लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज (20 मई) को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुना. ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान हुआ.
पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हुआ. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान हुआ.
चुनाव आयोग के मुताबिक आज बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले गए. पांचवें चरण में 9 लाख 47 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया. पांचवें चरण में कुल 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 5409 वोटर थर्ड जेंडर हैं. इनमें से 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 मतदाता हैं, जबकि 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता हैं. सात लाख तीन हजार मतदाता दिव्यांग वोटर हैं.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज (20 मई) को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुना. ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान हुआ. आज हुई वोटिंग में महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुआ तो पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोट पड़े हैं.
बिहार- 52.93%
जम्मू और कश्मीर- 55.20%
झारखंड- 63.00%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 49.15%
ओडिशा- 60.87%
उत्तर प्रदेश- 57.79%
पश्चिम बंगाल- 73.00%
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. आकंड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोट पड़े हैं. राज्यों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे कम वोटिंग हुई है तो वहीं लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है, जहां 73 फीसदी लोगों ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
राज्यवार आंकड़े
बिहार 52.35 %
जम्मू एवं कश्मीर: 54.21 %
झारखंड 61.90 %
लद्दाख 67.15 %
महाराष्ट्र 48.66 %
ओडिशा 60.55 %
उत्तर प्रदेश 55.80 %
पश्चिम बंगाल 73.00 %
मुंबई में बोरिवली के कई इलाकों में वोटिंग मशीन खराब हो गई है. हिस्सों में वोटिंग मशीन खराब हो गई है. सामने आया है कि यहां लोग लंबी कतार में घंटों से लगे हैं और वोट डालने के लिए अपनी बारी के इंतज़ार में हैं. यहां पीने के पानी और व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं है. कतारों में खड़े लोग चुनाव आयोग से समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. शाम का वक्त होते ही वोटर्स बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचते हैं, लेकिन अभी सुबह के वोटर्स का ही नंबर नहीं आने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. दोपहर बाद 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ चुका है. इसके मुताबिक, लोकसभा में दोपहर 3 बजे तक 47.53% से अधिक मतदान हुआ है.
राज्यवार विवरण
बिहार 45.33%
जम्मू एवं कश्मीर: 44.90%
झारखंड 53.90%
लद्दाख 61.26%
महाराष्ट्र 38.77%
ओडिशा 48.95%
उत्तर प्रदेश 47.55%
पश्चिम बंगाल 62.72%
कश्मीर में लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. यहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. सामने आया है कि बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.22% मतदान हुआ है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, "मतदान अच्छा चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आए हैं. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बेला खरा पोलिंग बूथ पर पहुँचे. यहां के मतदाताओं ने उनसे शिकायत की कि बीजेपी लोग धमका रहे हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने मतदान अधिकारी से बात की और शिकायत दर्ज करवाई.
फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पहुंचकर वोटिंग की.
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि स्थाई सरकार का होना बहुत जरूरी है. हमें स्थिर सरकार की जरूरत है. स्थिरता विकास के लिए जरूरी है. गर्मी की वजह से वोटिंग प्रतिशत थोड़ा कम है. मैं कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं, जो एक घंटे तक कतार में खड़े रहे और चले गए. लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसी सरकार सत्ता में आए, जो स्थिरता लेकर आए.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: After casting his vote, former HDFC Chairman Deepak Parekh says, "...I asked the man (polling official) who checked the name, what is the turnout now? He said it is low here in South Bombay. But, the process is also slow. I know some people who stood… pic.twitter.com/IVvXIwVkxR
— ANI (@ANI) May 20, 2024लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है. फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के साथ मुंबई में वोट डाला.
अभिनेता आमिर खान ने किरण राव के साथ मुंबई में वोट डाला. आमिर ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. अपने वोट बर्बाद नहीं करें. वोट डालना हमारा अधिकार है.
गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने मुंबई में वोटिंग की. शबाना आजमी ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट डालना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ये हर नागरिक का अधिकार है. हर किसी को घर से बाहर निकलकर वोट जरूर करना चाहिए.
अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोटिंग के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें क्योंकि वोज करना आपका अधिकार है. इसलिए घर से बाहर निकलें और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें.
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक नेता रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने प्रतापगढ़ में वोट डाला.
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी और मां के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुंबई में पत्नी संग वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि अगर आपने वोट नहीं किया है तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.
देश के 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
राज्यों में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार - 34.62 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 34.79 फीसदी
झारखंड - 41.89 फीसदी
लद्दाख - 52.02 फीसदी
महाराष्ट्र - 27.78 फीसदी
ओडिशा - 35.31 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 39.55 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 48.41 फीसदी
लोकसभा चुनावों को लेकर जम्मू कश्मीर के मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है. सोमवार को भारी संख्या में बारामूला मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिली.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राहुल रायबरेली सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
जेकेपीसी के अध्यक्ष और बारामूला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सज्जाद लोन ने हंदवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत आश्वस्त हूं. उन्होने कहा कि अच्छी बात है कि लोग बड़ी संख्या में वोट देने के लिए निकल रहे हैं.
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मुंबई के मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे पहुंच रहे हैं और सभी ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट देने की अपील की है.
बारामूला सीट पर आज मतदान हो रहा है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, "मतदान अच्छा चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आए हैं. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें..."
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को रायबरेली पहुंचे. रायबरेली पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने रायबरेली के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर जायजा लिया. बता दें कि राहुल दिल्ली में वोटर हैं लेकिन वह रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मुंबई में वोटिंग की. उन्होंने वोट करने के बाद कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. हम सभी को घर से बाहर निकलकर वोट करना चाहिए और अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुननी चाहिए.
देश के 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
राज्यों में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार - 21.11 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 21.37 फीसदी
झारखंड - 26.18 फीसदी
लद्दाख - 27.87 फीसदी
महाराष्ट्र - 15.93 फीसदी
ओडिशा - 21.07 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 27.76 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 32.70 फीसदी
टीवी होस्ट रघु राम और राजीव लक्ष्मण ने भी मुंबई में वोट डाला. रघु और राजीव एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज से काफी पॉपुलर हुए थे.
फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुंबई में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोटिंग के जरिए आपके पास अपने और अपने देश के भविष्य को लेकर फैसला करने का हक है. आपको जरूर वोट करना चाहिए. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें.
उद्धव ठाकरे ने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार लोग जुमलेबाजी के खिलाफ हैं. लोग देश को बचाने के लिए वोट करेगे. मुझे उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. लोग बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वोट डालने के लिए मुंबई के एक पॉलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजदू हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में वोटिंग की. हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.
दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई में वोट किया. इस दौरान 88 साल के धर्मेंद्र खासा उत्साह में नजर आए.
फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलकर वोट करें.
फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक पॉलिंग बूथ पर वोट डाला.
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने वोट डाल दिया है. इस सीट से उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के ठाणे में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये लोकशाही का उत्सव है. वोट देना हमारा अधिकार है. आपका एक वोट देश को बदल सकता है. सभी को वोट डालना चाहिए. मैं देख रहा हूं कि सभी लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वोट वोट डालने के लिए लखनऊ के मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए हैं. वह लखनऊ लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
मुंबई में फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर और परेश रावल ने वोट डाला. सुनील शेट्टी ने बांद्रा में वोट डाला.
देश के 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 10.28 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
राज्यों में सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार - 8.86 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 7.63 फीसदी
झारखंड - 11.68 फीसदी
लद्दाख - 10.51 फीसदी
महाराष्ट्र - 6.33 फीसदी
ओडिशा - 6.87 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 12.89 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 15.35 फीसदी
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि आज, मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट किया है.मेरा लोगों से निवेदन है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें. भारत और भारत के भविष्य के प्रति ये हमारी जिम्मेदारी है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि जम्हूरियत में सबसे बड़ी चीज लोगों की आवाज है. आवाज बुलंद करने का तरीका वोट है. मेरी बारामूला के वोटर्स से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लें और अपने वोट का इस्तेमाल करें.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. देश के 140 करोड़ लोगों के इस देश में चुनाव में हिस्सा लेना गर्व की बात है. मैं इसके लिए चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं. मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द वोट डालें.
आज देशभर में लोकसभा के पांचवें चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आज पांचवें चरण का मतदान है. पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है. नफरत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है. युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए. जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देशभर में बदलाव की आंधी चल रही है. मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं- अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए.
वरिष्ठ अभिनेत्री शोभा खोटे ने भी मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने सही उम्मीदवार को वोट किया है. मैंने होम वोटिंग का विकल्प नहीं चुना क्योंकि मैं चाहती थी कि मुझे देखकर लोग घरों से बाहर निकलकर वोट करने के लिए प्रेरित हों.
एक्टर राजकुमार राव ने मुंबई में वोट डालने के बाद कहा कि मतदान देश के प्रति हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हम सभी को वोट करना चाहिए. मुझे खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे नेशनल आइकॉन के लिए चुना. मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी घरों से बाहर आकर वोट करें.
बिहार की सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य ने कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. मैं सभी वोटर्स से अपील करती हूं कि वे घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान करें. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के बारे में उन्होंने कहा कि वे मेरे चाचा हैं. मुझे उम्मीद है कि चाचा जी आशीर्वाद देंगे. उन्हें अपनी इस बेटी पर नाज होगा और आज आशीर्वाद देने का काम करेंगे. बता दें कि सारण सीट से आरजेडी की रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से ही है.
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता ने 1977 से हाजीपुर का प्रतिनिधित्व किया था. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह का प्यार मेरे पिता को हाजीपुर के लोगों से मिला. मुझे भी उसी तरह का प्यार मिलेगा. हाजीपुर में विकास और मेरे पिता का नाम एक दूसरे के पर्याय रहे हैं. मैं हाजीपुर के विकास के लिए यकीनन काम करूंगा.
रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रायबरेली और अमेठी में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दादा का नाम फिरोज खान था, जो रायबरेली से पहले सांसद थे. तो राहुल ने रायबरेली में आकर आज तक अपने दादा का नाम क्यों नहीं लिया? वे दादी का नाम, नेहरू जी का नाम और पिता जी का नाम सबका नाम ले रहे हैं. ऐसे में फिरोज खान का नाम क्यों छोड़ दे रहे हैं?
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने वोट डाला. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी चुनावी मैदान में हैं.
मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
मुंबई में एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी बहन फिल्म निर्देशक जोया अख्तर के साथ वोट किया. फरहान अख्तर ने कहा कि मेरा वोट गुड गवर्नेंस को है. ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम करें. आगे आकर वोट करें.
एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में वोट करने के बाद कहा कि मैं यही कहना चाहूंगा कि मेरा भारत विकसित रहे. बस उसी को ध्यान में रखते हुए मैंने वोट किया है और मैं चाहता हूं कि पूरा हिंदुस्तान इसी को ध्यान में रखते हुए वोट करे.
#WATCH | Actor Akshay Kumar shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai.
He says, "...I want my India to be developed and strong. I voted keeping that in mind. India should vote for what they deem is right...I think voter… pic.twitter.com/mN9C9dlvRD
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में फिल्मी सितारें लगातार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी वोट डालने पहुंचीं.
मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे घरों से बाहर निकलकर वोट करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करती हूं कि वे विकास के मुद्दों और लोगों के कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दें. सभी पार्टियों, फिर चाहे वे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस हो. इन सभी का कहना है कि वे सरकार बना रहे हैं लेकिन चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद ही सब स्पष्ट होगा.
पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने मुंबई में मतदान कर दिया है. वहीं, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए नजर आए हैं. फरहान अख्तर ने कहा कि मेरा वोट गुड गवर्नेंस को है. ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम करें. आगे आकर वोट करें. वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी मतदान कर दिया है.
पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा,'लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
बीजेपी ने पांचवें फेज में अपने 11 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया, जबकि बाराबंकी (एससी) सीट और कैसरगंज में नए उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा, बाराबंकी (एससी) से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन 'आदित्य' को चुनावी मैदान में उतारा है. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और 144 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल के सात निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पांचवें चरण में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जो इस चुनाव में अब तक सबसे अधिक है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के लगभग 30,000 कर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों के 60,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, जो राज्य में पिछले चार चरणों की तुलना में अधिक है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होने जा रही है. इस चरण में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके अलावा पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, यूपी से) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल) एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) जैसे नाम भी इस चरण में मैदान में हैं.