Advertisement

Mood Of The Nation: मोदी के गुजरात में BJP की 'क्लीन स्वीप' की हैट्रिक, 62 फीसदी वोट के साथ सभी 26 सीटें जीतने का अनुमान

Mood Of The Nation Survey 2024: इंडिया टुडे-सी वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात की जनता का मिजाज जाना. इसमें बीजेपी लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. जबकि विपक्षी कांग्रेस को 26.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

गुजरात में BJP लोकसभा की सभी 26 सीटें जीत सकती है गुजरात में BJP लोकसभा की सभी 26 सीटें जीत सकती है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Mood Of The Nation Survey 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश के वोटर्स का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने सी वोटर ने मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. MOTN सर्वे के मुताबिक बीजेपी गुजरात में लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर सकती है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती हैं. इसके साथ ही बीजेपी को 62.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इससे पहले के दो चुनाव यानी 2014 और 2019 की बात करें तो बीजेपी ने सूबे की सभी 26 सीटें जीत ली थीं.

Advertisement

अगर गुजरात में विपक्षी कांग्रेस की बात करें तो आगामी लोकसभा चुनाव में उसे 26.4 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं.  जबकि अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते हुए दिख रहे हैं. गुजरात में 2014 के चुनाव में 62.91 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 64.46 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन दोनों चुनावों में बीजेपी ने अप्रत्याशित नतीजे हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: MOTN: जिन तीन राज्यों में बीजेपी ने दिए थे सरप्राइज CM, उन राज्यों में प्रदर्शन कैसा?

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे गुजरात में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती दिख रही हैं. गुजरात ऐसा पहला राज्य है जहां सभी लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के कार्यालय शुरू हो चुके हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने 182 सीटों वाले राज्य में बीजेपी को 156 सीटें दी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MOTN: अगर आज चुनाव हुए दक्षिण के राज्यों में कौन मारेगा बाजी, जानें देश का चुनावी मूड

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी में जीते कांग्रेस के 17 विधायकों में से कुछ विधायकों ने पिछले एक महीने में इस्तीफा देकर कांग्रेस की लोकसभा की तैयारी को झटका दिया है. वहीं, कांग्रेस दावा कर रही है कि वह इस बार बीजेपी को कड़ी चुनौती देगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement