Advertisement

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: महाराष्ट्र में तीसरे चरण में कुल 55.54 फीसदी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2024, 11:26 PM IST

Maharashtra Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. महाराष्ट्र राज्य में कुल 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी. रात 8 बजे तक मिले रिकॉर्ड के मुताबिक, यहां 55.54 फीसदी वोटिंग हुई जो कि इस चरण में बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है.

बारामती सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं.

तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. महाराष्ट्र राज्य में कुल 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी. रात 8 बजे तक मिले रिकॉर्ड के मुताबिक, यहां 55.54 फीसदी वोटिंग हुई जो कि इस चरण में बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है.

महाराष्ट्र में बारामती सीट पर सबसे रोचक लड़ाई है. यहां पवार बनाम पवार के बीच मुकाबला है. एक तरफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एनडीए समर्थित उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं. बारामती में ननद और भाभी के बीच पहली बार चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है. बारामती में पवार के खिलाफ अब तक कई नेता खड़े हो चुके हैं, लेकिन किसी को खास सफलता नहीं मिली है. हालांकि, इस साल अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. जिससे सीधे तौर पर परिवार में ही फूट पड़ गई है. वोटिंग से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, था कि मैं बस अपने कैंडिडेट (सुनेत्रा पवार) को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सभी को शुभकामनाएं नहीं दे सकता हूं.

राज्य की जिन 11 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले लोकसभा सीट शामिल है.

11:17 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 54.98 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. महाराष्ट्र राज्य में कुल 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी. रात 8 बजे तक मिले रिकॉर्ड के मुताबिक, यहां 55.54 फीसदी वोटिंग हुई जो कि इस चरण में बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है.

असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%

9:58 AM (एक वर्ष पहले)

एनसीपी के दोनों गुटों ने झोंक दी है पूरी ताकत

Posted by :- Udit Narayan

चुनावों से पहले एनसीपी के दोनों गुटों ने वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश की है. सुप्रिया सुले के अभियान में घर-घर पदयात्राएं और नुक्कड़ सभाएं हुई हैं. साथ ही उनके पिता शरद पवार के नेतृत्व में रैलियां भी हुई हैं. इस बीच, सुनेत्रा पवार और अजित पवार ने बारामती के राजनीतिक हालात में परिवर्तनकारी बदलाव की वकालत की और रैलियों और बैठकों के माध्यम से समर्थन जुटाया है.

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

हम मोदीजी के विकास मार्ग पर चल रहे हैं: अजित पवार

Posted by :- Udit Narayan

अजित पवार ने कहा, सामने वाली पार्टी के लोग ऐसे जता रहे हैं कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव में वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. दिन-ब-दिन वे और नीचे गिरते जा रहे हैं. हमसे कुछ शिकायत होगी तो चुनाव आयोग के पास जाएं. घर में कोई भी कुछ कहे, मेरी मां मेरे साथ हैं. वा मेरे साथ वोट करने के लिए आई थीं. सब ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. हम मोदी जी के विकास मार्ग पर चल रहे हैं.

9:19 AM (एक वर्ष पहले)

रितेश देशमुख ने परिवार के साथ किया मतदान

Posted by :- Udit Narayan

महाराष्ट्र के लातूर में अभिनेता रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया देशमुख अपनी मां के साथ वोट डालने पहुंचे. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे ने कांकावली में वोट डालने से पहले अपनी पत्नी नीलम राणे के साथ अपने पैतृक भैरवनाथ मंदिर में पूजा की. वे कुछ ही देर में वरवडे जिला परिषद स्कूल में अपना वोट डालेंगे.
 

Advertisement
9:17 AM (एक वर्ष पहले)

शरद पवार ने किया मतदान

Posted by :- Udit Narayan

शरद पवार ने बारामती के बूथ पर मतदान किया है. उनके साथ बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. सुप्रिया यहां शरद गुट से उम्मीदवार हैं. उनके सामने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं.