Advertisement

पूर्णिया में ये क्या कह गए तेजस्वी यादव... या तो बीमा भारती को चुनो, या फिर NDA को जिता दो

पूर्णिया में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पूर्णिया,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की जनसभा में अजीबोगरीब बयान दिया है. उनकी बात सुनकर पहले तो अजीब लगा. फिर माजरा समझ में आ गया. उन्होंने वोटरों से कहा कि पूर्णिया में या तो वह राजद उम्मीदवार बीमा भारती को जिता दीजिए या फिर एनडीए के उम्मीदवार को ही चुनिए.  बात बस इतनी सी है. इससे यह तो साफ हो गया कि उन्होंने एक बार फिर से पप्पू यादव पर ही निशाना साधा. वह पहले भी पप्पू यादव को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि आपलोगों का आशीर्वाद बना रहे. एकजुट बने रहिए. एकजुट रहना है. किसी के धोखे में नहीं आना है. यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यहां दो धारा है. या तो एनडीए या तो इंडिया. यह एनडीए और इंडिया की लड़ाई. या तो इंडिया को चुनो यानी बीमा भारती को चुनो या फिर एनडीए को जिता दो .

बीमा भारती की जीत से ज्यादा पप्पू की हार में दिलचस्पी
पप्पू यादव के चुनाव में उतरने के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि बीमा भारती के जीत या हार से ज्यादा दिलचस्पी अब पप्पू यादव की हार में देख रहे हैं. उन्होंने वोटरों से अपील की है कि किसी एक व्यक्ति का यह चुनाव नहीं है. यह बहुत बड़ा चुनाव है. पूरे देश का मामला है. इसलिए किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यह लड़ाई इंडिया और एनडीए की है. इसलिए या तो इंडिया को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए.

Advertisement

पप्पू यादव खुले तौर पर कई बार तेजस्वी को लिया है आड़े हाथ  
पप्पू यादव ने भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आरजेडी और तेजस्वी यादव पर कई बार उन्होंने निशाना साधा. वहीं लालू के प्रति इतने के बाद भी आस्था जताते रहे. उन्होंने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे ही बनेंगे और मैं उनका साथ दूंगा. फिर भी  मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश रची गई. उनका कहना है कि लालू यादव की विरासत पर आगे चलकर मैं दावा न कर दूं. इसलिए मुझे बांधने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement