Advertisement

PM मोदी की रैली से पहले ममता ने किया जनसंपर्क, चाय बागान के मजदूरों की सुनीं समस्याएं

जनसंपर्क अभियान के दौरान ममता बनर्जी चालसा इलाक़े में एक चाय के बगान में पहुंची. इस दौरान उन्होंने चाय बाग़ान से जुड़े मज़दूरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद चाय की पत्तियां तोड़ीं. जनसंपर्क अभियान के तहत ममता बनर्जी एक चाय की दुकान में भी पहुंचीं.

ममता बनर्जी ने चाय के बागान में पहुंचकर चाय की पत्तियां तोड़ीं ममता बनर्जी ने चाय के बागान में पहुंचकर चाय की पत्तियां तोड़ीं
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में हैं. 4 अप्रैल को जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूचबिहार में जनसभा करेंगे, तो वहीं ममता बनर्जी भी कूचबिहार में जनसभा करेंगी. इससे पहले जलपाईगुड़ी के चालसा इलाक़े में ममता बनर्जी ने आज जनसंपर्क अभियान के तहत चाय की पत्तियां तोड़ीं. साथ ही चाय भी बनाई. 

जनसंपर्क अभियान के दौरान ममता बनर्जी चालसा इलाक़े में एक चाय के बगान में पहुंची. इस दौरान उन्होंने चाय बाग़ान से जुड़े मज़दूरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद चाय की पत्तियां तोड़ीं. जनसंपर्क अभियान के तहत ममता बनर्जी एक चाय की दुकान में भी पहुंचीं, जहां उन्होंने खुद चाय बनाई और लोगों को ये चाय पिलाई.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी को चाय की पत्तियां चुनते और चाय बनाते देखा जा चुका है. पिछली बार उत्तर बंगाल की सभी 7 लोकसभा सीटों पर BJP को जीत मिली थी और तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. ऐसे में पिछले सप्ताह जैसे ही जलपाईगुड़ी में तूफ़ान से तबाही हुई, ममता बनर्जी तुरंत जलपाईगुड़ी पहुंच गई थीं. हालांकि तब उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया, लेकिन आज वह जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलीं. 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इससे इलाके में भारी तबाही हुई. तूफान और बारिश में कई लोगों के घर तबाह हो गए. साथ ही कई नागरिकों का काफी नुकसान हुआ है. भीषण तबाही के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement