Advertisement

Mood of the Nation Live Updates: MOTN: बंगाल में सबसे बड़ा सरप्राइज, TMC-BJP की सीटों में सिर्फ 3 का अंतर, झारखंड में BJP+ को 12

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 फरवरी 2024, 6:02 PM IST

Mood of the Nation Live Updates: देश में कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसके मुताबिक, यूपी में बीजेपी गठबंधन को 80 में से 72 सीटें मिल रही हैं, जबकि उत्तराखंड की सभी पांचों सीट, हिमाचल की सभी चारों सीट, हरियाणा की 10 में से 8, पंजाब में दो, एमपी में 29 में से 27, जबकि छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Mood of the Nation Live Updates: देश में कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इस सर्वे में सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के करीब 35-38 हजार लोगों से बातचीत की गई. सर्वे के आधार पर हम बता रहे हैं कि अगर अभी चुनाव हो जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 80 में से 72 सीटें मिल रही हैं, जबकि उत्तराखंड की सभी पांचों सीट, हिमाचल की सभी चारों सीट, हरियाणा की 10 में से 8, पंजाब में दो, एमपी में 29 में से 27, जबकि छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं अगर साउथ की बात करें तो यहां कर्नाटक में बीजेपी ने फिर अपना दम दिखाया है. सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 24 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं तेलंगाना में तीन सीटें मिल रही हैं. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. 

आंध्र प्रदेश में जहां टीडीपी की दमदार वापसी दिखाई दे रही है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को 17 में से 10 और केरल में कांग्रेस को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा गुजरात में बीजेपी तीसरी बार क्लीन स्वीप करने वाली है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 22 सीटें मिलती दिख रही है.

6:02 PM (एक वर्ष पहले)

देश का चुनावी मिजाज क्या है?

Posted by :- Rishi Kant

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर भारत में जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं दक्षिण भारत में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी की सीटों में कमी आई है. पढ़िए देश का चुनावी मिजाज क्या है? 

हिंदी बेल्ट भगवामय, साउथ में INDIA ब्लॉक का दम... किस पार्टी को कितनी सीटें? जानिए देश का चुनावी मिजाज

5:45 PM (एक वर्ष पहले)

असम में क्या है सीटों का खेल?

Posted by :- Rishi Kant

वहीं असम में अगर सीटों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को इस बार फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है. असम में बीजेपी+ तीन सीटें बढ़कर 12 पर पहुंच गई है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को एक सीट का नुकसान हो रहा है, जिसके बाद सीटों की संख्या दो पर आ गई है. इसके अलावा AIUDF को भी अपनी एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है.

5:41 PM (एक वर्ष पहले)

असम में BJP+ को 46 फीसदी वोट: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो असम में बीजेपी गठबंधन को 46 फीसदी वोट मिलते दिखाई रहे हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 31.3 फीसदी, AIUDF को 12.8 और अन्य के खाते में 9.9 फीसदी वोट जा रहे हैं.
 

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

झारखंड में बीजेपी+ को 12 सीटें: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड में एनडीए गठबंधन को 14 लोकसभा सीटों में से 12 मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को झारखंड में एक भी सीट नहीं मिल रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा को दो सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 55.7 फीसदी, कांग्रेस को 29.9 फीसदी और अन्य के खाते में 14.4 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

Advertisement
5:30 PM (एक वर्ष पहले)

झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें?

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, राज्य में बीजेपी को 11 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा को सिर्फ दो ही सीटें मिल रही हैं. वहीं अन्य के खातों में सिर्फ एक सीट जा रही है. इसके अलावा झारखंड में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है.

5:25 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में बीजेपी गठबंधन को 19 सीटें: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

सर्वे के मुताबिक, बंगाल में जहां टीएमसी को 22 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं, वहीं बीजेपी गठबंधन को 19 सीटें मिल रही है. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन सिर्फ एक सीट पर सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 43.5 फीसदी वोट प्रतिशत मिल रहा है, जबकि बीजेपी गठबंधन को करीब 40 फीसदी वोट शेयर है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9.2 फीसदी वोट मिलते हुए दिख रहे हैं. 

 

5:23 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में TMC-BJP में सिर्फ तीन सीटों का अंतर

Posted by :- Rishi Kant

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में सबसे बड़ा सरप्राइज पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. यहां बीजेपी का वोट शेयर करीब-करीब टीएमसी के बराबर पहुंच चुका है. वहीं सीटों में भी सिर्फ तीन का ही अंतर बचा है.

5:15 PM (एक वर्ष पहले)

जिन राज्यों में बीजेपी ने बदले सीएम, उनका कैसा है हाल?

Posted by :- Rishi Kant

लोकसभा चुनाव को लेकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे का रिजल्ट सामने आ गया है. हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में जीत हासिल की थी और उसके बाद उन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरों को बदल दिया गया. पढ़िए उन राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा. 

 

MOTN: जिन तीन राज्यों में बीजेपी ने दिए थे सरप्राइज CM, उन राज्यों में प्रदर्शन कैसा?

5:12 PM (एक वर्ष पहले)

2019 में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट?

Posted by :- Rishi Kant

2019 के लोकसभा चुनावों में जहां, बीजेपी+ को 32 फीसदी वोट मिले थे, वहीं 22.26 प्रतिशत वोट नीतीश कुमार की जेडीयू की झोली में आए थे. यानी NDA को नीतीश और बीजेपी मिलाकर 54 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा आरजेडी को 15.68 फीसदी और कांग्रेस को 7.85 फीसदी वोट मिला था.

MOTN: नीतीश के पाला बदल के बाद भी आरजेडी को बंपर फायदा, जानिए बिहार की 40 लोकसभा सीटों में बीजेपी को कितनी?

 

 

Advertisement
5:11 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले चुनाव में NDA के पास थीं 39 सीटें

Posted by :- Rishi Kant

पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. वहीं आरजेडी का खाता नहीं खुला था. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 16 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एनडीए में शामिल एलजेपी को छह सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस ने किशनगंज की सीट पर जीत हासिल की थी.

5:09 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार में क्या बता रहा सर्वे?

Posted by :- Rishi Kant

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' में बिहार में बीजेपी गठबंधन को 40 में से 32 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो 2019 में जहां एनडीए का वोट शेयर 53 फीसदी था, वहीं 2024 में वोट शेयर गिरकर 52 फीसदी पर आ सकता है. जबकि आरजेडी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत सात प्रतिशत तक बढ़ता दिख रहा है. बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ आ गए हैं. जिसके बाद भी राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 32 सीटें ही मिल रही हैं.    
 

4:48 PM (एक वर्ष पहले)

गोवा में BJP-कांग्रेस की 50-50: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं, जहां पिछले चुनावों में एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को मिली थी. गोवा की जनता एक बार फिर यही परिणाम दोहराना चाहती है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 37.1 फीसदी वोट, कांग्रेस को 47 फीसदी और आम आदमी पार्टी को आठ प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.  


 

4:36 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में बीजेपी का फिर क्लीन स्वीप: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' में गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से क्लीन स्वीप करते हुए दिखाई दे रही है. जहां पिछली बीते दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं इस बार फिर राज्य में बीजेपी पर जनता का विश्वास बना हुआ है. गुजरात में बीजेपी का वोट शेयर 62.1 फीसदी है, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 26.4 फीसदी है. बचे हुए छोटे दल 12 फीसदी में बने हुए हैं. 

 


 

4:19 PM (एक वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- हम 35 सीटें जीतने जा रहे

Posted by :- Rishi Kant

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने इस सर्वे पर कहा कि महाविकास अघाड़ी मिलकर 48 में से 35 सीटें जीतने जा रहे हैं. हम प्रकाश अंबेडकर के साथ चुनाव लड़ेंगे. हम सब मिलकर 30-35 के आगे जाना है. 

किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
Advertisement
4:15 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में पिछले चुनाव का आंकड़ा

Posted by :- Rishi Kant

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. जिनमें से 2019 के चुनावों में 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं. जिनमें से 22 सीटें बीजेपी ने जीती थीं, जबकि 19 सीटों पर शिवसेना ने जीत हासिल की थी. उस समय शिवसेना में टूट नहीं पड़ी थी और एक ही पार्टी थी. इसके अलावा कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. जिनमें से छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इनमें से एनसीपी को चार सीटों मिली, जबकि कांग्रेस को एक ही सीट मिली थी. वहीं औरंगाबाद में ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.


 

4:12 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में BJP-शिंदे-अजित पवार पर MVA भारी

Posted by :- Rishi Kant

महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हो जाएं तो महाविकास अघाड़ी बीजेपी, शिंदे और अजित पवार गुट पर भारी पड़ते हुए दिख रही है. मूड ऑफ द नेशन पर विपक्षी गठबंधन को 48 में 26 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. जहां बीजेपी गठबंधन को 40.5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 22, कांग्रेस को 12 और शिवसेना (उद्धव)-एनसीपी (शरद पवार)  को 14 सीटें मिल रही हैं. 

MOTN: कांग्रेस-शरद पवार-उद्धव की तिकड़ी शिंदे-बीजेपी अजीत पर भारी, 48 में से 26 सीटें जीतती दिख रही MVA

महाराष्ट्र में MVA आगे
3:18 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली की सातों सीटें BJP के खाते में

Posted by :- akshay shrivastava

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में दिल्ली के अंदर एक बार बीजेपी फिर क्लीन स्वीप करती दिख रही है. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी जीत सकती है. वहीं, वोट शेयर की बात की जाए तो इसमें आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. बीजेपी को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को 22 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 18 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं.

पढ़ें - MoTN survey: पंजाब में कमजोर कांग्रेस का फायदा AAP को, लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिलचस्प आंकड़े

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

केरल में कांग्रेस को जबदस्त फायदा

Posted by :- Rishi Kant

केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस गठबंधन को 18 सीटें मिल सकती हैं. जबकि लेफ्ट गठबंधन दो सीटों पर सिमट सकता है. अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 16.5 फीसदी, कांग्रेस गठबंधन को 45.7 फीसदी, लेफ्ट गठंबधन को 32.3 फीसदी और अन्य के खाते में 5.5 फीसदी वोट जा सकते हैं. 

केरल में कांग्रेस को कितनी सीटें?
2:46 PM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु में पिछले चुनाव का आंकड़ा

Posted by :- Rishi Kant

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सीएम स्टालिन की पार्टी डीएमके को 24, कांग्रेस को आठ, AIADMK को एक, लेफ्ट को चार और अन्य के खाते में दो सीटें गई थीं. जबकि बीजेपी को तमिलनाडु में अपना खाता नहीं खोल पाई थी. 
 

Advertisement
2:45 PM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस का क्लीन स्वीप: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

तमिलनाडु में अगर आज चुनाव होते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए दिख रहा है. यहां डीएमके को 31 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में आठ सीटें जा रही हैं. बता दें कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं AIADMK, लेफ्ट, बीजेपी समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के खाते खुलते नहीं दिख रहे हैं.

तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस का क्लीन स्वीप
2:27 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में पिछले चुनाव का आंकड़ा?

Posted by :- Rishi Kant

तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी को 4 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को तीन, बीआरएस को 9 और AIMIM को एक सीट मिली थी. 


 

2:27 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में बीजेपी को तीन सीटें: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

तेलंगाना में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 21.1 फीसदी, कांग्रेस 41.2 फीसदी, बीआरएस, 29.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अगर सीट की बात करें तो बीजेपी को तीन सीट मिल रही है. कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं. बीआरएस को तीन और AIMIM को एक सीट मिल सकती है.
 

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में TDP को मिल सकती हैं 17 सीटें: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

आंध्र प्रदेश में अगर अभी वोटिंग हो जाए तो लोकसभा की 25 में से 17 सीटें चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को मिल सकती हैं, जबकि जगन मोहन की पार्टी को आठ सीटें मिल सकती हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी को खाली हाथ बैठना पड़ा है. 

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में पिछले चुनाव का आंकड़ा

Posted by :- Rishi Kant

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा की सीटें हैं. इनमें से सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को 22 सीटें मिली थीं. जबकि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को तीन सीटें मिली थीं. इस राज्य में बीजेपी और कांग्रेस को खाली हाथ बैठना पड़ा था. 


 

Advertisement
2:21 PM (एक वर्ष पहले)

YSRCP को कितने वोट मिलेंगे?

