Advertisement

बूथ के बाहर डमी EVM लेकर वोटरों को कुछ बता रहा था पोलिंग एजेंट, पुलिस पहुंची तो...

यूपी के बांदा में एक पोलिंग बूथ पर डमी EVM के साथ एक व्यक्ति लोगों से मिलकर उन्हें कुछ बताता दिखा. मतदान के दिन बूथ के बाहर ईवीएम के साथ एक शख्स को ऐसी हरकत करते देख सभी सकते में आ गए और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब पुलिस के संज्ञान में वीडियो आया तो पुलिस पदाधिकारी मामले की पड़ताल के मकसद से वहां पहुंचे, तो माजरा कुछ और ही पाया.

बूथ के बाहर डमी ईवीएम के साथ शख्स बूथ के बाहर डमी ईवीएम के साथ शख्स
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

Loksabha Election 2024: बांदा में एक पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ईवीएम दिखाकर वोटरों से कुछ कहता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ शुरू कर दी. जांच में मामला कुछ और ही सामने आया. दरअसल, वह शख्स एक पोलिंग एजेंट था और पीठासीन अधिकारी के कहने पर हाथ में डमी ईवीएम लेकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहा था.  

Advertisement

जब उस शख्स से बात की गई तो उसने बताया कि वो पीठासीन अधिकारी के कहने पर वोटरों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहा थे. ईवीएम भी डेमो है.उसमें किसी का नाम या चुनाव चिह्न भी नहीं है. वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि उक्त डेमो को देखा गया, उसमें किसी का चुनाव चिह्न और नाम नहीं है. वह सिर्फ डेमो है. फिर भी कोई दिक्कत न हो इसके लिए उसे 100 मीटर दूर कर दिया है. 

वोटरों को बता रहा था वोटिंग का तरीका
उस व्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम रमेश कुमार श्रीवास है. मैं सपा प्रत्याशी कृष्णन पटेल का पोलिंग एजेंट हूं. उसने आगे बताया कि वो डेमो ईवीएम था. उसको पीठासीन अधिकारी ने दिया था. मतदान के प्रति लोग जागरूक नहीं थे. इस कारण वो मतदाताओं को जागरूक कर रहा था. मतदाता समय से बटन नहीं दबा पा रहे थे. इस कारण पीठासीन अधिकारी ने कहा कि आप लोगों को जाकर बताइये. उस डेमो में किसी भी प्रत्याशी का कोई नाम, चुनाव चिह्न कुछ भी नहीं था. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट था शख्स
रमेश कुमार ने बताया कि उसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसने आगे बताया कि अभी अफसर आये थे, उन्होंने मुझसे पूछताछ की तो मैंने उन्हें सब बता दिया. मैं सपा प्रत्याशी कृष्णन पटेल का पोलिंग एजेंट हूं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उक्त एजेंट और पीठासीन अधिकारी से बात की. इसके बाद उसे बूथ से 100 मीटर की दूरी पर कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement