Maharashtra Lok Sabha Election Results: लोकसभा सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र, यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है. सूबे की 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 11, चौथे चरण में 11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव हुआ था. महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद यह पहला चुनाव हुआ. सूबे में महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी की जंग है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस 13, बीजेपी 10, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, शिवसेना (शिंदे गुट) 7, एनसीपी (एसपी) 7, एनसीपी (अजित गुट) 1 सीट जीत चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, दूसरे फेज में 62.71, तीसरे फेज में 63.55 फीसदी, चौथे फेज में 59.64 फीसदी और पांचवें फेज में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 5 फेज में सूबे में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था.
रायगढ़ सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुनील तटकरे ने 82784 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 508352 वोट्स मिले.
शिवसेना (UBT) के अनिल यशवन्त देसाई ने मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर 53384 वोटों जीत हासिल की. अनिल यशवन्त देसाई को कुल 395138 वोट मिले.
मुंबई नॉर्थ- पीयूष गोयल 2.6 लाख सीटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल- कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी के उज्ज्वल निकम पर 793 वोटों की बढ़त बनाई
मुंबई नॉर्थ ईस्ट- उद्धव की शिवसेना के संजय दीना पाटिल 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई नॉर्थ वेस्ट- शिवसेना (UBT) के अमोल कीर्तिकर 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
मुंबई साउथ- अरविंद गणपत सावंत 36 हजार वोटों से (ShivSena UBT) आगे चल रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बोले, ''देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है...बीजेपी को 2024 में बहुमत नहीं मिला है.''
बारामती सीट से 16वें राउंड तक सुप्रिया सुले 93828 वोटों से आगे चल रही हैं.
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ अब 793 वोटों से आगे चल रही हैं और बीजेपी के उज्वल निकम पीछे हैं.
नंदुरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी बोले, "ये लोगों की शक्ति की जीत है. मुझे यकीन है कि भारत गठबंधन जीतेगा..." बता दें कि गोवाल पाडवी 153025 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हिना गावित पीछे चल रही हैं.
पुणे सीट पर बीजेपी के मुरलीधर मोहोल आगे चल रहे हैं और ठाणे सीट पर शिवसेना के नरेश गणपत म्हस्के ने बढ़त बनाई हुई है.
केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार, पीयूष गोयल ने कहा, "हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं उत्तरी मुंबई के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. रुझानों के अनुसार, बीजेपी लगभग 1.25 लाख वोटों से आगे चल रही है और अगर यह जारी रहा, तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे." उत्तर मुंबई सीट और भारत में, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपनी सरकार बनाएगा और देश के लोगों की सेवा करेगा..."
महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने 6 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. उन्हें कांग्रेस नेता बलवंत बसवंत वानखड़े टक्कर दे रहे हैं.
बारामती लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सुप्रिया सुले को बढ़त मिलने के बाद इंदापुर शहर के चालीस फूटा रोड चौराहे पर जश्न मनाया गया. इस समय राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और जोरदार नारे लगाए. इस अवसर पर उन्होंने राम कृष्ण हरि... वाजलि तुतारी.. शरद चंद्र पवार साहेब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं... सुप्रियाताई सुले तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं... के नारे लगाए.
बता दें कि 10वें राउंड के अंत तक सुप्रिया सुले को 48 हजार 365 वोटों की बढ़त मिली.
महाराष्ट्र में शिवसेना vs शिवसेना की लड़ाई में उद्धव गुट आगे नजर आ रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक उद्धव गुट 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि शिंदे गुट 7 साटों पर आगे है.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी मात्र एक सीट पर आगे चल रही है. एनसीपी के रायगढ़ उम्मीदवार तत्कारे सुनील दत्तात्रेय बढ़त बनाए हुए हैं.
मुंबई नॉर्थ | पीयूष गोयल (BJP) आगे |
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल | उज्जवल निकम (BJP) आगे |
मुंबई नॉर्थ ईस्ट | संजय दिना पाटील (ShivSena UBT) आगे |
मुंबई नॉर्थ वेस्ट | अमोल गजानन कीर्तिकर (ShivSena UBT) आगे |
मुंबई साउथ | अरविंद गणपत सावंत (ShivSena UBT) आगे |
मुंबई साउथ सेंट्रल | अनिल यशवन्त देसाई (ShivSena UBT) आगे |
नागपुर सीट पर बीजेपी नेता नितिन गडकरी 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. नागपुर सीट पर उनके सामने कांग्रेस नेता विकास ठाकरे हैं.
सातवें राउंड तक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने 25365 वोटों की बढ़त बरकरार रखी है.
अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेड़े सात हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं BJP नेता नवनीत राणा पीछे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बोले, "अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करती है, तो भारत गठबंधन सत्ता में आएगा...कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है...अगर कांग्रेस उभरती है तो सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा. देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें."
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
बीजेपी-10
शिवसेना- 8
शिवसेना (यूबीटी)- 5
एनसीपी (एससीपी)- 2
राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
कांग्रेस- 2
अन्य- 1
नागपुर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की मतगणना में नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.
अकोला के भाजपा उम्मीदवार अनूप धोत्रे ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और चुनाव में भारी वोटों से जीत की प्रार्थना की.दूसरी ओर वंचित बहुजन गाड़ी के प्रकाश आंबेडकर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि 12:00 बजे तक दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं, अमरावती से लोकसभा कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने भगवान गौतम बुद्ध से प्रार्थना की और अपने मां-बाप के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
महाराष्ट्र की सबसे अहम सीट बारामती लोकसभा सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला है. अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला करने के बाद लोकसभा चुनाव में शरद पवार को चुनौती दी.
(इनुपट: ओंकार बहुगुणा)
एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें, NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11 सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. बात सीटों की करें तो NDA के खाते में 28 से 32, इंडिया ब्लॉक के खाते में 16 से 20 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
महाराष्ट्र लोकसभा की 48 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से ईवीएम के नतीजों का मिलान किया जाएगा. बता दें कि आज देशभर की लोकसभा की 543 सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.