Advertisement

मणिपुर में मतदान केंद्रों पर गोलीबारी और आगजनी के बीच बंपर वोटिंग, 68% से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मणिपुर के कुछ हिस्से में हिंसा हुई है. इस दौरान ईवीएम में आग लगा दी गई और गोलीबारी की कम से कम दो घटनाएं भी हुई. राज्य कमोबेश पिछले एक साल से हिंसा की चपेट में है. यहां दो सीटें हैं और एक सीट पर आज चुनाव हुआ है. दूसरी सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

मतदान के दौरान मणिपुर में छिटपुट हिंसा मतदान के दौरान मणिपुर में छिटपुट हिंसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

मणिपुर में लोकसभा चुनाव के बीच छिटपुट हिंसा की खबर सामने आई है लेकिन बावजूद इसके यहां 68.6 फीसदी वोटिंग हुई. इनर मणिपुर में 72.3 फीसदी और आउटर मणिपुर में 61.9 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि, हिंसा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया है. मणिपुर की एक लोकसभा सीट पर आज पहले चरण में मतदान हुआ है. 

उत्तर पूर्वी राज्य कमोबेश एक साल से हिंसा की चपेट में है और कथित रूप से हालात पूरी तौर से अब भी नहीं सुधर सका है. लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान इम्फाल पूर्व के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की घटना भी हुई. इस दौरान कुछ झड़प की खबर भी सामने आई, जिसमें एक नागरिक घायल होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाद में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई और ईवीएम में आग लगा दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर से जुड़ी याचिका खारिज की, लोकसभा चुनाव को लेकर थी खास मांग

 गोलीबारी की दो घटनाएं हुई

रिपोर्ट के मुताबिक, घायल शख्स की पहचान 65 वर्षीय खोइसनाम सयामाइमा के रूप में हुई है. फिलहाल उनका राज मेडिसिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मणिपुर घाटी में मतदान केंद्रों के करीब गोलीबारी की कम से कम दो घटनाएं हुई हैं. सुबह बिष्णुपुर जिले के थमनापोकपी में भी गोलीबारी की घटना हुई थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

मतदाताओं को डराया-धमकाया गया!

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार झा ने पुष्टि की कि इंफाल पूर्व के थोंगजू में मतदान केंद्र पर ईवीए को नुकसान हुआ है. इंफाल पश्चिम के उरीपोक में कम से कम एक और मतदान केंद्र पर भी तोड़फोड़ की गई. राज्य के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने यह भी बताया कि इंफाल पश्चिम में मतदान केंद्र पर मतदाताओं को डराया-धमकाया भी गया है. लोगों ने यहां बूथ पर कब्जा करने की भी कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'चुनाव स्थगित हों या हमारे लिए वोटिंग का इंतजाम किया जाए', मणिपुर से विस्थापित लोगों की मांग

दूसरे चरण में एक सीट पर वोटिंग

मणिपुर में लोकसभा की दो सीटें हैं और इनमें एक सीट पर आज पहले चरण में मतदान हुआ है. आज इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर के कुछ हिस्से में वोटिंग हुई है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसा हो गई. वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है और तब आउटर मणिपुर के कुछ हिस्से में वोटिंग होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement