Advertisement

'मुझे वोट दो तो मैं चांद तक सोने की सीढ़ी बनवाऊंगा', BJP के 2047 तक विकसित देश वाले वादे पर जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी का तंज

जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने बीेजपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो कहते हैं 2047 तक विकसित देश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुराने वादे तो पूरे नहीं किए. अगर इसी आधार पर वोटिंग होगी तो मैं भी कहता हूं कि अगर मैं चुनाव जीता तो चांद तक सोने की सीढ़ी बनवा दूंगा.

जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी पर तंज (फोटो- सोशल मीडिया) जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी पर तंज (फोटो- सोशल मीडिया)
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

राजस्थान के जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के 2047 का देश बनाने वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी एक अच्छी स्कीम है. मैं यहां से चांद तक सोने की सीढ़ी बनवाऊंगा, जिससे हिंदुओं को भगवान और मुसलमानों को अल्लाह भी मिल जाएंगे. 

कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और अब 2024 में कह रहे हैं कि हम 2047 तक विकसित देश बनाएंगे. जोधपुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं. उन्होंने यहां से पिछले चुनाव में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था. इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को यहां से टिकट दिया है.  

Advertisement

उचियारड़ा ने जनता को बताई अपनी स्कीम 

उचियारड़ा ने कहा कि 2047 में शेखावत 80 साल के हो जाएंगे और मोदी जी 100 साल के हो जाएंगे. उन्होंने कहा, "गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह सोच लिया है कि वोट इन्हीं के आधार पर देना है तो मेरे पास बहुत अच्छी स्कीम है. हिंदू के लिए भी है और मुसलमान के लिए भी. मैं यहां से लेकर चांद तक सोने की सीढ़ी बनाऊंगा चांद पर जाकर ऐसा काम करूंगा कि आप सभी को भगवान श्रीराम मिलेंगे और मुसलमान को अल्लाह मिल जाएंगे. सबको अपने-अपने भगवान मिल जाएंगे और वहां से वापस आने के लिए भी सीढ़ी बनवाऊंगा." 

कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा, "इसके लिए 30 साल का समय लगेगा, तब तक मुझे वोट देना होगा. 30 साल बाद मैं 80 साल का हो जाऊंगा और फिर जब वोट मांगने आऊंगा नहीं तो या तो मेरी विकास वाली स्कीम पर भरोसा कर लो या सोने की सीढ़ी पर भरोसा कर लो."  

Advertisement

आपको मूर्ख बनाकर वोट ले जाएंगे: उचियारड़ा

उचियारड़ा ने कहा, ये लोग आपको मूर्ख बनाकर आपका वोट लेकर जाएंगे और देश को खतरे में डाल देंगे. अब आप लोगों को सोचना है कि किसका साथ देना है. करण सिंह उचियारड़ा लगातार अपनी जनसभाओं में मौजूदा सांसद के 10 सालों के कार्यों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement