Advertisement

Maharashtra Lok Sabha Election Results 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस को 13 सीटों पर मिली जीत, बीजेपी ने 10 सीटों पर फहराया जीत का परचम

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 12:45 AM IST

Maharashtra Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. इसमें कांग्रेस 13, बीजेपी 10, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, शिवसेना (शिंदे गुट) 7, एनसीपी (एसपी) 7, एनसीपी (अजित गुट) 1 सीट जीत चुकी है.

Maharashtra Lok Sabha Election Results: लोकसभा सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र, यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है. सूबे की 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 11, चौथे चरण में 11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव हुआ था. महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद यह पहला चुनाव हुआ. सूबे में महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी की जंग है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस 13, बीजेपी 10, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, शिवसेना (शिंदे गुट) 7, एनसीपी (एसपी) 7, एनसीपी (अजित गुट) 1 सीट जीत चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, दूसरे फेज में 62.71, तीसरे फेज में 63.55 फीसदी, चौथे फेज में 59.64 फीसदी और पांचवें फेज में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 5 फेज में सूबे में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था.

5:13 PM (9 महीने पहले)

रायगढ़ सीट से जीते कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुनील तटकरे

Posted by :- Humra Asad

रायगढ़ सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुनील तटकरे ने 82784 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 508352 वोट्स मिले.

5:11 PM (9 महीने पहले)

मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से जीते शिवसेना (UBT) के अनिल यशवन्त देसाई

Posted by :- Humra Asad

शिवसेना (UBT) के अनिल यशवन्त देसाई ने मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर 53384 वोटों जीत हासिल की. अनिल यशवन्त देसाई को कुल 395138 वोट मिले.

4:22 PM (9 महीने पहले)

मुंबई की सीटों पर कौन आगे?

Posted by :- Humra Asad

मुंबई नॉर्थ- पीयूष गोयल 2.6 लाख सीटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल- कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी के उज्ज्वल निकम पर 793 वोटों की बढ़त बनाई
मुंबई नॉर्थ ईस्ट- उद्धव की शिवसेना के संजय दीना पाटिल 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई नॉर्थ वेस्ट- शिवसेना (UBT) के अमोल कीर्तिकर 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई साउथ- अरविंद गणपत सावंत 36 हजार वोटों से (ShivSena UBT) आगे चल रहे हैं.
 

4:08 PM (9 महीने पहले)

संजय राउत बोले-देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी...

Posted by :- Humra Asad

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बोले, ''देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है...बीजेपी को 2024 में बहुमत नहीं मिला है.''

 

Advertisement
3:51 PM (9 महीने पहले)

Baramati Loksabha Seat Update

Posted by :- Humra Asad

बारामती सीट से 16वें राउंड तक सुप्रिया सुले 93828 वोटों से आगे चल रही हैं.

3:49 PM (9 महीने पहले)

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ आगे

Posted by :- Humra Asad

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ अब 793 वोटों से आगे चल रही हैं और बीजेपी के उज्वल निकम पीछे हैं.

3:47 PM (9 महीने पहले)

भारत गठबंधन जीतेगा... बोले नंदुरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी

Posted by :- Humra Asad

नंदुरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी बोले, "ये लोगों की शक्ति की जीत है. मुझे यकीन है कि भारत गठबंधन जीतेगा..." बता दें कि गोवाल पाडवी 153025 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हिना गावित पीछे चल रही हैं.

 

2:57 PM (9 महीने पहले)

पुणे में बीजेपी तो ठाणे में शिवसेना आगे

Posted by :- Humra Asad

पुणे सीट पर बीजेपी के मुरलीधर मोहोल आगे चल रहे हैं और ठाणे सीट पर शिवसेना के नरेश गणपत म्हस्के ने बढ़त बनाई हुई है.

2:08 PM (9 महीने पहले)

BJP, कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना में कांटे की टक्कर

Posted by :- Humra Asad
Advertisement
1:58 PM (9 महीने पहले)

एनसीपी-एससीपी समर्थकों में उत्साह

Posted by :- Humra Asad

 

1:56 PM (9 महीने पहले)

फिर पीछे हुई नवनीत राणा

Posted by :- Humra Asad
1:38 PM (9 महीने पहले)

NDA अपनी सरकार बनाएगा और देश के लोगों की सेवा करेगा: पीयूष गोयल

Posted by :- Humra Asad

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार, पीयूष गोयल ने कहा, "हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं उत्तरी मुंबई के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. रुझानों के अनुसार, बीजेपी लगभग 1.25 लाख वोटों से आगे चल रही है और अगर यह जारी रहा, तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे." उत्तर मुंबई सीट और भारत में, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपनी सरकार बनाएगा और देश के लोगों की सेवा करेगा..."

 

1:36 PM (9 महीने पहले)

अमरावती सीट पर 6 हजार वोटों से आगे हुईं नवनीत राणा

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने 6 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. उन्हें कांग्रेस नेता बलवंत बसवंत वानखड़े टक्कर दे रहे हैं.

1:33 PM (9 महीने पहले)

सुप्रिया सुले को बढ़त मिलने पर जश्न

Posted by :- Humra Asad

बारामती लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सुप्रिया सुले को बढ़त मिलने के बाद इंदापुर शहर के चालीस फूटा रोड चौराहे पर जश्न मनाया गया. इस समय राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और जोरदार नारे लगाए. इस अवसर पर उन्होंने राम कृष्ण हरि... वाजलि तुतारी.. शरद चंद्र पवार साहेब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं... सुप्रियाताई सुले तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं... के नारे लगाए.

बता दें कि 10वें राउंड के अंत तक सुप्रिया सुले को 48 हजार 365 वोटों की बढ़त मिली.

Advertisement
1:08 PM (9 महीने पहले)

शिवसेना vs शिवसेना में उद्धव गुट आगे

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र में शिवसेना vs शिवसेना की लड़ाई में उद्धव गुट आगे नजर आ रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक उद्धव गुट 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि शिंदे गुट 7 साटों पर आगे है.

1:01 PM (9 महीने पहले)

अजित पवार की NCP मात्र एक सीट पर आगे

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी मात्र एक सीट पर आगे चल रही है. एनसीपी के रायगढ़ उम्मीदवार तत्कारे सुनील दत्तात्रेय बढ़त बनाए हुए हैं.

12:37 PM (9 महीने पहले)

महाराष्ट्र में दोपहर साढ़े 12 बजे तक किस पार्टी को कितनी सीट?

Posted by :- Humra Asad
12:12 PM (9 महीने पहले)

मुंबई की सभी सीटों पर कौन आगे

Posted by :- Humra Asad
मुंबई नॉर्थ पीयूष गोयल (BJP) आगे 
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल उज्जवल निकम (BJP) आगे
मुंबई नॉर्थ ईस्ट संजय दिना पाटील (ShivSena UBT) आगे
मुंबई नॉर्थ वेस्ट अमोल गजानन कीर्तिकर (ShivSena UBT) आगे
मुंबई साउथ अरविंद गणपत सावंत (ShivSena UBT) आगे
मुंबई साउथ सेंट्रल अनिल यशवन्त देसाई (ShivSena UBT) आगे
11:46 AM (9 महीने पहले)

35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे नितिन गडकरी

Posted by :- Humra Asad

नागपुर सीट पर बीजेपी नेता नितिन गडकरी 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. नागपुर सीट पर उनके सामने कांग्रेस नेता विकास ठाकरे हैं.

Advertisement
11:43 AM (9 महीने पहले)

सातवें राउंड तक सुप्रिया सुले को बढ़त बरकरार

Posted by :- Humra Asad

सातवें राउंड तक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने 25365 वोटों की बढ़त बरकरार रखी है.

11:28 AM (9 महीने पहले)

अमरावती सीट पर नवनीत राणा पीछे

Posted by :- Humra Asad

अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेड़े सात हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं BJP नेता नवनीत राणा पीछे हैं.

11:18 AM (9 महीने पहले)

देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें: संजय राउत

Posted by :- Humra Asad

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बोले, "अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करती है, तो भारत गठबंधन सत्ता में आएगा...कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है...अगर कांग्रेस उभरती है तो सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा. देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें."

 

10:47 AM (9 महीने पहले)

बारामती सीट पर सुप्रिया सुले आगे

Posted by :- Humra Asad
9:57 AM (9 महीने पहले)

Maharashtra Lok Sabha Election Result Live: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के रुझान

Posted by :- Sana Zaidi

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
बीजेपी-10
शिवसेना- 8
शिवसेना (यूबीटी)- 5
एनसीपी (एससीपी)- 2
राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
कांग्रेस- 2
अन्य- 1

Advertisement
8:41 AM (9 महीने पहले)

Nagpur Lok Sabha Chunav: नितिन गडकरी आगे

Posted by :- Sana Zaidi

नागपुर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की मतगणना में नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.
 

8:38 AM (9 महीने पहले)

अकोला और अमरावती के उम्मीदवारों ने मंदिर में किए दर्शन

Posted by :- Sana Zaidi

अकोला के भाजपा उम्मीदवार अनूप धोत्रे ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और चुनाव में भारी वोटों से जीत की प्रार्थना की.दूसरी ओर वंचित बहुजन गाड़ी के प्रकाश आंबेडकर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि 12:00 बजे तक दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं, अमरावती से लोकसभा कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने भगवान गौतम बुद्ध से प्रार्थना की और अपने मां-बाप के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

7:40 AM (9 महीने पहले)

महाराष्ट्र की सबसे अहम सीट बारामती पर अजित पवार की पत्नी vs शरद पवार की बेटी की लड़ाई

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र की सबसे अहम सीट बारामती लोकसभा सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला है. अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला करने के बाद लोकसभा चुनाव में शरद पवार को चुनौती दी.

(इनुपट: ओंकार बहुगुणा)

7:06 AM (9 महीने पहले)

Maharashtra Lok Sabha Election: बीजेपी को 20 से 22 तो उद्धव गुट को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Humra Asad

एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें, NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11 सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. बात सीटों की करें तो NDA के खाते में 28 से 32, इंडिया ब्लॉक के खाते में 16 से 20 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

6:58 AM (9 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: मतगणना केंद्रों पर सख्त सुरक्षा

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र के नागपुर में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

Advertisement
6:53 AM (9 महीने पहले)

Maharashtra Lok Sabha Chunav Results: सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Humra Asad

महाराष्ट्र लोकसभा की 48 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से ईवीएम के नतीजों का मिलान किया जाएगा. बता दें कि आज देशभर की लोकसभा की 543 सीटों के साथ-साथ  आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.