- गोविंद मकथप्पा करजोल 684890 वोट मिले. 48121 वोट से जीते.
6. तुमकुर- वी. सोमन्ना 720946 वोट मिले. 175594 वोट से जीते.
7. टीकमगढ़- डॉ. वीरेंद्र कुमार 715050 वोट मिले. 403312 वोट से जीते.
8. इंदौर- शंकर लालवानी 1226751 वोट मिले. 1175092 वोट से जीते.
9. जयपुर- मंजू शर्मा 886850 वोट मिले. 331767 वोट से जीते.
10. जालोर- लुंबाराम 796783 वोट मिले. 201543 वोट से जीते.
11. राजसमंद- महिमा कुमारी मेवाड़ 781203 वोट मिले. 392223 वोट से जीते.
12. त्रिपुरा पूर्व- कृति देवी देबबर्मन 777447 वोट मिले. 486819 वोट से जीते.
13. दादर एवं नगर हवेली- डेलकर कलाबेन मोहनभाई 121074 वोट मिले. 57584 वोट से जीते.
कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. एनसीपी (शरद गुट) 1 सीट पर आगे है. शिवसेना यूबीटी एक सीट पर आगे है. बीजेपी 2 सीटों पर आगे है. अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखड़े को 371877 वोट मिले हैं और 16101 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की नवनीत राणा है. नवनीत को 355776 वोट मिले हैं.
- अकोला में भारतीय जनता पार्टी के अनुप संजय धोत्रे आगे. कुल 384491 वोट मिले और 20466 वोट से आगे हैं. कांग्रेस के अभय काशीनाथ पाटिल को 364025 वोट मिले हैं.
- भंडारा गोंदिया से कांग्रेस के डॉ. प्रशांत यादोराव पडोले को 323580 वोट मिले और 9103 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के सुनील बाबूराव मेंढे दूसरे नंबर पर हैं और 314477 वोट मिले हैं.
- चंद्रपुर में कांग्रेस के धानोरकर प्रतिभा सुरेश उर्फ बालूभाऊ को 511376 वोट मिले और 189067 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के मुंगंतीवार सुधीर सच्चिदानंद को 322309 वोट मिले.
- गढ़चिरौली-चिमूर सीट से कांग्रेस के डॉ. किरसन नामदेव को 482584 वोट मिले और 108877 आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अशोक महादेवराव नेते को 373707 वोट मिले.
- नागपुर में बीजेपी के नितिन जयराम गडकरी को 559316 वोट मिले और 118170 वोट से आगे चल रहे हैं.
- वर्धा में शरद पवार गुट के अमर शरदराव काले को 243678 वोट मिले और 37586 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामदास चंद्रभान ताड़स हैं.
- यवतमाल-वाशिम से शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय उत्तमराव देशमुख को 463904 वोट मिले और 65980 आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 611439 वोट मिले और 152355 वोटों से आगे चल रहे हैं. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को 445683 वोट मिले और 129399 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की स्मृति ईरानी को 316284 वोट मिले.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई हावेरी सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 7,05,538 वोट हासिल किए और 43,513 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत ने निर्णायक बढ़त बनाई है. इस बीच, मंडी की महिलाओं ने गीत गाकर कंगना रनौत की जीत का जश्न मनाया है. इस दौरान कंगना ने कहा, जिसने मंडी का भाव पूछा था, आज उसे जवाब मिल गया. मंडी के लोगों ने मंडी की बेटी को लोकसभा में पहुंचा कर बदला लिया है. कंगना का कहना था कि किसी की हिम्मत नहीं कि इस तरह की जुर्रत करे. कंगना रनौत ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
लोकसभा चुनाव में चर्चा में रहने वाली राजस्थान की बाड़मेर सीट के रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है. यहां अब तक कांग्रेस के उम्मेदा राम बेनीवाल को 671842 वोट मिले हैं. निर्दलीय रवीन्द्र सिंह भाटी दूसरे नंबर पर हैं. भाटी को 559318 वोट मिले हैं. बेनीवाल 112524 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर हैं.
कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से बीजेपी के गोविंद करजोल ने 6,84,890 वोट हासिल कर जीत हासिल की है. करजोल ने कांग्रेस के चंद्रप्पा को 48,121 वोटों के अंतर से हराया. करजोल पांच बार के विधायक हैं. भाजपा ने इस बार मौजूदा सांसद और सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी को टिकट देने से इनकार कर दिया था और करजोल को इस सीट से मैदान में उतारा था.
लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी यूपी में सबसे बुरी चुनावी हार का सामना कर रही है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पीछे चल रही है.
विदिशा सीट से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान 8,20,868 मतों से चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ थे. राहुल दोनों सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हैं. वे रायबरेली में 3 लाख 88 हजार वोटों से आगे हैं. जबकि वायनाड में राहुल CPI उम्मीदवार एनी राजा से 361394 से आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र की 13 सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों ने सीधे तौर पर एक-दूसरे को टक्कर दी. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुट 13 में से 7 सीटों पर आगे चल रहा है. एकनाथ शिंदे गुट 6 सीटों पर आगे है. देखिए 13 सीटों पर कौन सी पार्टी आगे चल रही है...
मुंबई उत्तर पश्चिम - शिवसेना (यूबीटी)
मुंबई दक्षिण मध्य-शिवसेना (यूबीटी)
मुंबई दक्षिण-शिवसेना (यूबीटी)
हिंगोली - शिव सेना (यूबीटी)
शिरडी-शिवसेना (यूबीटी)
नासिक - शिव सेना (यूबीटी)
यवतमाल-वाशिम - शिवसेना (यूबीटी)
बुलढाणा-शिवसेना
हातकणंगले-शिवसेना (777 वोटों का अंतर)
कल्याण-शिवसेना
ठाणे-शिवसेना
मावल-शिवसेना
औरंगाबाद-शिवसेना
पंजाब की फतेहगढ़ साहिब सीट पर कांग्रेस के अमर सिंह ने 34,202 वोटों से जीत हासिल की है. अमर सिंह को 3,32,591 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी AAP के गुरप्रीत सिंह को 2,98,389 वोट मिले.
दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. पार्टी ने 2014 और 2019 में पिछले दो आम चुनावों में सभी सात लोकसभा सीटें जीती थीं. इस चुनाव में भी बीजेपी हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है. 2024 के चुनाव में AAP और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. चार सीटों पर AAP और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही थी.
लोकसभा चुनाव में रुझानों के बाद अब परिणाम आने लगे हैं. इस समय NDA 295 सीटों पर आगे है. इंडिया 231 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
गुजरात में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का बयान आया है. सीआर पाटिल ने कहा, एक सीट हम हारे हैं. उस पर मंथन करेंगे, क्या वजह रही. एक सीट गंवाने का अफसोस है, पर 25 सीटें जीतने का आनंद है. 5 लाख से ज्यादा लीड से 4 सीट और 4 लाख से ज्यादा लीड से 3 सीट जीते हैं.
बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद 1,37,182 वोट से आगे हैं. सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद 27607 मतों से आगे. भाजपा की मेनका गांधी पीछे हैं. सपा को 341604 और भाजपा को 313997 वोट मिले हैं. वहीं, मुंबई सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम सिर्फ 176 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 78577 वोट से आगे चल रहे हैं. पटियाला में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीरा गांधी को 303772, AAP के डॉ. बलबीर सिंह को 289274, बीजेपी की परनीत कौर को 287377 वोट मिले हैं. कांग्रेस 14498 वोटों से आगे है. मथुरा में 29वें राउंड की गिनती के बाद हेमा मालिनी ने जीत की तरफ बढ़ गई हैं. हेमा इस समय 243140 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश हैं.
कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 451420, BJP के सुब्रत पाठक को 339677, बसपा के इमरान को 54505 वोट मिले हैं. अखिलेश 1,11,743 वोट से आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में रुझान के बाद अब नतीजों की बारी आ गई है. धीरे-धीरे सरकार को लेकर स्थिति स्पष्ट होने लगी है. किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है और 294 सीटों पर बढ़त बनाई है. विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA ब्लॉक भी 231 सीटों पर आगे है. यही वजह है कि इंडिया ब्लॉक किसी मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शाम 5.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में स्पेशल कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग बुलाई है. इसमें वो चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा करेंगे.
पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती 47410 वोट से आगे हैं. अभी तक मीसा भारती को 244912 वोट मिले हैं. रामकृपाल यादव को 197502 वोट मिले हैं. मीसा इस सीट से तीसरी बार मैदान में हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था मगर उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. अब तक लगातार दो बार रामकृपाल ने पाटलिपुत्र सीट से जीत दर्ज की है.
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद 20246 मतों से आगे हैं. भाजपा की मेनका गांधी पीछे हैं. सपा को अब तक 298445 वोट मिले हैं. भाजपा को 278199 वोट मिले हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेश शर्मा को 702554 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर सपा के महेंद्र नागर को 258179, बसपा के राजेन्द्र सोलंकी को 223856 वोट मिले हैं. डॉ. महेश शर्मा 444375 वोटों से आगे हैं.
शरद पवार का कहना था कि चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ कई एजेंडे चलाए, जिनसे हमने सबक सीखा है. पवार ने नीतीश और चंद्रबाबू से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है. उन्होंने कहा, अभी तक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू से बात नहीं हुई है, लेकिन उनसे बात होने की उम्मीद है. कल हमारी दिल्ली में बैठक है, उसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. पूरे नतीजे आने के बाद मैं बात करूंगा.
किशोरी लाल शर्मा ने कहा, गठबंधन (सपा) के लोगों ने खूब साथ दिया है. गांधी परिवार का साथ था. मैं गांधी परिवार को भी श्रेय देना चाहता हूं. सारा श्रेय उन्हें (प्रियंका गांधी) जाता है. यह गांधी परिवार का गढ़ है, मेरी नहीं. उन्होंने कहा, अमेठी में विनम्रता चलेगी, अहंकार नहीं. राजीव जी जब भी यहां होते थे तो हमेशा विनम्रता का भाव रहता था.
मंडी सीट से कंगना रनौत बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच, कंगना ने कहा, मंडी के लोगों ने अपनी बेटी और बहन पर विश्वास किया है. उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. लोगों ने डायनेस्टी को खारिज कर दिया है. कंगना का कहना था कि मैं बहुत इमोशनल हूं. मेरी मातृभूमि ने मुझे वापस बुला लिया है. अब मैं मंडी की सांसद हूं.
आम चुनाव के रुझान के बाद अब धीरे-धीर तस्वीर स्पष्ट होने लगी है और नतीजे घोषित किए जाने लगे हैं. इस बीच, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. आज शाम पार्टी दफ्तर में जश्न मनाने की तैयारी है.
लोकसभा चुनाव के रुझान आने के बाद विपक्ष एक्टिव मोड में आ गया है. शरद पवार ने कहा, मैंने खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) और सीताराम येचुरी से बात की. यूपी के रुझानों से पता चलता है कि चीजें बदल गई हैं. शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. जल्द एमवीए की बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे. पवार का कहना था कि बीजेपी ने चुनावों में हमारे खिलाफ कई एजेंडे चलाए और हमने उनसे सबक सीखा है.
केंद्रीय जनजातीय कार्य एवं कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड की खूंटी सीट पर 97,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय दिख रही है. अर्जुन मुंडा ने 2019 में कालीचरण मुंडा को महज 1,445 वोटों से हराया था.
लोकसभा चुनाव में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि पिछली बार सीटों की संख्या घटते दिख रही है. NDA अब तक 292 सीटों पर आगे है. इस बीच, दिल्ली में आज शाम पार्टी मुख्यालय में भाजपा जीत का जश्न मनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
कोयंबटूर में अन्नाद्रमुक कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. यहां पार्टी के उम्मीदवार सिंगाई रामचंद्रन तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. कोयंबटूर परंपरागत रूप से अन्नाद्रमुक का गढ़ रहा है. पार्टी का क्षेत्र में तीसरे नंबर पर आना एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर नतीजे भी घोषित किए जाने लगे हैं. बिहार में जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और 14 सीटों पर बढ़त बनाए है. बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. LJP (R) 5, HAM 1 सीट पर आगे है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीतनराम मांझी को फोन किया है और बधाई दी है. शाह ने मांझी को बुधवार को दिल्ली में आयोजित NDA नेताओं की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है.
पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर हार स्वीकार कर ली है. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मियां अल्ताफ बढ़त बनाए हुए हैं. अल्ताफ एक आध्यात्मिक नेता हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर में गुज्जर और बकरवाल समुदाय से जुड़े लोग उनका काफी सम्मान करते हैं.
चुनाव आयोग ने कई सीटों पर विजेताओं की घोषणा शुरू कर दी है. कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से चुनाव जीत गए हैं. चन्नी ने जालंधर में भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को हराया है और 1,75,993 वोटों से जीत हासिल की है. दलित नेता चन्नी को 390,053 वोट मिले. वहीं रिंकू को 2,14,060 वोट मिले. जयपुर से भाजपा की मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है. मंजू ने 331767 वोटों से चुनाव जीता है. मंजू को 886850 वोट मिले. कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 555083 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए और इंडिया ब्लॉक में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. NDA 294, इंडिया ब्लॉक 232 सीटों पर आगे है. किसी दल को बहुमत नहीं मिला है. देश में गठबंधन की सरकार बनने के आसार बढ़ रहे हैं.
अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 95962 वोटों के लंबे अंतर से पिछड़ गई हैं. किशोरी को अब तक 335943 वोट, स्मृति को 239981 वोट मिले हैं. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है और लिखा, किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.
वाराणसी में 25वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी से नरेंद्र मोदी को 557489, कांग्रेस से अजय राय को 412362 वोट मिले. बीजेपी कुल 145127 वोटों से आगे है. गुना लोकसभा सीट पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया 4,77,774 वोटों से आगे हैं. सिंधिया को 8,21,876 वोट, कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह को 3,44,102 वोट मिले. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी हैदराबाद सीट पर 2.17 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे है. मिर्ज़ापुर में अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 7858 मतों से आगे हैं.
इंडिया ब्लॉक के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद गठबंधन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं. खबर है कि महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार गुट सक्रिय हो गया है. आज शाम 4 बजे के बाद उद्धव ठाकरे सेना भवन जाएंगे. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने जदयू प्रमुख नीतीश, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से संपर्क किया है. पवार इन तीनों नेताओं के संपर्क में हैं. दोपहर 3 बजे शरद पवार अपने आवास पर मीडिया से बात करेंगे. इस समय एनडीए 295 और इंडिया ब्लॉक 231 सीटों पर आगे है. बिहार में JDU 15, TDP 16, BJD 1 सीट पर आगे चल रही है. (इनपुट- साहिल जोशी)
आंध्र प्रदेश में जबरदस्त बढ़त बनाने से तेलुगू देशम पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खासे गदगद हैं. टीडीपी का आधिकारिक बयान आया है. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को फोन किया. टीडीपी नेता ने एनडीए गठबंधन के सबसे ज्यादा सीटें जीतने पर दोनों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत पर चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी. चंद्रबाबू नायडू ने धन्यवाद दिया है. सूत्रों का कहना है कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अपना इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से शाम 4 बजे का समय मांगा है. जगन अपना इस्तीफा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को सौंपेंगे. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 9 जून को अमरावती में सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को खासा नुकसान होते देखा जा रहा है. इस बार बीजेपी बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई है और 244 सीटों पर आगे चल रही है. यह संख्या बहुमत के आंकड़े से 29 सीटें पीछे है. हालांकि, बीजेपी अपने गठबंधन के सहयोगी दलों की मदद से बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. एनडीए 299 सीटों पर आगे है. यानी सरकार आसानी से बनने जा रही है, लेकिन इस बार सहयोगियों दलों की अहम भूमिका रहेगी. इस बीच, जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम NDA के साथ हैं. नीतीश कुमार NDA में रहेंगे.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने बड़ी बढ़त हासिल की है. TDP ने 132 सीटों पर बढ़त बनाई है. जनसेना पार्टी 20 सीटों पर आगे है. बीजेपी 7 सीटों पर आगे है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन है. YSRCP 16 सीटों पर आगे चल रही है. अब खबर है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 9 जून को अमरावती में सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
1. चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब, जालंधर सीट- 156484 आगे (कांग्रेस)
2. भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राजनांदगांव- 32034 पीछे (कांग्रेस)
3. नबाम तुकी, पूर्व मुख्यमंत्री अरुणाचल, अरुणाचल पश्चिम- 88781 पीछे (कांग्रेस)
4. सर्बानंद सोनावाल, पूर्व सीएम असम- डिब्रूगढ़ 159308 आगे (भाजपा)
5. मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम हरियाणा, करनाल, 136298 आगे (भाजपा)
6. उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर, बारामूला -99291 पीछे (एनसी)
7. महबूबा मुफ़्ती- पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर, अनंतनाग - 201408 पीछे (पीडीपी)
8. अर्जुन मुंडा- पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड, खूंटी- 61891 पीछे (भाजपा)
9. जगदीश शेट्टार-पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक बेलगाम- 63035 आगे (भाजपा)
10 बसवराज बोम्मई- पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक, हावेरी- 28494 आगे (भाजपा)
11. एचडी कुमारस्वामी- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, मांड्या- 271344 आगे (जेडीएस)
12. शिवराज सिंह चौहान- पूर्व सीएम मध्य प्रदेश, विदिशा- 521176 आगे (भाजपा)
13.दिग्विजय सिंह- पूर्व सीएम मप्र, राजगढ़- 54933 पीछे (कांग्रेस)
14. नारायण राणे पूर्व सीएम महाराष्ट्र, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग - 29812 (बीजेपी)
15 बिप्लब कुमार देब - पूर्व सीएम त्रिपुरा, त्रिपुरा पश्चिम- 585933 आगे (बीजेपी)
16. अखिलेश यादव- पूर्व सीएम यूपी, कन्नौज- 78627 आगे (सपा)
17. त्रिवेन्द्र सिंह रावत-उत्तराखंड पूर्व सीएम, हरिद्वार- 72017 आगे (भाजपा)
कांग्रेस- 97
सपा- 35
टीएमसी- 32
डीएमके 21
उद्धव गुट- 11
शरद गुट- 8
CPM- 5
RJD- 5
AAP- 3
CPI- 3
IUML- 3
VCK- 2
CPI (ML)- 2
JKNC- 2
JMM- 2
RSP- 1
BADVP- 1
KC- 1
MDMK- 1
RLTP- 1
बीजेपी- 237
TDP- 16
JDU- 14
LJPRV- 5
SHS- 5
JDS- 2
JSP- 2
RLD- 2
AGP- 1
AJSUP- 1
HAM (S)- 1
NCP- 1
PMK- 1
UPPL- 1
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया और लिखा, मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था - “ज़्यादा से ज़्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फ़क़ीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी।” याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी? समय आ गया है. झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए.
लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 289 सीटों पर आगे है. INDIA ब्लॉक 236 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 18 उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बात करें तो रुझानों में पार्टी बहुमत से पिछड़ गई है. 237 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बहुमत के आंकड़े से पार्टी 36 सीटें पीछे चल रही है. 10 साल बाद केंद्र में फिर 'खिचड़ी' सरकार बनते देखे जा रही है. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की दम पर सरकार बनाने का मौका मिलेगा.
अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. तमिलनाडु में डीएमके ने बढ़त बरकरार रखी है. बीजेपी पीछे चल रही है. अन्नामलाई को 62486 वोट मिले हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार पी को 81480 वोट मिले हैं. बीजेपी 18994 वोटों से पीछे चल रही है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है. इस बीच, कोलकाता में कालीघाट स्थित सीएम ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी से ममता आगे की रणनीति पर बातचीत कर रही हैं.
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को ढोल की थाप पर नाचते देखा गया. रुझानों में बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर आगे चल रही है. 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. अमरावती में बीजेपी नवनीत राणा 10344 वोटों के साथ आगे हैं. कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े पीछे हैं. बारामती में 10वें राउंड के बाद सुप्रिया सुले को 48 हजार 365 वोटों की बढ़त मिल गई है.
हॉट सीट सारण में 14 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी भाजपा को 85464 वोट मिले. राजद की रोहिणी आचार्य को 73030 वोट मिले. रूडी 12434 मतों से आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रनौत को अब तक 836918 वोट मिले हैं. कंगना 62077 वोटों से आगे हैं. अभी 181,690 मतों की गिनती होना बाकी है. कर्नाटक के हासन में कांग्रेस के श्रेयस एम पटेल आगे हैं. जेडीएस के प्रज्वल रेवन्ना 28250 वोटों से पीछे हैं. मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 7,89,625 के अंतर से आगे चल रहे हैं. फिलहाल, NOTA यहां 1,69,228 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
रायबरेली में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार ली है और एक भावुक नोट लिखा है. दिनेश ने कहा, मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की. फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं.
छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू की निर्णायक बढ़त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय छोड़ दिया और छिंदवाड़ा से हार स्वीकार कर ली है. कमलनाथ ने कहा, छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है, वो स्वीकार है. देश में जो निर्णय आया है, वह अच्छा परिणाम है. इंडिया ब्लॉक को दूसरे दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए. बीजेपी को पहले 400 नहीं, 230 पार करना चाहिए.
जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, जद (एस) को वही नतीजे मिले, जिनकी हमें उम्मीद थी. लेकिन मैं हासन के नतीजों से खुश नहीं हूं. कुल मिलाकर कर्नाटक में हम 4-5 सीटें और जीत सकते थे, लेकिन हमारी गलतियों के कारण हम 4-5 से अधिक सीटें हार गए. लोगों ने कांग्रेस को दिखाया है कि कर्नाटक में जद(एस) अभी भी जीवित है. रुझानों के अनुसार, पार्टी सांसद और हासन से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना 22,698 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहां गिनती चल रही है.
तीसरे राउंड की गिनती के बाद तमिलनाडु में बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई कोयंबटूर में पीछे चल रहे हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार को 80040, अन्नामलाई को 61035 और एआईएडीएमके सिंगाई रामचन्द्रन को 33883 वोट मिले हैं. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं. इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद 1,84,726 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में 15वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 343419 वोट मिले. कांग्रेस के अजय राय को 249744 वोट मिले. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हैं. खूंटी मं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पीछे चल रहे हैं. महुआ मैत्रा चौथे राउंड की गिनती के बाद 65000 से आगे हैं.
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. वहां पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान 5,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. अधीर इस सीट से 2009 से चुनाव जीत रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने यूसुफ पठान के लिए बढ़त का अनुमान लगाया था.
दिग्गज अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. एनडीए ने 295 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक को 229 सीटों पर आगे है.
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगे हो गए हैं. भाजपा के गिरिराज सिंह को 236862, सीपीआई के अवधेश कुमार राय को 226172 वोट मिले हैं. गिरिराज 10690 वोट से आगे हैं.
यूपी की कैराना सीट पर सपा की इकरा चौधरी 31 हजार वोटों से आगे हैं. बीजेपी के प्रदीप कुमार पीछे हैं. बसपा के श्रीपाल तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान की जालोर सीट पर कांग्रेस के वैभव गहलोत 122346 वोटों से पीछे हैं.
लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट हो गई है. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. घटना में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता घायल हो गया है और उसका सिर फट गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हटाया. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है.
यूपी की कन्नौज सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 63760 वोटों से आगे हैं. अखिलेश को अब तक 190207 वोट मिले हैं. बीजेपी के सुब्रत पाठक दूसरे नंबर पर हैं और 126447 वोट मिले हैं. रायबरेली सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी 156943 वोटों से आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 79734 वोटों से आगे चल रही हैं. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 50758 वोटों से आगे चल रहे हैं. चंडीगढ़ में 7वे राउंड के बाद मनीष तिवारी लगातार आगे. मनीष 10485 वोट से आगे हैं.
लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. देश में कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 273 सीटें चाहिए. एनडीए ने अब तक कुल 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. फिलहाल, देश में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते देखा जा रहा है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या BJP अपने दम पर बहुमत पा सकेगी. क्योंकि अब तक के रुझानों में बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर आगे चल रही है. यानी अपनी दम पर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से 33 सीट पीछे है.
लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. देश में कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 273 सीटें चाहिए. एनडीए ने अब तक कुल 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. फिलहाल, देश में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते देखा जा रहा है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या BJP अपने दम पर बहुमत पा सकेगी. क्योंकि अब तक के रुझानों में बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर आगे चल रही है. यानी अपनी दम पर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से 33 सीट पीछे है.
लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. देश में कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 273 सीटें चाहिए. एनडीए ने अब तक कुल 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. फिलहाल, देश में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते देखा जा रहा है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या BJP अपने दम पर बहुमत पा सकेगी. क्योंकि अब तक के रुझानों में बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर आगे चल रही है. यानी अपनी दम पर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से 33 सीट पीछे है.
जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अभी भी पीछे चल रहे हैं. तिरुवनंतपुरम में राजीव चन्द्रशेखर 23000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बीजेपी पीछे चल रही है. यहां बीजेपी से कृपाशंकर सिंह उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन दिया है. धनंजय की पत्नी श्रीकला को पहले बसपा ने उम्मीदवार बनाया था. बाद में टिकट रद्द कर दिया था.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांगड़ा में बीजेपी के राजीव भारद्वाज 1,93,104 वोट से आगे. मंडी में बीजेपी के कंगना रनौत 50,498 वोट से आगे. हमीरपुर में बीजेपी के अनुराग ठाकुर 1,19,440 वोट से आगे. शिमला में बीजेपी के सुरेश कश्यप 63,254 वोट से आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों में असम से रुझान आ गए हैं. राज्य में कुल 14 सीटें हैं. एनडीए 10 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- कोकराझार: यूपीपीएल जयंत बसुमतारी 10908 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- धुबरी - कांग्रेस रकीबुल हुसैन 131771 से आगे चल रहे हैं.
- बारपेटा - बीजेपी फणी भूषण चौधरी 39261 से आगे चल रहे हैं.
- दारांग-उदालगुरी - बीजेपी दिलीप सैका 60475 से आगे चल रहे हैं.
- गुवाहाटी- बीजेपी बिजुली कलिता मेधी 49300 वोटों से आगे चल रही हैं.
- दीफू - बीजेपी अमरसिंह टिसोट 8235 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- करीमगंज - कांग्रेस हाफिज राशिद चौधरी 10889 से आगे चल रहे हैं.
- सिलचर - बीजेपी परिमल शुक्लाबैद्य 48461 से आगे चल रहे हैं.
- नागांव -कांग्रेस प्रद्युत बोरदोलोई 23223 से आगे चल रहे हैं.
- काजीरंगा- बीजेपी कामाख्या पीडी तासा 52115 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- सोनितपुर - बीजेपी रंजीत दत्ता 99660 से आगे.
- लखीमपुर - बीजेपी प्रदान बरुआ 52270 से आगे.
- डिब्रूगढ़- बीजेपी सर्बानंद सोनोवाल 74659 वोटों से आगे.
- जोरहाट- कांग्रेस गौरव गोगोई 36063 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी की स्मृति ईरानी अभी भी पीछे हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक बीजेपी 240, टीडीपी 16, जेडीयू 14, शिवसेना 6, LJPRV 5, जेडीएस 3, JSP 2, RLD 2, AJP 1, AJSUP 1, NCP 1, HAM 1 सीट पर आगे है. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस 95, CPI 3, शरद पवार गुट 8, CPM 6, AAP 3, सपा 34, टीएमसी 28, RJD 5, IUML 3, डीएमके 21, JMM 2 सीटों पर आगे है. NDA 297, इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर आगे है.
कोयंबटूर में गणपति राजकुमार को अब तक 53,580 वोट मिले. बीजेपी के अन्नामलाई को 41,167 और सिंगाई रामचन्द्रन को 23,396 वोट मिले. कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा ने 35 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. एनडीए ने 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर आगे है.
इंदौर सीट पर वोटर्स ने NOTA पर जमकर बटन दबाया है. यहां नोटा दूसरे स्थान पर है. नोटा को 96 हजार वोट दिए गए हैं. बीजेपी के शंकर लालवानी आगे हैं. हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी 46891 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. बीजेपी की माधवी लता पीछे हैं. सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. केरल में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. त्रिशूर में सुरेश गोपी और और तिरुवनंतपुरम में राजीव चन्द्रशेखर आगे चल रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन नीलगिरी से पीछे चल रहे हैं. डीएमके के ए राजा आगे चल रहे हैं. डीएमके की कनिमोझी थूथुकुडी में 74,000 से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी आगे हैं. मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं. फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव लीड कर रहे हैं.
मुंबई की सभी छह सीटें के रुझान आ गए हैं.
मुंबई उत्तर
पीयूष गोयल- 1,37,248
भूषण पाटिल - 67,177
मुंबई उत्तर मध्य
उज्वल निकम- 1,54,542
वर्षा गायकवाड – 1,09,819
मुंबई उत्तर पूर्व
संजय दीना पाटिल - 1,39,839
मिहिर कोटेचा - 1,27,637
मुंबई उत्तर पश्चिम
रवीन्द्र वायकर- 1,09,170
अमोल कीर्तिकर - 1,07,077
मुंबई दक्षिण
अरविंद सावंत- 95,636
यामिनी जाधव - 62,546
मुंबई साउथ सेंट्रल
अनिल देसाई - 1,49,701
राहुल शेवाले - 126618
एनडीए को 296, इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर बढ़त है. गुड़गांव में कांग्रेस के राज बब्बर की लीड बढ़ कर 33 हज़ार हो गई है. राज बब्बर को 1 लाख से 89 हज़ार ज्यादा वोट मिल चुके हैं. राव इंद्रजीत को 1 लाख 56 हज़ार 221 वोट मिले हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त है. होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में AAP आगे है. जालोर से कांग्रेस के वैभव गहलोत 97486 वोटों से पीछे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर छठे राउंड तक सुप्रिया सुले ने 26094 की बढ़त बना रखी है. सुले को अब तक 195210 वोट और सुनेत्रा को 169351 वोट मिले हैं.
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस आगे है. निर्दलीय रवींद्र भाटी पीछे हैं. वायनाड में राहुल गांधी 138618 वोटों से आगे. आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव 31,665 वोट से आगे. धर्मेंद्र यादव को 61583 वोट मिले. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 29918 वोट मिले. गांधीनगर से अमित शाह की लीड 5 लाख से ज्यादा हो गई है. फैजाबाद में समाजवादी पार्टी आगे. बिहार में जदयू 14 सीटों पर आगे. भाजपा 11 सीटों पर आगे है. राजद और चिराग पासवान की पार्टी 5-5 सीटों पर आगे है. अनंतनाग-राजौरी में जेकेएनसी के मियां अल्ताफ अहमद आगे हैं. महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बीजेपी 238, कांग्रेस 97, एसपी 33, टीएमसी 29, डीएमके 21, जेडीयू 15, एसएस(यूबीटी) 10, एसएस शिंदे 6, टीडीपी 16, वाईएसआरसीपी 4, आप 3 सीटों पर आगे चल रही है.
अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. शर्मा को अब तक कुल 98229 वोट मिले हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी को 68829 वोट मिले हैं. किशोरी लाल शर्मा 29400 वोट से आगे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग की बढ़त बढ़कर 9669 हो गई है. धुबरी से एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में इंडिया ब्लॉक को कड़ी लड़ाई में देखा जा रहा है. एनडीए को 297 सीटों पर बढ़त है. जबकि इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर आगे है. अन्य 19 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.
लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में इंडिया ब्लॉक ने जबरदस्त वापसी की है. अब मुकाबले कांटे का होता जा रहा है. हालांकि, एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक एनडीए की कुल 295 और इंडिया ब्लॉक कोी 228 सीटों पर बढ़त है. अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में इंडिया गुट बढ़त बनाए हुए है और 26 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए या महायुति गठबंधन 21 सीटों पर आगे है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में एनडीए को 30 सीटें और इंडिया को 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. अब तक देश भर में एनडीए 291 सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया ब्लॉक 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 21 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 4900 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के शशि थरूर पिछड़ गए हैं. कर्नाटक में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 20 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
ठाणे लोकसभा क्षेत्र को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है. यहां शिवसेना बनाम शिवसेना के बीच मुकाबला है. शिंदे गुट के नरेश म्हस्के को अब तक 91917 वोट मिले हैं. उद्धव गुट के राजन विचारे को 65206 वोट मिले हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के मनोज तिवारी 31058 वोटों से आगे हैं. खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 50 हजार वोटों से आगे चल रहा है. एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया ब्लॉक 226 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 27 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
हरियाणा की गुड़गांव के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और अभिनेता राज बब्बर गुड़गांव में 43,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह पीछे चल रहे हैं. मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.
हरियाणा के करनाल से मनोहर लाल खट्टर लगातार बढ़त बना रहे हैं. अब तक उनकी लीड बढ़कर 25370 की हो गई है. मनोहर लाल को अब तक कुल 117387 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 15060 वोट से आगे चल रहे हैं. शर्मा को अब तक 49947 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की स्मृति ईरानी 34887 वोट मिले हैं.
एनडीए 289 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 222 सीटों पर आगे है. अन्य 32 सीटों पर आगे हैं. कुल 542 सीटों का रुझान आ गया है. वाराणसी में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. अब तक मोदी को 8607, कांग्रेस के अजय राय को 7143 वोट मिले हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना 2100 वोटों से आगे हैं. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल आगे हैं. उत्तरी चेन्नई में कलानिधि वीरासामी आगे चल रहे हैं. बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. सुप्रिया सुले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लखनऊ में बीजेपी के राजनाथ सिंह 4571 वोट से आगे. हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. मोहनलाल सीट से कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं. काराकाट से पवन सिंह आगे हैं. हाजीपुर से चिराग पासवान आगे हैं. सहारनपुर से इमरान मसूद 31 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी 9500 वोटों से पीछे हैं. अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती 60 हजार वोटों से आगे हैं. नगीना में चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे. अमरावती से नवनीत राणा पीछे हैं. अमृतसर में कांग्रेस आगे है.