Advertisement

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: मध्य प्रदेश में कुल 64.06% वोटिंग, 9 सीटों पर हुआ था मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2024, 11:52 PM IST

Madhya Pradesh Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ. रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां, 64.06% मतदान हुआ.

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ. रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां, 64.06% मतदान हुआ.

इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. 

मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग हुई.

11:47 PM (9 महीने पहले)

मध्य प्रदेश में 64.06% वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर 64.06% वोटिंग हुई. मतदान का ये आंकड़ा रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक है.

असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%

5:55 PM (9 महीने पहले)

Madhya Pradesh में पांच बजे तक 62.28% वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 62.28% वोटिंग हुई है. मतदान में राजगढ़ सबसे आगे है.

Guna: 68.93%
Betul: 67.97%
Bhind: 50.96%
Bhopal: 58.42%
Gwalior: 57.86%
Morena: 55.25%
Rajgarh: 72.08%
Sagar: 61.70%
Vidisha: 69.20%

4:08 PM (9 महीने पहले)

विदिशा (Vidisha) में कितनी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

विदिशा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 59.87% मतदान.


बासौदा-58.21%
भोजपुर- 60.80%
बुधनी- 62.92%
इछावर- 64.13 %
खातेगांव- 55.81%
सांची- 60.05%
सिलवानी- 61.10%
विदिशा-59.87%

2:39 PM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: गुना में फायरिंग, CEC ने कहा- चुनाव से लेना-देना नहीं

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन का कहना है,'भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.' गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए. कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की. यह खबर गलत है, वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया.'

Advertisement
11:26 AM (9 महीने पहले)

Election updates: अगर उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं तो खुद चुनाव पड़े PM मोदी- दिग्विजय

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी को अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है तो उन्हें सभी सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, 'नतीजों से आप सभी हैरान रह जायेंगे. नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारी सत्ता विरोधी लहर है. सच तो यह है कि मतदान प्रतिशत कम है और प्रधानमंत्री मुद्दों को छोड़कर हर बात पर बात कर रहे हैं.' ये भी पढ़ें: क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?

10:02 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: MP में दो घंटे के अंदर 14% से ज्यादा मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में हो रहे मतदान का सुबह 2 घंटे का आंकड़ा आ चुका है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में दो घंटे के अंदर 14.07 फीसदी मतदान हुआ है.

9:25 AM (9 महीने पहले)

Election updates: शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीहोर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि सीहोर वीदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आता है, जिससे शिवराज खुद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने कहा,'मेरा सौभाग्य है कि मैं लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुआ. मैंने मतदान किया. वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. सभी को वोट डालना चाहिए. कांग्रेस ने वीदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है. रमाकांत भार्गव यहां से मौजूदा सांसद हैं.

 

8:03 AM (9 महीने पहले)

ये लोकतंत्र का पर्व है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. भारत का विकास सुनिश्चित करना धर्म है. सभी से अपील है कि संविधान में दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. मोदी जी ने जो मार्ग प्रशस्त किया है, उसे आगे बढ़ाने का काम करें. जन-जन मोदी जी के साथ है और विश्व पटल पर देश का परचम लहराएगा. विश्व के सबसे विकसित देशों से ज्यादा मतदान हुआ है. हमारी कोशिश इसे और बढ़ाना है.

 

7:12 AM (9 महीने पहले)

मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष ने की वोटर्स से अपील

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में वोट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें.

 

Advertisement
7:10 AM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल पर वोटिंग शुरू हो गई है.  ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में हैं जबकि राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.