Advertisement

केरल में CPIM की केके शैलजा पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें क्या कह गए RMP लीडर

केरल में रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता ने अब सीपीआईएम की उम्मीदवार केके शैलजा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि, आरएमपी के नेता ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माफी भी मांग ली. उन्होंने ने न सिर्फ केके शैलजा पर बल्कि अभिनेत्री मंजू वरियर पर भी टिप्पणी की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिबिमोल
  • केरल,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

Loksabha Election 2024: केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (RMP) के एक नेता ने सीपीआईएम नेता केके शैलजा और मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि वतकारा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही केके शैलजा का कथित एडिटेड वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान प्रसारित किए गया था. CPIM ने इसके  लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. इसी को लेकर आरएमपी लीडर ने विवादित बयान दिया है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार केके शैलजा के कथित वीडियो के वायरल होने के पीछे सीपीआईएम ने कांग्रेस नेताओं का हाथ बताते हुए आरोप लगाया था. इन्हीं आरोपों को खारिज करते हुए वतकारा में एक कार्यक्रम के दौरान RMP नेता केएस हरिहरन ने कुछ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि केके शैलजा की वीडियो बनाने में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं होगी. हां, अगर कोई मंजू वरियर का वीडियो बनाता है, तो यह समझा भी जा सकता है. 

कथित वीडियो वायरल होने से खड़ा हुआ विवाद 
केके शैलजा का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर RMP लीडर के बयान की काफी आलोचना हो रही है. इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर माफी मांगी है. 

कांग्रेस और आरएमपी ने बयान की निंदा की
RMP नेता  लिखा है कि मेरे दोस्तों से मुझे जानकारी मिली कि मैंने वतकारा में अपने भाषण के दौरान कुछ अनुचित टिप्पणी की थी. मैं इस तरह के बयान देने के लिए मैं माफी मांगता हूं. इस बीच आरएमपी और कांग्रेस ने बयान की निंदा की. इस कार्यक्रम में विपक्षी नेता वीडी सतीसन और वतकारा से कांग्रेस उम्मीदवार शफी परम्बिल ने भाग लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement