Advertisement

Lucknow Lok Sabha Election: लखनऊ में कब डाले जाएंगे वोट? राजनाथ सिंह के सामने सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण में वोट डाले जाएंगे. ये सीट प्रदेश की हॉट सीटों में हैं. क्योंकि, यहां से देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में हैं.

रविदास मेहरोत्रा और राजनाथ सिंह रविदास मेहरोत्रा और राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

Lucknow Lok Sabha Chunav: इलेक्शन कमीशन ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया. यूपी की राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवें फेज में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसका नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा. 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 20 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.  

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, यूपी समेत देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को  तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डाले जाएंगे वोट?

लखनऊ सीट प्रदेश की हॉट सीटों में हैं. क्योंकि, यहां से देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने सपा के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ताल ठोंक रहे हैं.  

चुनावी कार्यक्रम

पूरा शेड्यूल जानिए 

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 20 मार्च को , नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च, 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 19 अप्रैल को वोटिंग. 

Advertisement

दूसरे चरण के चुनाव में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 28 मार्च को, 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. 

तीसरे चरण के चुनाव में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 12 अप्रैल मार्च को, 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 7 मई  को वोटिंग होगी. 

चौथे चरण के चुनाव में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 18 अप्रैल मार्च को, 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 13 मई  को वोटिंग होगी. 

पांचवें चौथे चरण के चुनाव में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 26 अप्रैल मार्च को, 3 मई तक नामांकन दाखिल,  4 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 20 मई  को वोटिंग होगी. 

छठे चरण चरण के चुनाव में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को, 6 मई तक नामांकन दाखिल,  7 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 25 मई  को वोटिंग होगी. 

Advertisement

वहीं, सातवें और अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा, 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है. अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. इस चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 

सियासत में अक्सर कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. ऐसे में जब बात हो उत्तर प्रदेश की हो तो यहां की राजधानी लखनऊ, राजनीति का हॉटस्पॉट बन जाती है. लखनऊ से BJP की ओर से राजनाथ सिंह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें टक्कर देने समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. जहां एक ओर राजनाथ सिंह भाजपा के वरिष्ठतम नेता माने जाते हैं तो वहीं रविदास मेहरोत्रा सपा के कद्दावर नेता हैं. लिहाजा लखनऊ लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है. 

लखनऊ पर 3 दशकों से बीजेपी का कब्जा

लखनऊ बीजेपी का गढ़ माना जाता है,क्योंकि यहां बीजेपी पिछले 8 लोकसभा चुनाव जीतती आ रही है. 1991 से 5 बार अटल बिहार बाजपेयी यहां से सांसद रहे. एक बार लालजी टंडन और 2014, 2019 से लगातार दो बार राजनाथ सिंह सांसद रहे हैं. तीसरी बार फिर बीजेपी ने राजनाथ सिंह पर ही भरोसा जताया है. 

Advertisement

लखनऊ से हैट्रिक मारेंगे राजनाथ सिंह?

लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से जीतते आ रहे हैं और 2024 के लिए कमर कस चुके हैं. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख 61 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. तब उनके खिलाफ कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी मैदान में थी, जिन्हें सिर्फ 2 लाख 88 हजार वोट मिले थे. वहीं, 2014 में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से 2 लाख 77 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement