Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: क्या सोचता है टिहरी का वोटर? देखें उत्तराखंड से ग्राउंड रिपोर्ट

टिहरी के गंगा घाट पर बैठे बीजेपी के एक समर्थक ने कहा, 'देश में चुनावी मौसम चल रहा है. सनातन को बचाने वाले मोदी और शाह अभी देश में हैं. 400 पार उन्हें होना है. यहां भी धामी जी बैठे हैं. सनातन की ओर उनका लगातार ध्यान है.' उन्होंने कहा कि 'जो सनातन को बचाएगा, 400 पार वही करेगा'.

क्या सोचता है उत्तराखंड के टिहरी का वोटर? क्या सोचता है उत्तराखंड के टिहरी का वोटर?
aajtak.in
  • टिहरी गढ़वाल,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

देश लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. जनता अपना मूड बना रही है कि अगले पांच साल सत्ता के शीर्ष पर वे किसी बिठाएंगे. उत्तराखंड का चुनावी माहौल जानने के लिए आज तक की संवाददाता श्वेता सिंह टिहरी गढ़वाल जिले में पहुंचीं. इस जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और छह विधानसभा सीटें शामिल हैं. 2011 जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि टिहरी गढ़वाल की जनसंख्या 6 लाख से ज्यादा है. 

Advertisement

टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट देकर दोबारा मौका दिया था. वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस और बीजेपी के टिकटों पर इस सीट पर रिकॉर्ड आठ बार जीत हासिल की थी. देखें आखिर क्या है टिहरी की जनता का चुनावी मूड?

टिहरी के गंगा घाट पर बैठे बीजेपी के एक समर्थक ने कहा, 'देश में चुनावी मौसम चल रहा है. सनातन को बचाने वाले मोदी और शाह अभी देश में हैं. 400 पार उन्हें होना है. यहां भी धामी जी बैठे हैं. सनातन की ओर उनका लगातार ध्यान है.' उन्होंने कहा कि 'जो सनातन को बचाएगा, 400 पार वही करेगा'.

वकालत करने वाले एक युवक ने कहा कि इस चुनाव में उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार होगा. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले रोजगार की बात होनी चाहिए. सरकार ने 2014 में कहा था कि 2 करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन आज 2 करोड़ रोजगार की कोई बात नहीं की जा रही है.' 

Advertisement

देखें पूरा वीडियो :

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement