Advertisement

'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी NRI हैं', सीएम योगी ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एनआरआई हैं.' उन्होंने कांग्रेस के 'न्याय पत्र' को 'अन्याय पत्र' करार दिया. यूपी सीएम ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा, "देश धार्मिक आधार पर आरक्षण को मंजूर नहीं कर सकता."

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
मंजीत नेगी
  • बांदा,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बांदा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को 'एनआरआई' बताया है. उन्होंने साथ ही कांग्रेस के 'न्याय पत्र' (मेनिफेस्टो) को 'अन्याय पत्र' करार दिया. सीएम योगी ने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका एनआरआई हैं. कांग्रेस का न्याय पत्र भारत के प्रति अन्याय पत्र है."

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2010 में जब यूपीए की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने (राहुल गांधी ने) अमेरिका के एक अधिकारी से कहा था कि मुझे भारत के अंदर आईएसआई से डर नहीं है. मुस्लिम कट्टरपंथियों से डर नहीं है. आतंकवादियों से डर नहीं है. मुझे तो भारत के अंदर हिंदुओं से डर है." उन्होंने कहा, "यानि हिंदुओं को बदनाम करता है ये व्यक्ति (राहुल गांधी) और फिर आप ही से वोट मांगेंगे"

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंच गंगा आरती में शामिल हुए अमित शाह, CM योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

'विरासत टैक्स' को लेकर सीएम योगी का हमला

आजतक से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के एक नेता के 'विरासत टैक्स' वाले कथित बयान पर भी सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का विरासत टैक्स ऑरंगजेब के जजिया टैक्स जैसा है." उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी टिप्पणी की और कहा, "देश धार्मिक आधार पर आरक्षण को मंजूर नहीं कर सकता."

'देश के अंदर हर क्षेत्र में बदलाव आया'

सीएम योगी नेकहा, "पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर हर क्षेत्र में बदलाव आया है. देश के अंदर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है. मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में पिछली बार से बड़ी विजयी होगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, अगले दो महीने में योगी को निपटाएंगे', BJP पर CM केजरीवाल का बड़ा हमला

'एटम बम फ्रीज में रखने के लिए नहीं'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारे एटम बम फ्रीज में रखने के लिए नहीं हैं. ये नया भारत है किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो किसी को छोड़ता भी नहीं है." उन्होंने कहा, "बुलडोजर लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है. जो किसी गरीब की संपत्ति पर कब्जा करता है. बुलडोजर उसको मुक्त करने का काम करता है."

'सुनामी में बदलेगी मोदी लहर'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारा अनुमान है कि चौथे चरण के बाद देशभर में मोदी की लहर सुनामी में बदल जाएगी और अबकी बार 400 पार के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement