Advertisement

हजारों की भीड़, रंग-गुलाल, ढोल नगाड़े... राजस्थान में ऊंट पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचे बांसवाड़ा से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत

राजस्थान में दो लोकसभा सीटों की चर्चा जोरों पर है. पहली सीट है बाड़मेर-जैसलमेर, जोकि निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र भाटी की वजह से सुर्खियों में आई. वहीं दूसरी सीट है बांसवाड़ा-डूंगरपुर. ये सीट चर्चा में है क्योंकि यहां से BAP पार्टी से विधायक राजकुमार रोत चुनावी मैदान में हैं.

ऊंट पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे राजकुमार रोत ऊंट पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे राजकुमार रोत
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजस्थान में मुकाबला बहुत दिलचस्प हो गया है. एक ओर बीजेपी राज्य की सभी 25 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मैदान में है. कांग्रेस ने नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी और सीकर सीट सीपीआई के लिए छोड़ दी है. हालांकि बीटीपी या बीएपी के साथ गठबंधन का ऐलान नहीं किया है. इस बीच बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत के नामांकन की चारों ओर चर्चा है.  

Advertisement

राजकुमार रोत के नामांकन की रैली सुर्खियों में है. इसमें हजारों की लोगों की भीड़ आई थी और ऊंट पर सवार होकर पारंपरिक भेषभूषा में राजकुमार पर्चा भरने पहुंचे. इस बीच रंग-गुलाल और ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे. BAP प्रत्याशी के नामांकन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी इस रैली को देखकर दूसरे दल हैरान हैं.  

राजस्‍थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारकर BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत को अपना समर्थन  दिया है. राजकुमार के नामांकन के समय कांग्रेस के भी कई नेता मौजूद थे. इस सीट से बीजेपी ने महेंद्रजीत सिंह मालवीया को अपना प्रत्याशी बनाया है. मालवीया ने हाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी, जिसके बाद काफी बयानबाजी हुई थी.  

2018 में सबसे कम उम्र के MLA बने थे रोत 

Advertisement

राजकुमार रोत का जन्‍म 26 जून 1992 को डूंगरपुर में हुआ. वो भील आदिवासी समुदाय से हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) छोड़ने के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 2023 में उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की स्थापना की. उसके बाद राजकुमार ने करीब 70 हजार वोटों से विधायकी का चुनाव जीता. इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत BTP की टिकट पर सबसे कम उम्र के विधायक चुने गए थे.  

राजस्थान में BAP के तीन विधायक 

भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राजस्‍थान में तीन विधायक हैं. राजकुमार रोत चौरासी सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. अब लोकसभा चुनाव 2024 में बांसवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्‍मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट से कांग्रेस विधायक बने थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी ने उन्हें बांसवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है. 

BTP के विभाजन के बाद बनी थी BAP 

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में विभाजन के बाद आदिवासी नेताओं ने नए राजनीतिक दल 'भारतीय आदिवासी पार्टी' की नींव रखी थी. इस पार्टी ने राजस्थान-मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों में बीजेपी और कांग्रेस के सामने न सिर्फ चुनौती पेश की, बल्कि चार सीटों पर जीत भी हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement