Advertisement

'रामनवमी पर किसी के बहकावे में न आएं...', ममता ने BJP पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं से या तो बीजेपी में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियां भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही हैं.

पुरुलिया की जनसभा में ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला किया पुरुलिया की जनसभा में ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला किया
ऋतिक
  • पुरुलिया,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआईए और सीबीआई भाजपा के भाई-भाई हैं. ईडी और इनकम टैक्स बीजेपी का फंडिंग बॉक्स हैं. हमारे पास लक्ष्मी भंडार है, लेकिन उनके पास ईडी भंडार और सीबीआई भंडार हैं. ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं से या तो बीजेपी में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियां भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को यह कहकर डरा रही है कि जब तक वे भाजपा में शामिल नहीं हो जाते, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी और यह अब पूरे देश में हो रहा है. देशभर में जहां बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं पीएम मोदी घूम-घूमकर गारंटी की बात कर रहे हैं. असल में उनकी गारंटी है नोटबंदी, सीबीआई, एनआईए, इनकम टैक्स, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और गरीबों का पैसा रोकना.

'रामनवमी पर किसी के बहकावे में न आएं'

पुरुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने भूपतिनगर में शनिवार की घटना का जिक्र किया, जहां एक विस्फोट मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई एनआईए की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. ममता ने लोगों से किसी भी उकसावे में न आने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी. उन्होंने कहा कि रैलियां आयोजित करें, लेकिन दंगों में शामिल न हों. 19 अप्रैल को मतदान होगा. भगवान राम ने आपको दंगे भड़काने के लिए नहीं कहा था, लेकिन वे ऐसा करेंगे और फिर एनआईए को लाएंगे. 

Advertisement

'जब बीजेपी का विरोध करते हैं तो NIA को भेजा जाता है'

ममता ने कहा कि घर-घर में पानी मोदीजी की गारंटी नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल सरकार की गारंटी है. लेकिन भाजपा यह कहती फिर रही है कि वह हर घर को पानी दे रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार उनसे कहीं अधिक हिस्सा दे रही है. हम 40% फंड के साथ-साथ जमीन और रखरखाव के लिए भी पैसा देते हैं. वे केवल विज्ञापन और झूठे वादे करते हैं. ममता ने कहा कि जब लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, तो NIA को भेजा जाता है. देर रात महिलाएं जब अपने घरों में सो रही होती हैं, तो बीजेपी स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना उन्हें परेशान करने के लिए एनआईए के अधिकारियों को भेज देती हैं. पहले कई लोग पुलिस की वर्दी पहनते थे और सिंगूर-नंदीग्राम में अत्याचार करते थे. जब हमारी मां-बहनों ने इसका विरोध किया तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वे सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं. 

'बंगाल में कोई इंडिया अलायंस नहीं'

ममता ने कहा कि बंगाल में कोई इंडिया अलायंस नहीं है. सीपीआई (एम)-कांग्रेस-बीजेपी बंगाल में एक साथ लड़ रही है और हम उनके गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी को मजबूत करें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो भारत, जैसा कि हम इसे जानते हैं, वैसा नहीं रहेगा. अब बीजेपी समान नागरिक संहिता लेकर आई हैं. बीजेपी यह थोपना चाहती है कि हमारी शादी कैसे होगी और हम क्या खाएंगे. वे सीएए भी लाए हैं, जिससे लोग बेघर हो जाएंगे और उनकी नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी.

Advertisement

तीन स्तर पर नेता तैयार करेंः ममता

सीएम ममता ने कहा कि तृणमूल नेतृत्व में तीन स्तर पर नेता होने चाहिए ताकि अगर वे हमारे पहले स्तर के नेताओं को गिरफ्तार करते हैं, तो बाकी कार्यकर्ता काम जारी रख सकें. हम संगठनात्मक रूप से मजबूत हैं और ऐसा कर सकते हैं. ममता ने कहा कि चुनाव के बाद मतपेटियों की सुरक्षा करें. उनकी पहली प्लानिंग बक्सों की रखवाली करने वालों को पैसे देने की है, दूसरी योजना उन्हें सुलाने के लिए भोजन में नशीला पदार्थ मिलाने की है, और तीसरी योजना बक्सों पर कब्जा करने और उनसे छेड़छाड़ करने की है. 

'2011 से पहले लोग यहां आने से डरते थे'

ममता ने कहा कि जब मैं केंद्रीय रेल मंत्री थी, तो मैंने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पुरुलिया के लिए कई रेलवे लाइनों और ट्रेनों की घोषणा की. हमने पुरुलिया के लिए बहुत काम किया है. माओवादियों के हाथों जान गंवाने वालों के परिजनों को नौकरी और मुआवजा मिला है. ममता ने कहा कि शांतिराम महतो का परिवार पुरुलिया में काफी सम्मानित है. वह भले ही विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने में असमर्थ रहे हों, लेकिन हम उन्हें लोकसभा में भेजना चाहते हैं, क्योंकि वह हमारे लोगों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. ममता ने कहा कि 2011 से पहले लोग खून-खराबे के डर से इस क्षेत्र में बाहर निकलने से डरते थे. पर्यटक इस क्षेत्र का दौरा नहीं करते थे, लेकिन आज चीजें बदल गई हैं. विभिन्न भाषाओं और बैकग्राउंड के लोग यहां सौहार्दपूर्वक रह रहे हैं. हमारे यहां बहुत सारे हिंदी भाषी लोग हैं. चाहे बंगाली हों, आदिवासी हों या महतो, हम सभी यहां शांति और एकता के साथ रहते हैं. हमने अपने चाऊ कलाकारों को पेरिस भेजा था. उन्होंने बंगाल को गौरवान्वित किया और यही कारण है कि हमारे यहां उनके लिए एक अकादमी भी है.

Advertisement

ममता ने गिनाए अपनी सरकार के काम

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया है, जबकि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी यही स्थिति है, पूरे देश में यही स्थिति है. लेकिन हमारे दलितों और आदिवासियों के साथ बंगाल में सम्मान और प्रतिष्ठा का व्यवहार किया जाता है, जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके अधिकारों को बनाए रखने, उनकी भाषा, संस्कृति को सम्मान दिलाने और पूरे समुदाय के उत्थान की दिशा में काम किया है. हमारे आदिवासी भाई-बहनों को वन पट्टा और सामुदायिक पट्टा मिल रहा है. बंगाल में संथाली और कुरुख भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा मिल गया है. हम किसी को भी अपने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने की इजाजत नहीं देंगे और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिसूचनाएं जारी की हैं कि उनकी जमीनें उनके पास ही रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement