Advertisement

महाराष्ट्र: BJP और CM शिंदे की पार्टी फिर आमने-सामने, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर टेंशन

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर भाजपा और शिंदे शिवसेना के नेता फिर से आमने-सामने आ गए हैं. अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर भाजपा का दावा जताए जाने का कड़ा विरोध किया है और कहा कि आप रायगढ़ पर दावा करते हैं और अब आप रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर भी दावा कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बीजेपी नेता नारायण राणे और शिवसेना नेता रामदास कदम. (फाइल फोटो) बीजेपी नेता नारायण राणे और शिवसेना नेता रामदास कदम. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति गठबंधन सरकार के नेताओं के बीच विवाद खत्म नहीं हो रहा है. अब भाजपा और शिवसेना के बीच रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र को लेकर विवाद छिड़ गया है. शुक्रवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर भाजपा का दावा जताए जाने का कड़ा विरोध किया है.

बीजेपी-शिवसेना के नेताओं में छिड़ी जंग

दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कहा, हम चाहते हैं कि शिवसेना (अविभाजित) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारा था. उन सभी सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी करे. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट साझा कर कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा जल्द ही की जाएगी. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर कई पार्टियों के कई नेता अपना हक जता रहे हैं, लेकिन रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट बीजेपी की है और हम ही चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

'शिवसेना की परंपरागत सीट है ये'

केंद्रीय मंत्री के इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना का वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने सवाल किया कि क्या बीजेपी का इरादा हर पार्टी को खत्म कर आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले खड़े होने का है. आप रायगढ़ पर दावा करते हैं  और अब आप रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर भी दावा कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट परंपरागत रूप से शिवसेना की रही है और पार्टी का इस निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद भी है. हम किसी भी कीमत पर इस पर चुनाव लड़ेंगे. मैं यहां वर्तमान सांसद के लिए प्रचार करने वाला आखिरी व्यक्ति था.

'हम केवल शेयर करेंगे अपना हिस्सा'

शिवसेना नेता ने भाजपा पर कटाक्ष करते ये भी कहा कि यह कहने जैसा लगता है कि हम दो भाई हैं. हम एक-दूसरे का ख्याल भी रखेंगे, लेकिन केवल अपने हिस्से को साझा करेंगे और आपके हिस्से को छुएंगे भी नहीं.

वहीं, उनके खिलाफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन में काफी बात-विवाद के बाद एक बार फिर बाते बनती हुई दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement