Advertisement

Loksabha Election 2024: आसनसोल में गरजे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- क्या BJP बाजार से 400 सीट खरीदेगी

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के 400 प्लस के नारे पर निशाना साधते हुए पूछा आखिर इतनी सीट कहां बीजेपी लाएगी. क्या वे बाजार से इसे खरीदेंगे. आसनसोल के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रत्याशी लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
अनिल गिरी
  • आसनसोल,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने हाथ में क्रिकेट का बल्ला लेकर आसनसोल में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होने बीजेपी के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी पर सीधा निशाना साधा. पिछले चुनाव में भारी मत हासिल करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के पुराने सिपाही सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे.

Advertisement

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने  बीजेपी के महत्वाकांक्षी 400 प्लस वाले नारे पर सवाल उठाया और कहा कि नरेंद्र मोदी हताश और निराश हो गए हैं. बीजेपी वाले कहां से 400 सीट लाएंगे. क्या बाजार में जाकर सीट खरीदेंगे. हर बार की तरह आप इसे नहीं खरीद सकते हैं. बीजेपी की आलोचना करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि अगर 400 सीट बीजेपी को मिल जाती है तो फिर आगे क्या करेंगे. 

बीजेपी कैसे हासिल करेगी 400 का टारगेट
बीजेपी की 400 सीट के लक्ष्य को लेकर सिर्फ इसी बात पर चर्चा हो रही है कि वो इसे हासिल कैसे करेगी. यहां तक की टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी तक को इस पर चर्चा करते हुए सुना जा रहा है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी अपने लक्ष्य को पूरा करने में खरीद-फरोख्त का ही सहारा लेगी.

Advertisement

बीजेपी से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया हैं प्रत्याशी
आसनसोल में बीजेपी उम्मीदवार को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही थीं. शुरुआत में भोजपुरी गायक पवन सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. लेकिन पवन सिंह ने यहां से उम्मीदवार बनने में असमर्थता जताई. इसके बाद  बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को यहां से टिकट दिया है. 

सिन्हा का तेज किया चुनावी अभियान
शत्रुघ्न सिन्हा का चुनावी अभियान अभी तक उस तरह से दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन अब उन्होंने प्रचार तेज कर दिया है. आसनसोल से दो अनुभवी महारथी मैदान में हैं. इसलिए यहां का मुकाबला भी दिलचस्प होगा. चार जून के बाद पता चल जाएगा कि किसकी मेहनत रंग लाई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement