Advertisement

Maharashtra Exit Poll Result 2024: Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी को 20 से 22 तो उद्धव गुट को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान

Maharashtra Exit Poll Result: महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, दूसरे फेज में 62.71, तीसरे फेज में 63.55 फीसदी, चौथे फेज में 59.64 फीसदी और पांचवें फेज में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 5 फेज में सूबे में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था. अब सभी की नजरें 4 जून पर हैं, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं.

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर 5 फेज में चुनाव हुआ था महाराष्ट्र की 48 सीटों पर 5 फेज में चुनाव हुआ था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

लोकसभा सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र, यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है. सूबे की 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 11, चौथे चरण में 11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव हुआ था. महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद यह पहला चुनाव है. सूबे में महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी की जंग है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, दूसरे फेज में 62.71, तीसरे फेज  में 63.55 फीसदी, चौथे फेज में 59.64 फीसदी और पांचवें फेज में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 5 फेज में सूबे में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था. अब सभी की नजरें 4 जून पर हैं, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इसके जरिए आप जान सकेंगे कि किसे बढ़त मिल रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 46 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. जबकि इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सूबे में दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. अगर बात सीटों की करें तो यहां 48 में से एनडीए को 28 से 32 और इंडिया ब्लॉक को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

 

महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें, NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11  सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. बात सीटों की करें तो NDA के खाते में 28 से 32, इंडिया ब्लॉक के खाते में 16 से 20 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

किसे कितना वोट शेयर

बीजेपी को 29 फीसदी, शिवसेना (शिंदे गुट) 13 फीसदी, एनसीपी (अजित गुट) 4 फीसदी, कांग्रेस 14 प्रतिशत, एनसीपी (शरद गुट) 9 फीसदी, शिवसेना (UBT) 20 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

हॉट सीटः बारामती

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला है. बता दें कि ये सीट शरद पवार का गढ़ मानी जाती रही है. लेकिन इस बार इस सीट पर ननद-भाभी के बीच टक्कर होने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

Advertisement

पिछले चुनाव का हाल

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर महायुति (बीजेपी, शिवेसना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी एससीपी, शिवसेना-यूबीटी) के बीच सीधी टक्कर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं. जबकि यूपीए गठबंधन के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही आई थीं. AIMIM और VBA ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उनके खाते में सिर्फ एक सीट आई थी. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement