Advertisement

'रामनवमी उनके लिए दंगा करने का दिन', ममता बनर्जी का BJP पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि अगर उनकी सरकार रही तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा और ऐसा होगा तो फिर वे (बीेजेपी) ही तय करेंगे कि आप क्या पहनोगे और कितना सोओगे. साथ ही ममता ने कहा कि वे यह भी तय कर देंगे कि 'आप सुबह चाय के साथ गौमूत्र पियो.'

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को नहीं हटाया गया तो भारत में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी तय करेगी कि आप क्या खाएंगे और कितना सोएंगे. सीएम ममता ने कहा कि वे लिखकर तय कर देंगे कि आप सुबह चाय के साथ गौमूत्र पियो. उन्होंने दावा किया कि फिर वे ये भी लिख देंगे कि आप किसी चीज के साथ गाय का गोबर खाओ.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "वे (बीजेपी) तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे और कितना सोएंगे. मैं उन सभी को बधाई देती हूं जो नवरात्रि मनाते हैं. यह सरकार रहेगी तो लोकतंत्र नहीं रहेगा.  चुनाव नहीं होगा. एक नेता एक भोजन, एक नेता एक सोच कायम रहेगी. स्वतंत्र रहना है तो बीजेपी को हटाना होगा."

यह भी पढ़ें: 'मछली खाने पर बंगाल के लोगों को हिंदू विरोधी कह रहे पीएम', मटन वाले बयान पर TMC नेता अभिषेक बनर्जी का निशाना

'पुलिस और सेना को भगवा रंग में रंग दिया है'

ममता ने एक बार फिर बीजेपी पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि 17 तारीख (रामनवमी) उनके लिए दंगा करने का दिन है. सीएम ने एक रैली में कहा, "उन्होंने कुछ स्थानों पर पुलिस और सेना को भगवा रंग में रंग दिया है. वह फिर से युद्ध करेंगे और एक और बात वे दंगा भी कर सकते हैं." ममता ने लोगों से अपील की कि वे दंगे में शामिल ना हों और साथ ही उत्तरी बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार को "गुंडों का सरदार" बताया.

Advertisement

'17 तारीख उनका दंगा करना का दिन'

ममता बनर्जी ने कहा, "सीतलकूची में वह पिछली बार की तरह इस बार भी गोलियां चलाएंगे. मैं अल्पसंख्यक मित्रों को भी बताऊंगा कि क्या वे 17 तारीख को नारा दे रहे हैं. वह उनका दंगा करने का दिन है. मैं चाहती हूं कि उस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाए. अगर वे तुम्हें भी गाली देते हैं तो शांत रहो लेकिन उत्तेजित मत होइए. वो दंगा के बहाने एनआईए को मजबूर करना चाहते हैं.''

ईवीएम पर भी ममता ने जताई चिंता

ममता ने ईवीएम पर भी अपनी चिंता जाहिर की और कहा, "हम सभी को संदेह है कि वीवीपैट और ईवीएम मशीन की चिप किसने तैयार की है. चुनाव आयोग के पास इसका कोई जवाब क्यों नहीं है? हर कोई जानना चाहता है. जो भी वोट देगा वोट उन शैतानों को जाएगा."

यह भी पढ़ें: यूपी में विपक्षी हुए एक, बंगाल में CAA पर वार... ईद पर दिखा 'महामुकाबला'

कांग्रेस-सीपीएम भी ममता के निशाने पर

ममता ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बंगाल में कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंन कहा, "ममता यहां अकेले लड़ रही है. कांग्रेस और सीपीएम यहां बीजेपी के साथ भाई-भाई खेल रही है. कांग्रेस केरल में सीपीएम के साथ कुश्ती खेल रही है और यहां वे मस्ती कर रहे हैं. इसलिए याद रखें हम भारत की राजनीति तय करेंगे.''
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement