Advertisement

'मैं तो अमनौर में रहता हूं, लेकिन मेरी प्रतिद्वंदी का पता क्या है', राजीव प्रताप रूडी का रोहिणी पर निशाना

सारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी लगातार अपने क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं. हर बार की तरह उनका मुकाबला लालू परिवार से ही हैं. लालू की जिस बेटी ने उनको किडनी देकर जान बचाई है, उसी रोहिणी आचार्य को लालू ने राजद का उम्मीदवार बनाया है. रोहिणी भी लालू की उम्मीद को पूरा करने के लिए लगातार क्षेत्र में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर रही हैं.

राजीव प्रताप रूडी राजीव प्रताप रूडी
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

Loksabha Election 2024: लालू से कई बार चुनाव में पटखनी खा चुके सारण के भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी लगातार दो बार से लालू की पत्नी राबड़ी देवी और लालू के समधी चन्द्रिका राय को हरा चुके हैं. इस बार लालू की दूसरी बेटी रोहिणी से रूडी का मुकाबला है. रोहिणी लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही है.

भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी का बिना नाम लिए कहा कि मैं तो लगातार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ता रहा हूं. हारा भी हूं, जीता भी हूं. हारने और जीतने के बाद भी मेरा पता यही अमनौर रहता है. लेकिन, मेरे प्रतिद्वंद्वी का पता क्या है ? इस बार शायद पते की ही राजनीति है. सारण के राजद प्रत्याशी सिर्फ मुखौटा हैं. प्रत्याशी तो यहां लालू प्रसाद यादव हैं.

Advertisement

मैं जीता तो यह हैट्रिक सारण की जनता की होगी
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि  जब जब हम यहां जीतते है,तो बिहार जीतते हैं. बिहार जीतते हैं, तो देश जीतते हैं. इस बार भाजपा सारण में हैट्रिक लगाएगी. यह हैट्रिक सारण की जनता की होगी. देश के प्रधानमंत्री मोदी की होगी.

मैं हूं हवा-हवाई नेता, क्योंकि बड़े विमान भी उड़ाता हूं: रूडी
रूडी पर रोहिणी द्वारा हवा हवाई नेता का तमगा देने पर रूडी ने कहा कि मैं बिल्कुल हवा हवाई हूं. मैं बड़े विमानों का कप्तान हूं. बड़े विमानों का कप्तान जो सांसद भी हो, पूरी दुनिया में नहीं है. हवा में हवाई जहाज भी ठीक ठाक उड़ाता हूं और जमीन पर भी गरीबों के बीच अपना स्थान बना लेता हूं. इसको अगर हवा हवाई कहते हैं तो ठीक ही है. कप्तान तो मैं हूं ही.

Advertisement

आरजेडी का चेहरा भयावह
राजद पार्टी पर रूडी ने निशाना साधते हुए कहा कि पूरा बिहार को उनका चेहरा दिखता है. इतना भयावह चेहरा है कि पूरा बिहार पूरी तरह से तैयार है. उस राष्ट्रीय जनता दल को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए. चेहरा ही भयावह है,पार्टी भी भयावह है, नृशंस है. उस नृशंस से बिहार की जनता पहले भी भयभीत थी. आज भी भयभीत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement