Election Results 2024 Live Updates: क्या बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए तीसरी बार सत्ता में लौटेगा? क्या विपक्षी INDIA ब्लॉक प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे पाएगा? या फिर कुछ नया सरप्राइज होगा? इन सारे सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे. क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
महीनों की तैयारी और छह हफ्ते तक चले चुनावी अभियान के बाद मंगलवार को नतीजे सभी के सामने होंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहें aajtak.in के साथ.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 185 सीटों पर आगे है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. कुल 463 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के विवेक साहू बंटी आगे हैं. गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 80,800 वोटों से आगे हैं. वडोदरा में भाजपा कैंडिडेट हेमांग जोशी 22952 वोट से आगे हैं. भरूच में भाजपा प्रत्याशी मनसुख वसावा 8600 मत से आगे.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के विवेक साहू बंटी आगे हैं. गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 80,800 वोटों से आगे हैं. वडोदरा में भाजपा कैंडिडेट हेमांग जोशी 22952 वोट से आगे हैं. भरूच में भाजपा प्रत्याशी मनसुख वसावा 8600 मत से आगे.
रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत के करीब पहुंच गया है. इस समय एनडीए 259 सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया ब्लॉक 169 सीटों पर आगे है. अन्य 16 सीटों पर आगे हैं. कुल 446 सीटों का रुझान आ गया है.
गुजरात की वडोदरा, दाहोद, खेड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे. शुरुआत में जालंधर में चन्नी को 7666, टीनू को 5283 रिंकू को 4187 कायपी को 1555 और बलविंदर को 1583 मिले हैं. भरतपुर में मतपत्र काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव आगे. MP की देवास, होशंगाबाद सीट से बीजेपी आगे. देहरादून में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे. उधमपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के डॉ. जितेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. काजीरंगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद तासा आगे चल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पहले राउंड में मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. अरुणाचल पश्चिम से भाजपा सांसद किरण रिजिजू आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी पीछे चल रहे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पोस्टल वोटों में बढ़त बना ली है. पुणे में पहले पोस्टल राउंड में बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने बढ़त बना ली है. मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं. नालंदा में बैलेट पोस्टल की गिनती में जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार आगे. पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी के अनिल बलूनी 867 वोट से आगे. मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत 2000 वोटों से आगे. पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर आगे. सुल्तानपुर में बीजेपी की मेनका गांधी आगे.
गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 35 हजार वोटों से आगे. गया सीट से जीतनराम मांझी आगे हैं. मंडी में कंगना रनौत आगे हैं. जालंधर सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे हैं. कुल 371 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 225 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 135 सीटों पर आगे है.
पंजाब की लुधियाना सीट पर कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग आगे चल रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी के महेश शर्मा आगे. नागपुर में पोस्टल बैंलेट मतगणना में बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, इंदौर, खजुराहो, गुना, रतलाम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है. राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा उमीदवार पुरषोत्तम रूपाला 16 हजार मतों से आगे. जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. ओडिशा की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अमरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के भरत सूतरिया पहले राउंड के बाद आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं. फतेहपुर में पोस्टल बैलेट में बीजेपी से साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. सपा प्रत्यासी नरेश उत्तम पटेल पीछे. इस वक्त एनडीए की डबल सेंचुरी हो गई है. 201 सीट पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 113 सीटों पर आगे है. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे हैं.
तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.
रुझान में अमृतसर सीट से भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत संधू आगे हैं. तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट से डीएमके की कनिमोझी आगे चल रही हैं. गुना में BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं. पूर्वोत्तर में शुरुआती रुझानों के अनुसार, एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा सिक्किम में आगे चल रहे हैं. एनडीए इस वक्त 122 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 75 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 9 सीटों पर आगे हैं.
करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में एनडीए 100 के पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 61 सीटों पर आगे हैं. अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब एनडीए ने बढ़त बना ली है. एनडीए ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझाने आने लगे हैं. इंडिया ब्लॉक ने शुरुआती दौर में बढ़त बनाई है. इंडिया ब्लॉक को 31 और एनडीए को 11 सीटों पर बढ़त है. अन्य 2 पर बढ़त बनाए हैं. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी 103 वोटों से आगे हैं. कन्नौज से अखिलेश यादव आगे हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर 33 वोटों से आगे हैं.
लोकसभा चुनाव में सबसे पहले खबर यूपी की कैराना सीट से आई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने पोस्टल बैलट की काउंटिंग में बढ़त बना ली है. बैलेट पेपर की काउंटिंग पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी इकरा हसन पीछे चल रही हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव-उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव-उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुल गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और जनता का जनादेश सामने आने लगेगा. थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे. शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.
दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाद केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए छोले-भूटरे तैयार किए जा रहे हैं. नतीजों को लेकर पार्टी दफ्तर में खास तैयारी है.
चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि 7 राज्यों में अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात रहेंगी. सभी अर्द्ध सैनिक बलों के DG ने CAPF की तैनाती को आगे तक बढ़ाया. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 19 जून तक CAPF की तैनाती बढ़ाई गई है. चुनाव आयोग ने ऐसी आशंका जताई थी कि मतगणना के दौरान या इसके बाद हिंसा हो सकती है. 7 राज्यों में पैरामिलिट्री की तैनाती अभी जारी रहेगी. ऐसा पहली बार है, जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती बरकरार रखी है. आंध्र प्रदेश और बंगाल में मतगणना के बाद 15 दिन तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना के दो दिन बाद तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. इसके बाद फेज वाइज गृह मंत्रालय के निर्देश पर CAPF को हटाया जाएगा. पश्चिम बंगाल में मतदान प्रक्रिया के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुईं, इसलिए यहां लगभग 400 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां, करीब 40,000 से अधिक जवान 19 जून तक पश्चिम बंगाल में मौजूद रहेंगे.
वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा, चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. स्ट्रॉन्ग रूम उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुलेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
देश की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रुझान सुबह 11 बजे से आने लगेंगे.
काउंटिंग से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद!
कांग्रेस सांसद और चंडीगढ़ से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. लोगों ने अपनी राय जाहिर कर दी है. राय ईवीएम में बंद हैं. ईवीएम खुलेंगी और राय सामने आ जाएगी. जनता का फैसला जो भी हो होगा, इसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ बीजेपी ने रायपुर में जश्न की तैयारी कर ली है और 201 किलोग्राम लड्डू तैयार हो गए हैं. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा, हमने 201 किलो लड्डू बांटने का लक्ष्य रखा है. हमने 11 तरह के लड्डुओं का ऑर्डर दिया है. हम दोपहर से रात 11 बजे तक लड्डू बांटेंगे. सिंह ने कहा, बेसन, आटा, नारियल, चॉकलेट, बूंदी से बने लड्डू हैं. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. हमें उम्मीद है कि बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे.
लोकसभा चुनाव में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूड़ी और मिठाइयां बनाई जा रही हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि दफ्तर के अंदर खाना और मिठाई काम तेजी से किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, नतीजे आज आएंगे और रुझान बता रहे हैं कि 'फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'. हम बड़े बहुमत के साथ पीएम मोदी की विजय यात्रा में शामिल होंगे.
दिल्ली में चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं. दिल्ली की सातों सीटें भी भाजपा बहुमत से जीत रही है.
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और जिन लोगों ने पूरे देश में बीजेपी को वोट दिया है, वे सभी खासतौर पर इस खास सीट का इंतजार कर रहे हैं जिसे हम जीतेंगे और हैदराबाद को न्याय दिलाएंगे. हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी ने पूरे दो कार्यकालों में देश के लिए जबरदस्त काम किया है और उन्होंने ना सिर्फ काम किया है और प्यार दिया है बल्कि सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है. देश आज उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वादों और '400 पार' की कामना कर रहा है और इन आशीर्वादों से हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का जबरदस्त तूफान आएगा.
लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां और गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन आज साफ हो जाएगा कि एनडीए तीसरी बार सत्ता में आता है या फिर विपक्षी इंडिया ब्लॉक कुछ सरप्राइज देगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक को 295 सीटें मिलने का दावा किया है. वहीं, एनडीए 400 पार का दावा कर रहा है.
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू होने से पहले राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के दफ्तर को पूरी तरह से सजाया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए की दमदार वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है.
1. वाराणसी (उत्तर प्रदेश): नरेंद्र मोदी (बीजेपी) बनाम अजय राय (कांग्रेस)
2. गांधीनगर (गुजरात): अमित शाह (बीजेपी) बनाम सोनल पटेल (कांग्रेस)
3. लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजनाथ सिंह (बीजेपी) बनाम रविदास महरोत्रा (सपा)
4. नई दिल्ली (दिल्ली): बांसुरी स्वराज (बीजेपी) बनाम सोमनाथ भारती (AAP)
5. मेरठ (उत्तर प्रदेश): अरुण गोविल (बीजेपी) बनाम सुनीता वर्मा (सपा)
6. डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल): अभिषेक बनर्जी (टीएमसी) बनाम अभिजीत दास (बीजेपी)
7. गुना (मध्य प्रदेश): ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) बनाम यदवेंद्र राव (कांग्रेस)
8. हासन (कर्नाटक): प्रज्वल रेवन्ना (जेडीएस) बनाम श्रेयस पटेल (कांग्रेस)
9. मंडी (हिमाचल प्रदेश): कंगना रनौत (बीजेपी) बनाम विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
10. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (दिल्ली): मनोज तिवारी (बीजेपी) बनाम कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
11. नागपुर (महाराष्ट्र): नितिन गडकरी (बीजेपी) बनाम विकास ठाकरे (कांग्रेस)
12. वायनाड (केरल): राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम के. सुरेंद्रन (बीजेपी)
13. बारामती (महाराष्ट्र): सुप्रिया सुले (एनसीपी (एसपी)) बनाम सुनेत्रा पवार (एनसीपी)
14. हैदराबाद (तेलंगाना): असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) बनाम माध्वी लता (बीजेपी)
15. कन्नौज (उत्तर प्रदेश): अखिलेश यादव (सपा) बनाम सुब्रत पाठक (बीजेपी)
16. रायबरेली (उत्तर प्रदेश): राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
17. पुरी (ओडिशा): संबित पात्रा (बीजेपी) बनाम अरुण पटनायक (बीजेडी)
18. विदिशा (मध्य प्रदेश): शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) बनाम प्रतापभानू शर्मा (कांग्रेस)
19. करनाल (हरियाणा): मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) बनाम दिव्यांशु बुद्धिराजा (कांग्रेस)
20. कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल): महुआ मोइत्रा (टीएमसी) बनाम अमृता रॉय (बीजेपी)
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल्स की मानें तो एनडीए को 379 और इंडिया ब्लॉक को 136 सीटों पर जीत मिल सकती है.
2014 के बाद से कांग्रेस का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं जीत पाई थी कि उसे संसद में विपक्षी पार्टी का दर्जा मिल सके. 2014 में पार्टी ने 44 और 2019 में 52 सीटें जीती थीं.
2014 के बाद से कांग्रेस लगातार कमजोर हुई है और हिंदी पट्टी में उसे बहुत नुकसान हुआ है. 2024 का लोकसभा चुनाव उसके लिए अहम है, क्योंकि इससे पता चलेगा कि कांग्रेस के पास बीजेपी को चुनौती देने की क्षमता है या नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी का दावा है कि इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक को लोकसभा की 543 में से 295 सीटों पर जीत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाने के लिए 201 किलोग्राम लड्डुओं का ऑर्डर दिया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल्स की मानें तो एनडीए को 379 और इंडिया ब्लॉक को 136 सीटों पर जीत मिल सकती है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च को किया गया था. चुनाव सात चरणों में कराए गए थे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग हुई. दिल्ली समेत 20 राज्यों में एक ही चरण में चुनाव कराए गए थे.
महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले गए थे. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सातों चरणों में वोटिंग हुई. कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरणों में, छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरणों में और ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में चार चरणों में वोटिंग हुई थी. इस बार चुनाव में 543 सीटों के लिए 744 राजनीतिक पार्टियों से 8,360 उम्मीदवार मैदान में थे.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए राज्य के 75 जिलों में 81 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. इनर सर्किल में जहां काउंटिंग होगी, वहां CRPF तैनात रहेगी.
लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर को रोशनी से जगमग किया गया.
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुरक्षाकर्मी बड़े पैमाने पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से ईवीएम के नतीजों का मिलान किया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.