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे के मुताबिक, अगर देश में अभी चुनाव हो जाएं तो आंध्र प्रदेश में YSRCP को 41.1 फीसदी वोट मिल रहा है. जबकि TDP को 45 फीसदी, कांग्रेस 2.7 फीसदी और बीजेपी को 2.1 फीसदी वोट मिल रहा है. 
 

2:15 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में पिछले चुनाव में क्या था आंकड़ा?

Posted by :- Rishi Kant

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं, पिछले चुनाव में इनमें से बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली थी और एक सीट जेडीएस का खाते में गई थी. वहीं एक सीट किसी अन्य दल के पास गई थी.
 

2:14 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में बीजेपी को मिल सकती हैं 24 सीटें

Posted by :- Rishi Kant

साउथ के दुर्ग से आए आंकड़े के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हो जाएं तो कर्नाटक में बीजेपी गठबंधन को 24 सीट मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस गठबंधन को चार सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. इस बार राज्य में बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है. 

 

2:11 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में बीजेपी को 52 फीसदी वोट शेयर

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में इस बार बीजेपी का वोट शेयर बढ़ता हुआ दिख रहा है. कर्नाटक में बीजेपी प्लस को 52 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, जबकि कांग्रेस को 42.3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.वहीं अन्य के खाते में 4.8 फीसदी वोट शेयर जा रहा है.

 

1:46 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बीेजपी को कितने फीसदी वोट?

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर 58.6 शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस के खाते में करीब 35 फीसदी वोट जा रहा है. 


 

Advertisement
1:44 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप

Posted by :- Rishi Kant

इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करते हुए दिख रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 में से 25 सीटों पर परचम लहरा रही है. पिछले चुनावों में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में वो किसानों के मुद्दों पर एनडीए को छोड़ दिया था.

1:42 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर?

Posted by :- Rishi Kant

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस के खाते में 38.2 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं. वहीं अन्य के खाते में 7-8 फीसदी वोट जा रहे हैं.

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले चुनाव में क्या था आंकड़ा?

Posted by :- Rishi Kant

छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटें जीतीं थीं. जबकि कांग्रेस के खातों में दो सीटें आई थीं. हालांकि सर्वे के मुताबिक, अब कांग्रेस को एक सीट का नुकसान होता हुआ दिख रहा है.

1:37 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बंपर फायदा

Posted by :- Rishi Kant

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन'  में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बंपर फायदा होता दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी को 10 सीट मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है. 

1:32 PM (एक वर्ष पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे पर कहा?

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूड ऑफ द नेशन के सर्वे पर कहा कि बीजेपी एमपी में 29 की 29 सीटें जीतेगी. पीएम मोदी देश के दिल मध्य प्रदेश की जनता के दिल में बसे हैं. जनता उन्हें प्राण से ज्यादा प्यार करती है. आज देश को जिन ऊंचाईयों पर लेकर गए हैं मोदी जी, पूरे देश के साथ एमपी भी गर्व से भरा हुआ है. उनकी योजनाएं गरीब कल्याण की योजनाएं हैं. जनता मानती है कि मोदी की गारंटी की वजह से उनकी जिंदगी बदली है.

Advertisement
1:29 PM (एक वर्ष पहले)

मूड ऑफ द नेशन पर क्या बोले विश्वास सारंग

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने सर्वे पर कहा कि हम मध्य प्रदेश की पूरी की पूरी 29 सीटें जीत रहे हैं. हमें खड़गेजी ने भी देश की संसद में आशीर्वाद दिया था. उन्होंने कहा कि देश के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में देश है.

1:26 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 29 में से 27 सीट मिलने पर कहा कि हम 29 की 29 सीटें जीत रहे हैं. बीजेपी ने जो मैदानी ताकत पाई है, उस हिसाब से मध्य प्रदेश अपना 100 फीसदी रिजल्ट देगा. जनता हमारे साथ है. जनता का भरोसा दिखाई दे रहा है. जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसको देखते हुए हम कह सकते हैं हम क्लीन स्वीप कर रहे हैं.

 


 

1:12 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में बीजेपी को 27 सीटें: सर्वे

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 27 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. हालांकि सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को एक सीट का फायदा हो सकता है, जिसमें पार्टी को सिर्फ एक ही सीट मिली थी.

पढ़ें- MOTN: MP में भी बीजेपी बम-बम, कांग्रेस को 38% वोट, लेकिन सीटें सिर्फ 2

 

MP में किस पार्टी को कितनी सीटें?
1:08 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को 38.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में पिछले चुनाव का आंकड़ा क्या था?

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. पिछले चुनाव में 29 में से बीजेपी को 28 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा था. छिंदवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत दर्ज की थी.
 

Advertisement
12:42 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में बीएसपी का वोट सपा को: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

यूपी में बहुजन समाज पार्टी का वोटर खिसककर सपा की ओर शिफ्ट हो गया है... पढ़िए कैसे यूपी में बदल गया आंकड़ा--- MOTN: बसपा के 10% वोट खिसक कर सपा को गए, बीजेपी को 8 सीटों का बोनस... यूपी में यूं बदल गया चुनावी आंकड़ा

12:40 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल में बीजेपी का क्लीन स्वीप: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, उसके बावजूद हिमाचल में पार्टी को कोई भी सीट मिलते नहीं दिख रही है. अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. जबकि 11 फीसदी वोट अन्य को मिल रहे हैं. 

MOTN Survey: सुक्खू की सरकार का भी नहीं चला जादू, हिमाचल की चारों सीटें BJP के खाते में जाती दिख रहीं

हिमाचल प्रदेश के आंकड़े

 

12:27 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा में बीजेपी की दो सीटें कम हो रहीं : MOTN

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी प्लस को 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक सीट जेजेपी को मिल रही है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो रहा है. कांग्रेस को पिछले चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी.

हरियाणा के आंकड़े
12:21 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले चुनाव में क्या था आंकड़ा?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब में पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी. उसके अलावा कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं, जो कि इस बार घटकर 5 पर पहुंच रही हैं. जबकि अकाली दल को दो सीटें मिली थीं, जोकि एक पर पहुंच रही है. वहीं बीजेपी अपनी दोनों सीट बचाती हुई दिख रही है.

 

MOTN: पंजाब में AAP का 'पंजा', BJP को 2 सीटें, जानिए कांग्रेस को कितनी सीटों का नुकसान?

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

AAP-कांग्रेस को 5-5 सीटें, BJP को 2 सीटें: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन में कांग्रेस को 5 सीटें, आम आदमी पार्टी को 5 और बीजेपी को दो सीट मिलती हुई दिख रही है. जबकि अकाली दल सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है. 
 

Advertisement
12:11 PM (एक वर्ष पहले)

पंजाब में AAP को मिलेंगी 5 सीटें: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है. यहां अगर आज चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी पहुंच गया है. पिछले चुनाव में जहां AAP को एक सीट मिली थी, वो बढ़कर पांच सीट पर पहुंच गई है. वहीं कांग्रेस को 37.6 फीसदी, बीजेपी 16.9 फीसदी, अकाली दल को 14.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.9 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है.  

पंजाब में AAP-कांग्रेस को 5-5 सीटें, जानिए बीजेपी और अकाली दल का कैसा रहेगा प्रदर्शन

पंजाब में किस पार्टी को कितनी सीटें?
12:07 PM (एक वर्ष पहले)

पंजाब में नशा प्रमुख मुद्दा: जनता

Posted by :- Rishi Kant

अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में क्या होगा. इसको लेकर आजतक की टीम जनता के बीच पहुंची. जहां जनता ने पंजाब के प्रमुख मुद्दों के बारे में बताया कि उनके नशा, भ्रष्टाचार और रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं.
 

 

11:52 AM (एक वर्ष पहले)

सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए, सभी में बीजेपी जीती है. पीएम मोदी का उत्तराखंड से संबंध भी है. उत्तराखंड की जनता का भी पीएम मोदी के साथ मजबूत गठबंधन है. हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद हम यूसीसी बिल लेकर आएंगे. उत्तराखंड में नए युग की शुरुआत हो गई है. 

11:47 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशन में सामने आया है कि उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुए दिखाई दे रही है. यहां लोकसभा की पांच सीटें हैं, जिन पर बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा बीजेपी का वोट शेयर 58.6 फीसदी मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिख रही है. उसका वोट शेयर करीब 32 फीसदी दिखाई दे रहा है. 

MOTN Survey: धामी का काम और मोदी का चेहरा...उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, सभी पांच सीटों पर बंपर जीत

वोट
11:38 AM (एक वर्ष पहले)

2019 में किस पार्टी को कितने वोट मिले थे?

Posted by :- Rishi Kant

यूपी में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.97 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 6.36 फीसदी वोट प्रतिशत था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 18.11 फीसदी वोट शेयर था. 2019 के चुनावों में बीजेपी की 8 सीटें कम हुई थीं, लेकिन वोट फीसदी बढ़ा था.
 

Advertisement
11:28 AM (एक वर्ष पहले)

हम सभी 80 सीटें जीतेंगे: केशव मौर्य

Posted by :- Rishi Kant

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी का अंदरूनी सर्वे बता रहा है कि हम रायबरेली समेत सभी 80 सीटों पर जीतने जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि जब राजस्थान, गुजरात, एमपी समेत कई राज्य की सभी सीटें बीजेपी जीत सकती है तो यूपी में 80 में से 80 क्यों नहीं? इस बार बीजेपी 370 को आंकड़ा पार करेगी, जबकि एनडीए 400 पार जाएगा.


 

11:25 AM (एक वर्ष पहले)

सर्वे में समाजवादी पार्टी का कितना वोट प्रतिशत?

Posted by :- Rishi Kant

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत अगले लोकसभा चुनाव में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार सपा को 30 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि कांग्रेस को 5.5 फीसदी और बीजेपी गठबंधन को 52.1 फीसदी मिलता दिख रहा है. 

MOTN: यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत पार, जानिए सपा-कांग्रेस और बसपा का कैसा रहेगा चुनाव में प्रदर्शन

 

यूपी में वोट शेयर
11:22 AM (एक वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सर्वे पर क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे पर कहा कि इस बार 80 से कम न ज्यादा, सभी सीटें एनडीए जीतेगा. मुझे विश्वास है हमने 2014 और 2019 के रिकॉर्ड जो बनाए थे, वो ध्वस्त होंगे. विपक्षी दलों के नेताओं की जमानत भी जब्त होगी.  

Uttar Pradesh MoTN survey : आश्‍चर्य, राम मंदिर लहर के बावजूद यूपी में BJP की 70 ही सीटें!

11:18 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा: MOTN

Posted by :- Rishi Kant

मूड ऑफ द नेशल का पहला आंकड़ा सामने आया है, जिसमें यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 49 फीसदी से बढ़कर 52 के पार पहुंच गया है, जिसमें बीजेपी को 70 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट और समाजवादी पार्टी को सात सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी इस बार फिर जीरो पर पहुंचती दिखाई दे रही है. जबकि अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल, जोकि एनडीए में शामिल है, उसे भी दो सीटें मिल रही हैं. 

यूपी में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा
11:14 AM (एक वर्ष पहले)

मूड ऑफ द नेशन में 35-38 हजार लोगों से बात

Posted by :- Rishi Kant

आजतक ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में 35-38 हजार लोगों से बात की है. इस सैंपल का साइज एक लाख 49 हजार 92 है. इसके अलावा सर्वे का समय है 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच का है, जोकि 543 सीटों पर किया गया है. 
 

Advertisement
11:13 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस की सिर्फ 3 राज्यों में सरकार

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी की सिर्फ 3 राज्यों में ही सरकार है. ये राज्य है- कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना. इसके अलावा कांग्रेस दो राज्यों में गठबंधन सरकार का हिस्सा है. ये राज्य हैं- झारखंड और तमिलनाडु. कुल 8 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस से इतर अन्य पार्टियों की सरकार हैं. ये राज्य हैं पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, मिजोरम और पुदुचेरी (केंद्र शासित). 

11:12 AM (एक वर्ष पहले)

किस राज्य में किसकी सरकार?

Posted by :- Rishi Kant

अब अगर बात करें कि किस राज्य में किसकी सरकार है तो देश के 28 राज्यों और विधानसभा वाले 2 केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 17 ऐसे राज्य हैं जहां या तो बीजेपी या फिर उसके गठबंधन एनडीए की सरकार है. इनमें से बीजेपी की 11 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा शामिल हैं. वहीं देश के 6 राज्यों में बीजेपी गठबंधन वाले एनडीए की सरकार है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, हरियाणा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड और बिहार शामिल हैं.