पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रोड शो किया. रोड शो देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. PM का रोड शो 3.5 किमी लंबा था. भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो एक किलोमीटर बढ़ाया गया. पहले 2.5 किमी का रोड शो था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया.
10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देशभर में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.
चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग
1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल
PM मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है.
रोड शो देखने के लिए ज्यादातर संख्या में युवा मौजूद हैं. दरअसल, पीएम का रोड से जिस इलाके से गुजर रहा है उस इलाके में युवा रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.
PM का ये रोड शो 3.5 किमी लंबा होगा. भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो एक किलोमीटर बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली के रोड शो में सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा कि मुझे 20 दिन बाद जेल लौटना है, अगर AAP के चुनाव चिह्न पर वोट डाला जाता है तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पीएम हिंदू-मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने आ रहे हैं. उनका एक ही मकसद है, देश को दो हिस्सों में बांटना, ये सपना कभी पूरा नहीं होगा. बिहार में रोड शो का कोई असर नहीं होगा. बिहार लालू यादव का है और भारत गठबंधन का. कोई '400 पार' नहीं होगा, मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
पटना में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. इसकी टाइमिंग शाम 6:30 बजे रखी गई है. एग्जीबिशन रोड स्थित भट्टाचार्य मोड़ से रोड शो की शुरुआत होगी. भट्टाचार्य मोड़ से कदम कुआं, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास रोड शो खत्म होगा. यह रोड शो लगभग ढाई किलोमीटर का होगा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देश को सुरक्षित करने का काम किया है और ये दो शहजादे... अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा-370 को वापस लाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव... सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं. लेकिन हम बीजेपी वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं. सिर्फ राम मंदिर ही नहीं औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया बाबा विश्वनाथ का दरबार भी नरेंद्र मोदी ने बनवाया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों पर सपा के गुंडे कब्जा कर लेते थे. यहां गुंडों और माफियाओं का राज था, जनता परेशान थी. आपने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई. हमारे नेता योगी जी ने सभी गुंडों को सीधा किया, यहां से माफिया राज समाप्त किया और गरीबों की जमीनों को मुक्त करवाया.
इसके अलावा अमित शाह ने क्या कहा... पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है. आजादी में अहम भूमिका निभाने धरती है लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है. एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था. एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी. आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है. आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. ये सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच गारंटी दे रहा हूं...
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब लेगा. ये जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, इनके मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैं भ्रष्टाचार के पीड़ित और बंगाल वालों को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है. जो करोड़ो रुपए बरामद हो रहे हैं, इसको गरीबों को देने के लिए मोदी रास्ता खोज रहा है. विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी है.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है, भारी संख्या में वोट देना है. ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाइए और लोगों से मिलिए और कहिएगा मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्रीराम कहा है.
'हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया...'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं. TMC के MLA ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे. सोचिए, इतनी हिम्मत... इतना साहस! इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है. वोटबैंक की राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया. CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से सोमवार, 14 मई को नामांकन भरेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले पीएम मोदी एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 बजे नामांकन भरेंगे. जानकारी के मुताबिक नामांकन भरने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे.
(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. 11 मई को उन्होंने AAP मुख्यालय से दिल्ली की जनता को संबोधित किया और उसके बाद रोडशो किया. अब आज यानी 12 मई को सीएम केजरीवाल विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार यानी आज अखिलेश यादव बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आज महाराष्ट्र के धुले में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने 11 मई को बिहार की राजधानी पटना में हुई इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई अगर निहित स्वार्थ से साबित हुई तो वापस ले ली जाएगी. कानून का शासन कायम रहेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 12 मई को उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अमित शाह रविवार को प्रतापगढ़, रायबरेली और गोंडा में प्रचार करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने के डर से सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का अधिकार छोड़ना चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात कोलकाता पहुंचे और रविवार को पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में चार लोकसभा चुनाव रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए ओडिशा में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम को भुवनेश्वर में एक विशाल रोड शो किया और शनिवार को ओडिशा में तीन सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया. ओडिशा में अपनी चुनावी रैली के दौरान, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तीखे हमले किए और कागज के टुकड़े को देखे बिना राज्य के सभी जिलों और उनकी राजधानियों के नाम बताने की एक अनोखी चुनौती पेश की.
रविवार को, पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के तीन जिलों- उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह और पुरसुरा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शनिवार रात सड़क मार्ग से झारखंड से कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी का राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्वागत किया.
इस महीने प्रधानमंत्री की यह दूसरी कोलकाता यात्रा है. पीएम मोदी 2 मई को शहर पहुंचे और राजभवन में रात बिताने के बाद, उन्होंने अगले दिन कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर में पीएम मोदी की रैली से एक दिन पहले हुगली से टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में शनिवार को सप्तग्राम में एक रैली को संबोधित किया.