Advertisement

'वरुण अपना भविष्य खुद ही तय करेंगे', मेनका गांधी बोलीं- प्रचार करेंगे या नहीं अभी फैसला नहीं किया

मेनका गांधी ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि वरुण जो भी करेंगे, अच्छा ही करेंगे. लेकिन क्या करना है इसका फैसला वह ही करेंगे. अभी हम लोगों ने इस पर फैसला नहीं किया है कि वह प्रचार में आएंगे या नहीं.

Maneka Gandhi (File Photo) Maneka Gandhi (File Photo)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

पीलीभीत से टिकट कटने के बाद क्या अब वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे या फिर वह किसी और पार्टी से नामांकन दाखिल करेंगे. इन कयासों को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. इस बीच वरुण की मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने वरुण के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मेनका गांधी ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि वरुण जो भी करेंगे, अच्छा ही करेंगे. लेकिन क्या करना है इसका फैसला वह ही करेंगे. अभी हम लोगों ने इस पर फैसला नहीं किया है कि वह प्रचार में आएंगे या नहीं. मेनका ने आगे कहा,'सुल्तानपुर का इलेक्शन हमेशा काम पर हुआ है. मुझे अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. इस लक्ष्य को वो बहुत सफाई से निकाल लेंगे.

Advertisement

'अपने काम पर फोकस करती हूं'

सुल्तानपुर से दोबारा टिकट मिलने पर मेनका गांधी ने कहा कि वह खुश हैं कि वह वापस आई हैं. उन्होंने कहा,'मेहनत पर आई हूं और जैसे काम करती हूं वैसे ही करती रहूंगी. गांधी परिवार के चुनाव लड़ने पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं मैं सिर्फ अपने पर फोकस करती हूं और अपना काम करती हूं.'

इस बार 400 पार बिल्कुल मुमकिन

राहुल-प्रियंका की चुनावी चर्चा पर उन्होंने कहा,'हम लोगों को सुल्तानपुर में चाय पर चर्चा की आदत है. चाय पर बैठकर सरकारों को बनाते और गिराते हैं, ये वही हैं, मैं वह नहीं करती हूं. सुल्तानपुर को जितना मिलना था उससे ज्यादा मिला है. मैं दिल्ली की सरकार और यूपी सरकार का धन्यवाद देती हूं. मुझे मंत्री बनने की जरूरत नहीं पड़ी, इसीलिए मुझ पर दोबारा भरोसा किया गया. पिछले 5 साल में जो ताकत आई है, सुल्तानपुर के लिए वह आती रहेगी. इस बार 400 पार बिलकुल मुमकिन है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement