Advertisement

नोएडा में डॉक्टर vs डॉक्टर: कौन हैं महेंद्र सिंह नागर? सपा ने जिन्हें बीजेपी के महेश शर्मा के खिलाफ उतारा

लोकसभा चुनाव 2024 में गौतम बुद्ध नगर सीट पर डॉक्टर बनाम डॉक्टर की टक्कर देखने को मिलेगी. इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी के पाले में आई है और पार्टी ने यहां महेंद्र सिंह नागर को टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी के सांसद महेश शर्मा से होगा.

महेंद्र सिंह नागर, महेश शर्मा महेंद्र सिंह नागर, महेश शर्मा
aajtak.in
  • गौतम बुद्ध नगर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

समाजवादी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट के लिए भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. लोकसभा चुनाव में यहां डॉक्टर बनाम डॉक्टर का मुकाबला देखने को मिलेगा. सपा ने इस सीट से महेंद्र सिंह नागर को टिकट दिया है, जिनका सामना बीजेपी के सांसद महेश शर्मा से होगा. सपा ने शनिवार को छह उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है.

Advertisement

महेंद्र सिंह नागर एक योग्य डॉक्टर हैं और 1999 से राजनीति में एक्टिव हैं. कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले नागर 2022 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. टिकट मिलने के बाद एक बयान में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: PM मोदी, राहुल, ओवैसी... लोकसभा चुनाव में जनता को कितना इंप्रेस कर पाएंगे ये 10 बड़े चेहरे?

सपा उम्मीदवार नागर महेंद्र सिंह नागर ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं पिछले 25 वर्षों से सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित हूं और जनता का वोट जीतने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा."

10 साल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे नागर

Advertisement

समाजवादी पार्टी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे महेंद्र सिंह नागर 2006-2016 तक गौतम बुद्ध नगर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह मिलख लच्छि गांव के रहने वाले हैं और गुर्जर समाज से आते हैं. गाजियाबाद के राजनगर में रहते हैं. लोहिया नगर में 'नागर हॉस्पिटल' के नाम से वह एक अस्पताल भी चलाते हैं. उनके दो बच्चे हैं और दोनों ही डॉक्टर हैं, जिनमें बेटी डेंटिस्ट है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा इलेक्शन: 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानिए किसकी बनेगी सरकार?

19 अप्रैल से 1 जून तक होगा लोकसभा चुनाव

543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू होगा. गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस महीने की शुरुआत में बीजेपी ने महेश शर्मा की उम्मीदवारी का ऐलान किया था.

बीएसपी ने अब तक नहीं उतारे कैंडिडेट

अकेले चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने इस क्षेत्र से अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. 2009 में बसपा के सुरेंद्र सिंह नागर से हारने के बाद महेश शर्मा 2019 और 2014 में इस सीट से जीत हासिल की. सुरेंद्र सिंह नागर बाद में बीजेपी में चले गए और फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement