Advertisement

आखिरी समय पर मिला टिकट, सिर्फ 13 दिन किया प्रचार... अब 48 वोट से जीता ये उम्मीदवार

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं. 

रविंद्र वायकर रविंद्र वायकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. इस बीच मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र वायकर (Ravindra Waikar) ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जीत का ये सबसे छोटा मार्जिन है. 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं. 

Advertisement

मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी को महज 48 वोटों से हराने के सवाल पर वायकर ने आज तक से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है. वाजपेयी जी की सरकार एक वोट से गिर गई थी. मैंने बोला था कि मैं लड़ूंगा और जीतूंगा और मैं जीत गया. मैंने महाराष्ट्र, मुंबई और देश की सेवा करने का व्रत लिया है. मैंने कहा था कि जो भगवान मुझे राह देगा, उसी प्रकार से जीतना है. अगर जीतना है तो जीतकर अच्छा काम करना है. अब अच्छा काम करना है. 

मुंबई की जोगेश्वरी ईस्ट सीट से विधायक वायकर इस साल की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान आखिरी समय में किया गया था. 

Advertisement

मतगणना के शुरुआती रुझानों में इस सीट पर दोनों उम्मीदवार अलग-अलग समय पर बढ़त बनाए हुए थे. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब कीर्तिकर महज एक वोट से आगे चल रहे थे. 

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए कहा था कि उनकी पार्टी इन नतीजों को चुनौती देने पर विचार कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement