Advertisement

Lucknow Election Result : लखनऊ से राजनाथ सिंह ने दर्ज की जीत, एक लाख से भी ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया

Lucknow seat Result : यूपी के लखनऊ से राजनाथ सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने एक लाख 35 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मात दी है. हालांकि, राजनाथ सिंह शुरू से ही गिनती में बढ़त बनाए हुए थे और उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी.

लखनऊ का चुनाव परिणाम लखनऊ का चुनाव परिणाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

Lucknow Lok Sabha Election Result: नवाबों के शहर लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव हुआ था. यहां सिर्फ 52 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां से बीजेपी के बड़े नेता राजनाथ सिंह शुरू से आगे चल रहे थे.  एक लाख 35 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी  सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को मात दी. 

Advertisement

 

राजनाथ सिंह को कुल 612709 मत मिले. उन्होंने सपा प्रत्याशी को 135159 मतों के अंतर से हराया. वहीं सपा के रविदास मेहरोत्रा को 477550 वोट मिले.

इस बार लखनऊ में पड़े कम वोट
लखनऊ लोकसभा सीट पर इस बार  52.3 प्रतिशत मतदान हुए. यह वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से कम है. 2019 में यहां 54.30 प्रतिशत वोट पड़े थे.  

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
बीजेपी के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इस संसदीय सीट पर राजनाथ सिंह के सामने कभी दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी चुनौती दी थी. लखनऊ में 15 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई थी, जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह के सामने समाजवादी पार्टी की ओर से पूनम शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम मैदान में थे. 3 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनौती पेश कर रहे थे जबकि 9 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों से थे. बीजेपी के राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,33,026 वोट मिले थे. जबकि सपा की पूनम सिन्हा 2,85,724 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम 1,80,011 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

लखनऊ में 16 बार हुए हैं लोकसभा चुनाव
लखनऊ संसदीय सीट पर 2014 तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार बीजेपी और 6 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इसके अलावा जनता दल, भारतीय लोकदल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक-एक बार जीत दर्ज की थी.

नवाबों का शहर लखनऊ 
गोमती नदी के किनारे बसे लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस शहर को भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था तो कुछ लोग इसे लखन पासी के शहर के तौर पर भी जानते हैं. दशहरी आम, चिकन की कढ़ाई और कबाब के लिए विख्यात लखनऊ शहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है और वह यहां से 5 बार सांसद चुने गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement