Advertisement

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा... दिग्गजों ने किया नामांकन, रोड शो कर दिखाई शक्ति

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. सोमवार को बीजेपी के कई दिग्गज राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके अलावा कल्पना सोरेन भी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भर दिया है.

राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी. राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है तो तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. वहीं, पांचवें चरण के लिए भी नामांकन प्रक्रिया भी तेज हो गई है. आज देश के कई दिग्गजों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया तो स्मृति ईरानी ने चर्चित अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. बीजेपी नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन को तौर पर रोड भी किया. 

Advertisement

लखनऊ से राजनाथ सिंह ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे.  नामांकन दाखिल करने के लिए जाते वक्त उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर रोड शो भी किया.  लखनऊ में लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. 

स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा. वहीं, दूसरी ओर इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि, अभी कांग्रेस आलाकमान की ओर से अमेठी की सीट पर अपने प्रत्याशी को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

संबित पात्रा ने किया नामांकन

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले वह पुरी में रोड शो कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से सुचित्रा मोहंती को चुनावी मैदान में उतारा है. पुरी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.

रोहिणी आचार्य ने भी भरा पर्चा

बीजेपी के दिग्गजों के अलावा बिहार की सारण सीट से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. रोहिणी ने अपने पिता लालू और तेजस्वी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया.

 

कल्पना सोरेन ने उपचुनाव में किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों में विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं. इसी क्रम में झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर भी 20 मई को वोटिंग होनी है. प्रदेश की सत्ता पर काबिज जेएमएम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इस दौरान के साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत इंडिया ब्लॉक के दिग्गज नेता भी मौजूद थे.

दिल्ली की 7 सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

बता दें कि पांचवे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होने है और इसके लिए आज यानी 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 6 मई तक चलेगी. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बीजेपी, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement