Advertisement

कन्नौज ही नहीं इस सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, जेल में आजम खान से मीटिंग के बाद अटकलें तेज

अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. कयास लगाए जाने लगे कि अखिलेश यादव रामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो आजम खान ने खुद अखिलेश से अपील की है कि वो रामपुर से चुनाव लड़ें.

रामपुर से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश रामपुर से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश और आजम की इस मुलाकात के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई. बताया जा रहा है दोनों नेताओं के बीच रामपुर सीट को लेकर चर्चा हुई. सपा ने उपचुनाव में रामपुर की लोकसभा सीट गंवा दी थी.  

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं. हालांकि इस सीट से किसे उतारा जाएगा, इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो आजम खान ने अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. अगर अखिलेश लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो अब उनके पास कन्नौज के साथ-साथ रामपुर का भी विकल्प है. 

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आजम खान को टिकट दी थी. आजम खान इस चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे थे, लेकिन 2022 के यूपी विधानसभा में जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उसके बाद जब उपचुनाव हुए तो रामपुर सीट सपा ने गंवा दी और उस पर बीजेपी का कब्जा हो गया, लेकिन अब अखिलेश यादव फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं और इसीलिए रामपुर से प्रत्याशी की घोषणा से पहले उन्होंने आजम खान से मुलाकात की है.  

रामपुर से लड़ने के लगने लगे कयास 

आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव के रामपुर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अखिलेश ने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. उनके लोक सभा चुनाव लड़ने या ना लड़ने को लेकर भी पार्टी में विचार किया जा रहा है. इससे पहले कहा जा रहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और वो अपनी पुरानी सीट कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे.  

Advertisement

अबतक 44 प्रत्याशियों का ऐलान 

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा एक चंदौली सीट टीएमसी के लिए छोड़ी है. बची हुई सीटों पर सपा लगातार अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है. अबतक सपा ने 44 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें बदायूं से शिवपाल यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, घोसी से राजीव राय, इटावा से जितेंद्र दोहरे और संभल से शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement